Thursday 18 December 2014

'पीके' के साथ 'आई'

कल जब आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज़ होगी तो उसके साथ 'आई ' का ट्रेलर भी होगा।  खबर है कि आमिर खान की फिल्म के दर्शकों को साउथ के सुपर स्टार विक्रम की एक्शन फंतासी फिल्म 'आई ' का ट्रेलर  भी  देखने को मिलेगा।  तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही शंकर निर्देशित तमिल फिल्म 'आई ' भारत की सबसे महँगी फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १८५ करोड़ है।  पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के एक हफ्ते बाद यानि २५ दिसंबर को विक्रम की फिल्म 'आई' का हिंदी संस्करण रिलीज़ किये जाने की खबरे थीं। लेकिन, अब केवल फिल्म का ट्रेलर ही 'पीके' के साथ रिलीज़ होगा। यह भी पता चला है कि यह ट्रेलर दो बार 'पीके' के शुरू होने पर और फिर इंटरवल में दिखाया जायेगा।  यह पहला मौका होगा जब दक्षिण के किसी सितारे की फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे की फिल्म के साथ रिलीज़ होगा।  हिंदी दर्शक 'आई ' के निर्देशक शंकर को उनकी हिंदी में डब  'द जेंटलमैन ', 'इंडियन' तथा हिंदी फिल्म 'नायक' से जानते पहचानते हैं।  'पीके' के साथ 'आई ' का ट्रेलर रिलीज़ होना भी  शंकर के कारण हुआ है।  शंकर ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' का तमिल रीमेक 'नंबन' बनाया था।  इसी दौरान शंकर और आमिर खान की पहचान हुई।  खबर तो यहाँ तक है कि शंकर आमिर खान के साथ एक बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे।  वैसे अभी किसी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। निर्माता ऑस्कर रविचंद्रन की फिल्म 'आई ' पहले दीवाली में शाहरुख़ खान की फिल्म के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही थी।   लेकिन,वीएफएक्स पर काफी काम रह जाने के कारण फिल्म की रिलीज़ टाल  दी गयी।  अब शंकर की विक्रम अभिनीत फिल्म 'आई ' अगले साल ९ जनवरी को रिलीज़ होगी।
 


राजेंद्र कांडपाल

Wednesday 17 December 2014

क्यों रद्द हो रही है 'द इंटरव्यू' की स्क्रीनिंग !

'द इंटरव्यू'  का न्यूयॉर्क प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।  ऐसा फिल्म  की रिलीज़ को लेकर मिली आतंकवादी धमकियों  के कारण किया गया है।  हालाँकि, सोनी पिक्चर्स  ने फिल्म के प्रीमियर को रद्द किये जाने का कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं  लिया।  लेकिन, लैंडमार्क के प्रवक्ता, जिनके सिनेमा सनशाइन सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर होना था, इसे रद्द किये जाने की घोषणा की।  इस से पहले के घटनाक्रम में 'द  इंटरव्यू' के दो अभिनेता सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको  ने भी सोमवार और मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। खबर तो यहाँ तक है कि  सोनी ने यह प्रदर्शकों पर छोड़ दिया है कि  वह फिल्म को दिखाए या नहीं। 'द  इंटरव्यू' को आतंकवादी   धमकी क्यों मिली, इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि  आखिर इस फिल्म का कंटेंट  क्या है, जो इतना बावेला मचा हुआ है।  'द  इंटरव्यू' का प्लाट उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हत्या पर केंद्रित है। अमेरिका के दो प्रतिष्ठित पत्रकार (फिल्म में यह भूमिका सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको ने की है ) किम जोंग उन के इंटरव्यू को जाते हैं।  सीआईए ने उन्हें ताकीद कर रखी है कि इंटरव्यू के दौरान वह किम को मार दें। फिल्म की इस कहानी पर उत्तर कोरिया में तुरंत प्रतिक्रिया हुई।  अब हुआ यह कि  किसी हैकर ने सोनी पिक्चर्स  की साइट हैक कर ली।  उसने फिल्म की स्क्रिप्ट तक चुरा ली।  उसने सोनी पिक्चर्स  के ज़िम्मेदार अधिकारीयों की उस इ-मेल को भी  हैक कर लिया, जिसमे सोनी यह अधिकारी फिल्म की कथा सामग्री को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर नस्ली टिप्पणी कर  रहे थे।  इसके फलस्वरूप  इन अधिकारीयों न केवल माफ़ी मांगनी पड़ी, बल्कि पदत्याग भी करना पड़ा। इस हैकिंग के बाद गार्डियंस ऑफ़ पीस नाम के एक समूह ने यह धमकी दी कि  अगर 'द  इंटरव्यू' रिलीज़ की जाती है तो जहाँ भी यह फिल्म रिलीज़ होगी ११ सितम्बर वाला हमला किया जायेगा।  उन्होंने लोगों से ऐसी जगहों से दूर रहने की हिदायत भी दी। इस धमकी के मद्दे नज़र सोनी ने सिनेमा मालिकों से बात करने के बाद यह उन पर छोड़ दिया कि  वे फिल्म की स्क्रीनिंग करें या न करें।  सोनी से हरी झंडी मिलते ही कार्मिक सिनेमाज और आर्क लाइट सिनेमा ने अपने यहाँ 'द  इंटरव्यू' की  स्क्रीनिंग टाल दी। उधर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने  जांच के बाद ऐसे किसी थिएटर अटैक की योजना को ख़ारिज कर दिया। बहरहाल, अभी 'द  इंटरव्यू' की २५ दिसंबर की रिलीज़  की तारिख टाली नहीं गयी है।  इस ४४ मिलियन डॉलर में बनी ११२ मिनट लम्बी फिल्म को समीक्षकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। 

