Monday 21 April 2014

रणवीर सिंह और डूरेक्स की 'रास-लीला'

रणवीर सिंह और डूरेक्स ! वह क्या जुगलबंदी है! लग  रहा है न कुछ रुचिकर !
जी हाँ, वैसे तो बॉलीवुड और सेक्स का साथ अब नया नहीं रहा. नया है हिंदी फिल्मों के कैसानोवा हीरो रणवीर सिंह का अंतरराष्ट्रीय कंडोम डुरेक्स से जुड़ना।  पिछले दिनों डुरेक्स ने ऐलान किया कि रणवीर सिंह उनके नए ब्रांड एम्बेसडर बनने जा रहे है।  डुरेक्स अपने उत्पाद और अपने ब्रांड एम्बेसडर के प्रति काफी गंभीर नज़र आता है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे 'अ सेक्सी नई मूव कमिंग सून' की छेड़ने वाली पंक्ति दी है।  यानि रणवीर सिंह जैसे युवा क्यों नहीं आजमाना चाहेंगे इसे !
सवाल है कि इसमे नया क्या है?
दीपिका पादुकोण के बजाय रणवीर सिंह के साथ डुरेक्स की जोड़ी क्या नया और उत्सुकतापूर्ण चलन नहीं!  बेशक यह बड़ी खबर है…पर सेक्सी न्यू मूव का वादा, ज़्यादा बड़ी खबर है।
इंतज़ार कीजिये २३ अप्रैल का ! इस तारीख  को डुरेक्स और रणवीर सिंह के न्यू सेक्सी मूव का खुलासा हो जायेगा।  लोगों को उम्मीद है कि यह नया गठजोड़ कुछ अत्यंत उत्तेजक होगा। ---और वास्तव में भी ऐसा ही होने जा रहा है- अ सेक्सी न्यू मूव!
इस सन्दर्भ में दिलचस्प खबर यह है कि रणवीर सिंह ने डुरेक्स के विज्ञापन के लिए रैप भी किया है।  रणवीर सिंह का रैप सांग अंतर्राष्ट्रीय कंडोम ब्रांड के प्रति भारत में उत्सुकता पैदा करने वाला है।  क्योंकि, 'गोलियों की रासलीला- राम-लीला' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों के बाद रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े स्टार बन कर उभरे हैं।
क्या सोचते हैं आप! डुरेक्स न्यू मूव !! रणवीर सिंह और डुरेक्स की 'रास-लीला' !!!



Saturday 19 April 2014

सिंघम २ या सिंघम रिटर्न्स में करीना कपूर

सिंघम रिटर्न्स  के सेट पर अजय देवगन और करीना कपूर।  सिंघम रिटर्न्स २०११  की  रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय  देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज अभिनीत सुपर हिट फिल्म सिंघम का सीक्वल है।  इस सीक्वल में काजल अग्रवाल की जगह करीना कपूर ने ले ली है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में महिम दरगाह में हो  रही है।






Embedded image permalink 









Embedded image permalink

Friday 18 April 2014

भूतनाथ ने मनाया सफलता का जश्न

Displaying Full Team of Bhoothnath Returns.JPGDisplaying amitabh bachchan  (5).JPGDisplaying amitabh bachchan (9).JPGDisplaying Amitabh Bachchan with Parth Bhalerao.JPGDisplaying Amitabh Bachchan, Parth, Boman Irani and usha jadhav.JPGDisplaying Bhushan Kumar, Parth and Amitabh Bachchan.JPGDisplaying Boman Irani.JPGDisplaying Kapil, Renu and Abhay Chopra.JPGDisplaying Nitesh Tiwari.JPGDisplaying usha jadhav (2).JPG


इंडिया गेट पर हॉलीवुड का स्पाइडर-मैन बॉलीवुड के इलेक्ट्रो के साथ

द अमेजिंग स्पाइडर-मैन२  में बॉलीवुड अभिनेता और २०१३ की सुपरहिट फिल्म कृष ३ में काल की भूमिका करने वाले विवेक ओबेरॉय फिल्म के कॉन करैक्टर इलेक्ट्रो  को अपनी आवाज़ दे रहे हैं।  इस फिल्म के ज़बरदस्त प्रचार में सोनी  पिक्चर्स जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में विवेक ओबेरॉय दिल्ली के इंडिया गेट पर स्पाइडर-मैन के साथ निकले तो दिल्ली वालों के लिए रोचक दृश्य बन गया।  दिल्ली सहित देश के तमाम शहरों के स्टोर्स में स्पाइडर-मैन की पोशाक उपलब्ध है. द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ अगले महीने रिलीज़ होने जा रही  है।  
Displaying Vivek Oberoi and Spiderman at India Gate Delhi (2).JPGDisplaying Vivek Oberoi and Spiderman at India Gate Delhi (3).JPGDisplaying Vivek Oberoi and Spiderman at India Gate Delhi (4).JPGDisplaying Vivek Oberoi and Spiderman at India Gate Delhi (5).JPGDisplaying Vivek Oberoi and Spiderman at India Gate Delhi.JPG

