Thursday 18 September 2014

दिसंबर में रिलीज़ होगी होब्बिट सीरीज की तीसरी फिल्म

जे आर आर टोल्किन के उपन्यास द होब्बिट पर आधारित होब्बिट सीरीज की तीसरी फिल्म द होब्बिट द बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज १२ दिसंबर २०१४ को रिलीज़ होने जा रही है . वार्नर ब्रोठेर्स पिक्चर्स की यह फिल्म २५० मिलियन डॉलर के बजट से बनायीं गयी है. इस फिल्म में इयान मैक्लीन, मार्टिन फ्रीमैन, रिचर्ड आर्मिटेज, ल्यूक एवंस, ली पेस, आदि मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन पीटर जैक्सन ने किया है. 

http://www.thehobbit.com/images/HOBBIT_tapestry_art_large.jpg


ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक रिलीज़










Wednesday 17 September 2014

जारी हुआ बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक "बैंग बैंग "

मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर  सिनेमा में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग  बैंग  का टाइटल ट्रैक जारी हुआ।  इस मौके पर फिल्म के नायक नायिका ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के के साथ मौजूद रहे।  बैंग बैंग  के टीज़र पोस्टर को मिले दर्शकों के अब तक के रिस्पांस से खुश ऋतिक रोशन ने कहा, "बैंग  बैंग  मेरी श्रेष्ठ फिल्मों में से एक है ". उन्होंने बताया कि  इस फिल्म के लिए हमने बहुत मेहनत की है।  मैंने अपना श्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश की है' "इसमे मेरे बिलकुल डिफरेंट एक्शन सींस हैं." जब  ऋतिक से पूछा गया कि  २ अक्टूबर को हैदर भी रिलीज़ हो रही है तथा क्या इससे किसी एक  फिल्म को नुकसान नहीं होगा तो उन्होंने कहा, "दो  अक्टूबर के दिन दो फ़िल्में असाधारण प्रदर्शन करेंगी" इस मौके पर कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। वह काफी खुश नज़र आ रही थीं और कभी अकेले और कभी ऋतिक के साथ फोटोग्राफरों को  मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही थीं।  जब उनसे बैंग  बैंग ट्रैक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने  मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "ऋतिक'स पार्ट इन द  बैंग बैंग  टाइटल ट्रैक इज़  सेंसुओस।" 




Embedded image permalink

सोनी पर पंद्रह दिनों तक होगा प्रताप का विवाह

सोनी टेलीविज़न के शो भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में  युवा प्रताप का विवाह होने जा रहा है।  मेवाड़ के कुंवर प्रताप का यह विवाह समारोह शानदार होगा।  विवाह की औपचारिकताएं १५ दिनों तक चलेंगी. इस लिहाज़ से कुंवर प्रताप की शादी टेलीविज़न के  की महा वेडिंग बनने जा रही है।  सेट की राजपुताना परंपरा की सजावट की गयी है।  कुंवर प्रताप और उनकी भावी पत्नी अजदबे के लिए खूबसूरत लिबास सिलवाये गए हैं।  सजे धजे ढेरों बाराती आगामी कड़ियों की रौनक बढाएँगे. अपनी टीवी की इस शाही शादी के बारे में बताते हुए  स्क्रीन पर प्रताप की भूमिका करने वाले एक्टर फैसल खान कहते हैं, "मेरी उम्र के लडके की  शादी का सवाल ही नहीं उठता।  पर मैं रील लाइफ की शादी का मज़ा लूट रहा हूँ. मेरे और अजदबे की पोशाकें बड़ी शानदार हैं.  दर्शकों  को भी टीवी पर इस महा विवाह को देखने में आनंद आएगा। "


Tuesday 16 September 2014

बिपाशा बासु के सुपरमॉडल से सुपर एक्ट्रेस बनने का "राज़" !