'किकबॉक्सर' जीना करानो


अमेरिकी एक्ट्रेस जीना करानो ३२ साल की हैं।  वह टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। फिटनेस मॉडल हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। वह टीवी सीरीज फाइट गर्ल्स की मेंटर रही हैं। इन्ही खासियतों के कारण उन्होंने हॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में की हैं, वह या तो एक्शन वाली 'ब्लड एंड बोन', 'हेवायर' और 'इन द ब्लड' जैसी एक्शन फ़िल्में थीं या 'फ़ास्ट एंड फूरियस ६' जैसे रफ़्तार वाली।  फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की जानकारी रखने के कारण ही जीना  को १९८९ की एक्शन फिल्म 'किकबॉक्सर' की रीमेक फिल्म में जीन-क्लॉड वैन  डैम के साथ  किक बॉक्सिंग के पैंतरे दिखाने का मौक़ा मिला है।  डैम ने १९८९ की फिल्म में भी मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म में जीना  को बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' के विलेन  डेव बॉटिस्टा भी हैं। इस फिल्म में करानो एक फाइट प्रमोटर का किरदार कर रही हैं।  हालाँकि, थाईलैंड के किक बॉक्सर से करानो को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  लेकिन, चूंकि, वह खुद एमएमए फाइटर रहीं हैं, इसलिए उन्हें इस आर्ट को सीखने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। किकबॉक्सर का निर्देशन जॉन स्टॉकवेल कर रहे हैं।  जीना ने स्टॉकवेल के निर्देशन में फिल्म 'इन द ब्लड' की थी।


Embedded image permalink

जम्प स्ट्रीट और मेन इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म

सोनी पिक्चर्स की एक क्रॉसओवर फिल्म बनाने की योजना है।  उनकी यह महत्वकांक्षी योजना दो हिट फिल्म सीरीज जम्प स्ट्रीट और मेन इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म बनाने की है। जम्प स्ट्रीट और मेन  इन ब्लैक दो परस्पर मित्र पुलिस वालों की कहानियाँ  है।  जम्प स्ट्रीट जहाँ खालिस कॉमेडी और एक्शन फिल्म हैं, वही मेन  इन ब्लैक में फंतासी का तड़का भी है।  इस क्रॉसओवर फिल्म को लेकर जम्प स्ट्रीट के कॉप दोस्त जोनाह हिल और चैनिंग टाटम ख़ास उत्साहित हैं।  फिलहाल जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार जम्प स्ट्रीट की निर्माता जोड़ी क्रिस मिलर और फिल लार्ड इस फिल्म का निर्माण करेगी ।  इस फिल्म में मेन  इन ब्लैक के मुख्य किरदारों को फिर से ढाला जायेगा।  क्योंकि, मेन  इन ब्लैक सीरीज की तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।  वैसे, अभी यह प्रोजेक्ट बातचीत तक ही सीमित है। स्क्रिप्ट स्टेज के बाद सोनी पिक्चर्स  आखिरी निर्णय लेगा।  सोनी पिक्चर्स का इरादा क्रॉसओवर फिल्म से मेन  इन ब्लैक के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर स्टीवन स्पीलबर्ग को प्रोजेक्ट से जोड़ने का है। यहाँ दो बातें बताना उपयुक्त होगा।  पहली यह कि  जम्प स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म '२३ जम्प स्ट्रीट' को लिखने के लिए सोनी पिक्चर्स  ने पूर्व की जम्प  स्ट्रीट फिल्मों के लेखक रॉडनी रॉथमैन को अनुबंधित किया है।  यानि कि जम्प स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म भी बनेगी।  दूसरी बात यह है कि  जम्प स्ट्रीट और मेन  इन ब्लैक की क्रॉसओवर फिल्म में मेन  इन ब्लैक के टॉमी ली जोंस और विल स्मिथ की कोई भूमिका नहीं होगी।