पोलैंड मे हो रही है सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग

विदेशी लोकेशंस पर फ़िदा बॉलीवुड को पोलैंड की लोकेशन रास आने लगी हैं।  देशी सितारे कभी गीत गाने तो कभी किसी मिशन पर पोलैंड के  चक्कर काटने लगे हैं।  बॉलीवुड के लिए विदेशी लोकेशन पर  शूट करने के लिए विदेशी पृष्ठभूमि की वास्तविक ज़रुरत आड़े नहीं आती।  देशी हीरो  या हीरोइन विदेशी सपने पलक झपकाते ही देख लेते हैं। अब साजिद नाडियाडवाला, मधुर भंडारकर, सावन कुमार, आर बल्कि और अनिल शर्मा की बदौलत देशी हीरोइन पोलैंड के सपने देखने लगी है।  पिछले दिनों, एक पोलिश शिष्ट मंडल बॉलीवुड के लिए 'आई लाइक पोलैंड' प्रोजेक्ट लेकर मुंबई आया था।  इस शिष्ट मंडल में शामिल सदस्य अभिनेता सलमान खान से मिले। इन दिनों, सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग पोलैंड मे हो रही है। यह दल  पोलैंड का प्रचार करने वाली   पोलिश टूरिस्ट आर्गेनाईजेशन की फिल्म पोल्स्का और अल्वेर्निए लेकर आया था। पोलैंड के  परिदृश्यों और स्थलों का भारतीय फिल्मों में ख़ास महत्व है।  क्राकोव, द टाट्रा माउंटेन्स, द स्टोलोवे माउंटेन्स, द ओग्रोद्ज़ीमेक कैसल और क्लोडज़को का  तमिल फिल्म सगुनी में कार्थी  शिवकुमार और प्रणिता सुभाष के चरित्रों के स्वप्न दृश्यों में खूब हुआ था।  आमिर खान की फिल्म फ़ना की शूटिंग पोलैंड की  पर्वतों की राजधानी ज़कोप्ने में हुई थी। अज़ान, रदम और मुजाहिर जैसी फिल्मों की शूटिंग क्राकोव और मलोपोलस्का में हुई थी।  यह जो मोहब्बत है के कुछ दृश्य क्राकोव में शूट हुए थे। 


Wednesday 16 April 2014

भोजपुरी फ़िल्म "देसवा" टोरंटो में

देश के सभी बड़े राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में शामिल किये जाने के बाद, भोजपुरी फ़िल्म "देसवा", टोरंटो, कनाडा में होने वाले अंतर राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फ़िल्म समारोह, में शामिल कि गई है । विगत १५ मई से होने वाले इस समारोह में भारत, थाईलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया की कुछ गिनी चुनी फिल्मों का चयन किया गया है, देसवा उनमे से एक है ।  फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा अगले महीने टोरंटो के लिए रवाना होंगे । भोजपुरी सिनेमा के ५२ सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी भोजपुरी फ़िल्म को इस तरह से दुनिया भर में सम्मान मिल रहा है, ये एक गर्व का मौक़ा भोजपुरी भाषी और बिहार के सिनेमा  के लिए भी है ।
देसवा इससे पहले भारत के ४३वे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के भारतीय परिदृश्य सिनेमा वर्ग में शामिल होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म बनी, दिल्ली के हैबिटैट अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह, मोंटाज फ़िल्म समारोह, फिजी में हुए अंतर राष्ट्रीय फिजी फ़िल्म समारोह, सुवा में भी देसवा को शामिल किया गया ।  पिछले साल भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद ने भी देसवा का ख़ास स्क्रीनिंग किया । बर्लिन के बी एन ऐ मैगजीन ने अपने एक संस्करण में देसवा के बारे में दो पन्ने लिखे ।
देसवा को राष्ट्रीय पुरस्कारों में भेजने के लिए बिहार के ५ सिनेमाघरों में प्रतीकात्मक रीलीज दिया गया था । फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा का कहना है की देसवा और उसका हिंदी संस्करण दोनों फिल्में जल्द रीलीज हों इसके लिए वो मुम्बई में कई निवेशकों, निर्माताओं और स्टुडीओज से बात कर रहे हैं, उनका कहना है की उनके गृह राज्य में पारम्परिक निवेशक भोजपुरी कि साफ़ सुथरी फिल्मों में निवेश नहीं करना चाहते । देसवा में एक निवेशक बिहार से नहीं है ।  आज एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा व्यवसाय कम हो चला है और ऐसे में देसवा जैसे फिल्मों की जरुरत है जो की डूबते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊपर ला सकती है । 
 Displaying film Deswa.jpgDisplaying Deswa.jpg

क्या महाराणा प्रताप में गौहर खान मार दी जाएगी !

सोनी चैनल के ऐतिहासिक सीरियल भारत के  वीर पुत्र महाराणा प्रताप दिलचस्प घटनाओं से भरपूर हो चला है। मुग़ल शासक जलालुद्दीन मोहम्मद किसी न किसी प्रकार से प्रताप को अपने रास्ते से हटाना चाहता है।  इसमे उसकी सहायता एक गद्दार हिन्दू राजा राव सुरतन सिंह भी करता रहता है।  इस बार अकबर एक सुन्दर औरत गौहर खान को प्रताप को मारने के लिए भेजता है।  गौहर प्रताप को मारने की कई बार कोशिश करती है, मगर हर बार असफल हो जाती है। इससे नाराज़ अकबर राव सुरतान सिंह को गौहर खान को मार देने का आदेश देता है।  क्या गौहर खान इस बार भी प्रताप को मारने में असफल होगी और अकबर के आदेशानुसार मार दी जाएगी. या फिर खूबसूरत और चालाक गौहर कोई दूसरी चाल चलती है. सीरियल में गौहर खान की भूमिका रीमा वोहरा कर रही हैं।