बचपन में टॉमबॉय जैसी रहने वाली बिपाशा बासु मॉडल बनना चाहती थीं।  बिपाशा बासु के लिए मॉडलिंग का रास्ता तब खुला,  जब उनका परिवार दिल्ली से शिफ्ट हो कर कलकत्ता चला गया।  वहां एक होटल में मशहूर मॉडल मेहर जेसिया ने बिपाशा बासु को देखा। मेहर अभिनेता और फिल्म निर्माता अर्जुन रामपाल की पत्नी हैं। मेहर ने बिपाशा बासु को मॉडल बनने का रास्ता सुझाया।  १९९६ में बिपाशा बासु ने गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कांटेस्ट और फोर्ड मॉडल्स ऑफ़ द  वर्ल्ड कांटेस्ट जीता।  न्यू यॉर्क में बिपाशा बासु का बतौर मॉडल करियर चल निकला।  वह हिन्दुस्तान की १७ साल में सुपरमॉडल बनने वाली प्रतिभागी थी.
आज किसी भी मॉडल को फ़िल्में मिल जाना आसान है।  उस समय भी ऐसा ही था, पर इतना आसान भी नहीं।  Calida के विज्ञापन में वह डिनो मोरया के साथ काफी बिंदास ढंग से पेश आ रही थीं।  इसके कारण उन्हें इलाके के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा।  मगर बतौर नायिका पहली फिल्म भी मिली।  पर, उस समय भी बिपाशा बासु सुपरमॉडल ही बनीं रहना चाहती थीं। क्योंकि, अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी में करीना कपूर की सह नायिका बनना उन्हें रास नहीं आ रहा था।  बहरहाल, उस समय बॉलीवुड के भट्ट बंधू विक्रम भट्ट के निर्देशन में राज़  का निर्माण कर रहे थे। इस फिल्म में नायक डिनो मोरया की नायिका लिसा रे थीं।  लिसा रे के साथ विक्रम भट्ट की पहली फिल्म कसूर को अच्छी सफलता मिली थी।  विक्रम भट्ट ने राज़ के लिए भी लिसा रे को साइन किया था।  शूटिंग के दौरान बिपाशा बासु डिनो  से मिलने  आती रहती थीं।  पूरी यूनिट बिपाशा से अच्छी तरह से परिचित थी।  या यों  कहिये की दोस्ताना सा बन गया था।  अब हुआ यह कि  किन्ही कारणों से लिसा रे ने राज़ छोड़ दी।  विक्रम भट्ट और भट्ट बंधू हीरोइन की तलाश में थे।  बिपाशा बासु नज़रों के सामने थी।  उस समय तक बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी रिलीज़ हो चुकी थी। बिपाशा बासु के लिए रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था।  इसलिए वह आगे फ़िल्में करना नहीं चाहती थीं।  पर भट्टों  ने बिपाशा बासु को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।  उन्होंने बिपाशा को डिनो  के करियर का वास्ता दिया।  अंततः बिपाशा बासु राज़ करने के लिए तैयार हो गयीं।  २ फरवरी २००२ को राज़ रिलीज़ हुई।  फिल्म ने, उस समय बॉक्स ऑफिस पर ३७ करोड़ की कमाई की।  फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बिपाशा बासु, सुपरमॉडल से आज की सुपर एक्ट्रेस बिपाशा बासु बन गयीं।



Monday 15 September 2014

'सुपर नानी' में रेखा का नर्गिस अवतार !

नीचे दी गयी दो फोटोज को देखिये।  इन फोटोज को देख कर किसी को भी  मेहबूब खान की १९५८ में रिलीज़ कालजयी फिल्म मदर इंडिया की नर्गिस की याद  हो सकती है।  नर्गिस का बैलों के मर जाने के बाद हल को खुद अपने कंधे पर रख कर चलाने का चित्र उस समय काफी लोकप्रिय और चर्चित हुआ था।  नर्गिस की याद ताज़ा कर देने वाला रेखा का यह पोज़ उनकी दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही फिल्म सुपर नानी का है।  सुपर नानी में रेखा ने एक चिड़चिड़ी अमीर और अकेली औरत का किरदार किया है।  रेखा ने इंद्र कुमार की फिल्म में युवा और बूढी स्त्री का किरदार किया है।  यह चित्र उनके उसी दौर का है।  इंद्र कुमार की सुपर नानी श्वेता कुमार के लिए ख़ास  है।  श्वेता फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार की बेटी हैं।  श्वेता ने २००८ में हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म क़र्ज़ से फ्लॉप बॉलीवुड डेब्यू  किया था।  इत्तेफ़ाक़ की बात यह है कि श्वेता की यह फिल्म रेखा की लम्बे समय बाद वापसी फिल्म है । क्या  रेखा की वापसी फिल्म से श्वेता की हिट वापसी होगी!
Displaying 1-mother-india.jpgDisplaying Rekhaji in Super Nani.jpg

सिंहासन बत्तीसी की यूनिट ने की पार्टी

सोनी पल में प्रसारित हो रहे पौराणिक सीरियल सिहांसन बत्तीसी की यूनिट ने सेट पर एक पार्टी की. सीरियल के निर्माता धीरज कुमार के मुख्य पात्रों ने केक भी काटा। पेश है इस पार्टी की फोटो झलक।  सीरियल सिंहासन बत्तीसी के कुछ चित्र भी।