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस से 'हंगर गेम्स' का 'एक्सोडस' !

तीन हफ़्तों से लगातार वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रहने के बाद हॉलीवुड  की नायिका प्रधान फिल्म 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट १ का एक्सोडस हो गया।  इस फिल्म को रिडले स्कॉट की फिल्म 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' ने बाहर का रास्ता दिखला दिया।  रिडले स्कॉट की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में २४.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन का टॉप पर अपना स्थान बनाया। २०१४ में बाइबिल की कहानियों पर रिलीज़ दो अन्य फिल्मों 'नूह' और 'सन ऑफ़ गॉड' का वीकेंड कलेक्शन 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' से कहीं बहुत ज़्यादा था।  इस हफ्ते रिलीज़ हॉलीवुड की दूसरी फिल्म क्रिस रॉक की 'टॉप फाइव' ७.२ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर ही काबिज़ हो सकी।  द हंगर गेम्स १३.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर दूसरे स्थान पर आ गयी है।  एनीमेशन फिल्म पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर ७.३ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है। टीन एजर्स के मौत का खेल खेलने की इस कहानी ने नायिका पर केंद्रित होने के बावजूद अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाया है। मॉकिंग्जय पार्ट १ अब तक २७७.४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर के डोमेस्टिक  बॉक्स ऑफिस २०१४ की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।  डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से ३३२.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली 'गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी टॉप' पर है।  

क्या बॉलीवुड में पूरी होगी अमला की '… अधूरी कहानी' ?

अगर अमला की कहानी कही जाये तो वह कुछ ऐसे होगी।  एक थी अमला।  वह अस्सी के दशक में दक्षिण से बॉलीवुड आयी थी फिल्म अभिनेत्री बनने।  उस समय बॉलीवुड पर रेखा, श्रीदेवी, जयप्रदा, आदि साउथ सुंदरियाँ छायी हुई थीं। १९८६ में तमिल फिल्मों में डेब्यू करने के बाद, अमला ने १९८८ में बॉलीवुड का रुख किया। इस साल उनकी तीन फ़िल्में विनोद  खन्ना, फ़िरोज़ खान और माधुरी दीक्षित की दयावान, दादा कोंडके की फिल्म कब तक चुप रहूंगी और संगीतम श्रीनिवास राव की कमल हासन के साथ मूक फिल्म पुष्पक। तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कुछ नहीं कर सकीं कि बॉलीवुड फिल्म दर्शकों का ध्यान अमला की तरफ जाता। अगले साल अमला की दो और फ़िल्में दोस्त और ज़ुर्रत रिलीज़ हुईं।  यह दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ चमत्कार नहीं कर सकीं।  फिर १९९० में आये रामगोपाल वर्मा दक्षिण के सितारे नागार्जुन को लेकर एक्शन फिल्म शिवा के साथ।  इस फिल्म में शिवा यानि नागार्जुन की आशा अमला बनी थीं।  फिल्म हिट हुई।  अमला को नागार्जुन से प्यार हो गया।  दोनों ने शादी कर ली।  अमला ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।  अमला की बॉलीवुड की नायिका बनने की कहानी अधूरी रह गयी।  अब २४ साल बाद हमारी अधूरी कहानी।  परन्तु यह अधूरी कहानी अमला की नहीं है। यह नाम है निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म का। इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है । इस फिल्म में अमला विशेष भूमिका में आएंगी।  परन्तु, इस  से अमला की बॉलीवुड की अधूरी कहानी उसी हद तक पूरी हो सकेगी, जिस हद तक वह चरित्र भूमिका में होंगी।  जैसी कि  उन्होंने पिछले साल फिल्म 'लिसेन---अमाया' में की थी।    

कौन हिट कौन फ्लॉप २०१५ में !

नए साल की सबसे अहम बात।  आम तौर पर, किसी साल के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिहाज़ से मनहूस माना जाता है।  कोई बड़ा फिल्म निर्माता अपनी बिग बजट फिल्म पहले शुक्रवार रिलीज़ नहीं करता ।  इसलिए, २०१५  का पहला शुक्रवार फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से सन्नाटे वाला होगा ।  ९ जनवरी को निर्माता संजय कपूर की कॉमेडी एक्शन फिल्म तेवर से साल २०१५ का आगाज़ होगा ।  इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। लेकिन, बॉलीवुड की बांछे तेवर के कलेक्शन से खिलने वाली नहीं।  उसे तो इंतज़ार रहेगा वीकेंड में रिलीज़ होने वाली किसी बड़े अभिनेता की फिल्म का।  बॉलीवुड के चेहरे पर रंगत यही फ़िल्में लाती भी हैं। 
जनवरी में 'बेबी'
 २०१५ में बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला जनवरी में ही शुरू हो जायेगा ।  २३ जनवरी को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बेबी' पर सबकी निगाहें होंगी । क्या 'बेबी' १०० करोडिया फिल्म बनेगी ? इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग का मतलब बॉलीवुड के अच्छे साल की शुरुआत माना जायेगा।  यहाँ एक ख़ास बात ! २०१५ में तमाम बड़े सितारे अपने से काफी कम उम्र की अभिनेत्रियों के हीरो बने नज़र आएंगे। 'बेबी' में अक्षय कुमार से आधी उम्र की तापसी पन्नू उनकी नायिका है।  अगर, 'बेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमा लिए, जैसा कि  अक्षय कुमार की फ़िल्में करती आई हैं तो समझिए कि  बॉलीवुड की बढ़िया शुरुआत हो गयी । जनवरी में बिपाशा बासु की फिल्म 'अलोन', सोनम कपूर की 'डॉली की डोली', विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म खामोशियाँ, ड्रामा 'जय जवान जय किसान', 'शराफत गयी तेल लेने', और 'क्रेजी कक्कड़ फैमिली' भी रिलीज़ होगी।
बहनों का टकराव !
यह दावा करना मुश्किल है कि फरवरी में कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का बिज़नेस करेगी।  हालाँकि, इस महीने निशिकांत ' फ़ोर्स' कामथ की जॉन अब्राहम के साथ दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म रॉकी हैंडसम रिलीज़ होगी। आर बाल्की अमिताभ बच्चन के साथ शमिताभ लेकर आएंगे। रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडीज़ की फिल्म 'रॉय' भी रिलीज़ होगी।  यह वक़्त बताएगा कि  जॉन अब्राहम और निशिकांत कामथ की जोड़ी चमकती है या रणबीर कपूर सुपरस्टार साबित होते हैं या फिर अमिताभ बच्चन सचमुच मेगा स्टार हैं ! वैसे इस महीने को कमल हासन और सारिका के बेटियों श्रुति और अक्षरा के मुकाबले का महीना कह सकते हैं।  क्योंकि, ५ फरवरी को श्रुति हासन का 'रॉकी हैंडसम' और अक्षरा हासन का 'शमिताभ' के ज़रिये मुक़ाबला हो सकता  हैं।  शमिताभ अक्षरा की डेब्यू फिल्म है। यह दोनों हासन बहने अपने से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिकाएं बन रही हैं।  फरवरी में 'पटेल की पंजाबी शादी', 'बदलापुर', सनी लियॉन की 'मस्तीज़ादे', 'मेरठिया गैंगस्टर' और 'गुड्डू रंगीला' भी रिलीज़ हो सकती हैं।
एनएच १०, बैंक चोर और टाइगर्स
स्कूल कॉलेजेस  में परीक्षाओं का असर फिल्मों की रिलीज़ पर पड़ता है।  मार्च के महीने में यशराज बैनर की रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'बैंक चोर', अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच १०', इमरान हाशमी की 'टाइगर्स' और अरशद वारसी की 'द  लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा' की रिलीज़ से साफ़ है कि मार्च बॉलीवुड के लिए ठंडा महीना साबित होगा।
गब्बर बनाम फैंटम 
बॉलीवुड उम्मीद कर सकता है कि अप्रैल में उसे एक से ज़्यादा १०० करोडिया फ़िल्में जाएँ। फिलहाल, ३ अप्रैल को अक्षय कुमार और श्रुति हासन की एक्शन क्राइम फिल्म 'गब्बर' तथा सैफअली खान और कटरीना कैफ की एक्शन ड्रामा फिल्म 'फैंटम' का १०० करोडिया मुक़ाबला होगा।  क्योकि, 'फैंटम' जहाँ कबीर 'एक था टाइगर' खान की निर्देशित फिल्म है, वहीँ 'गब्बर' २००२ की हिट तमिल फिल्म 'रामन्ना' का हिंदी रीमेक है। इन दोनों फिल्मों के अभिनेता अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के नायक हैं। इसके अलावा, शूजित सरकार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पीकू' से तीसरी सैकड़ा मारने वाली फिल्म दे सकते हैं। वैसे अप्रैल में यशराज फिल्म्स की डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', सनी लियॉन की म्यूजिकल 'लीला', रितेश देशमुख की 'बगिस्तान', इमरान हाशमी की 'मिस्टर एक्स', आयुष्मान खुराना की 'दम लगा के हईशा' और 'मीट द  पटेलस' रिलीज़ होंगी।
बॉम्बे वेलवेट और वेलकम बैक
मई में फिर दो सैकड़े लग सकते हैं। अनीस बज़्मी की जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, श्रुति हासन, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह के साथ २००७ की हिट फिल्म 'वेलकम' की सीक्वल फिल्म 'वेलकम बैक' तथा अनुराग कश्यप की रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का बिज़नेस कर सकती है।  वैसे ज़्यादा उम्मीद कॉमेडी 'वेलकम बैक' से ही है। 
बॉक्स ऑफिस पर घमासान
जून में ज़ोया अख्तर की रणवीर  सिंह, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और  अनुष्का शर्मा की फिल्म 'दिल धड़कने दो', इमरान हाशमी और विद्या बालन की 'हमारी अधूरी कहानी' और डांस पर 'एबीसीडी २' रिलीज़ होंगी।  लेकिन, सैकड़ा मारू फिल्मों के लिए बॉलीवुड की निगाहें भी अगले महीनों पर होंगी। जुलाई में दो सैकड़े लग सकते हैं।  सलमान खान और  करीना कपूर की कबीर खान निर्देशित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और अक्षय कुमार की सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के साथ फिल्म 'ब्रदर्स'  के बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने की पूरी संभावनाएं हैं। वैसे उमेश शुक्ल अभिषेक बच्चन और असिन को लेकर ड्रामा फिल्म 'आल इज़ वेल' से दर्शकों के सामने होंगे।
शाहरुख़ खान का स्वतंत्रता दिवस 
यशराज बैनर के साथ शाहरुख़ खान की लम्बे समय बाद वापसी हो रही है मनीष शर्मा की फिल्म 'फैन' से।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका है। खान से उम्र में आधी इलेअना डिक्रूज और वाणी कपूर उनकी नायिकाएं हैं।  १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही 'फैन' अगस्त को शाहरुख़ खान का स्वतंत्रता दिवस बना सकती है। अनुराग बासु की रणबीर कपूर, कैटरिना कैफ, गोविंदा और अदा शर्मा की फिल्म 'जग्गा जासूस', 'फैन' के दो हफ्ते बाद रिलीज़ होगी।  इन दोनों फिल्मों के सौ करोड़ का बिज़नेस करने की पूरी संभावना है।
विदाई की तिमाही
२०१५ की विदाई वाली तिमाही ज़बरदस्त हो सकती है।  क्योंकि, इस तिमाही में सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होगी ।  सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली 'प्रेम रतन धन पायो' का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं ।  फिल्म सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, स्वरा भास्कर, आदि ख़ास भूमिका में हैं। सोनम कपूर उम्र के लिहाज़ से सलमान खान से आधी उम्र की हैं। प्रभुदेवा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़  ब्लिंग' लेकर आ रहे हैं।  वह इस फिल्म में करीना कपूर और कीर्ति सेनन को पहली बार निर्देशित करेंगे।  क्रिसमस वीकेंड उस समय ख़ास हो जाता है, जब बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को यह पता लगता है कि  इस वीकेंड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के ज़रिये खुद से टकरा सकती हैं, अगर इस वीकेंड में संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' तथा इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत रोमांस ड्रामा फिल्म 'तमाशा' रिलीज़ हो जाये ।

राजेंद्र कांडपाल