Tuesday 23 December 2014

जैक्विलिन ने दिखाया श्रीलंका में अपने प्रशंसकों को 'रॉय' का ट्रेलर

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस, जिन्हे २०१४ में सलमान खान की फिल्म 'किक' करके स्टारडम की ज़ोरदार किक मिली है, अपनी नयी फिल्म 'रॉय' के प्रति बेहद उत्साहित है।  इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर का एक्सटेंडेड कैमिया बताया जा रहा है।  मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल  है।  लेकिन, जैक्विलिन के पास खुश होने के बड़े कारण हैं।  निर्देशक विक्की सिंह की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'रॉय' में टिया और आयशा के दोहरे किरदार निभा रहीं जैकलीन फर्नांडिस के लिए यह बहुत ही स्पेशल फिल्म बन गयी है। फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ रोमांस के बाद जैक्विलिन अब इस रोमांटिक थ्रिलर में रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल से रोमांस करेंगी । जैकलीन अपने इन दोहरे किरदारों को लेकर बहुत उत्साहित हैं । इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से श्रीलंका के फैंस को ट्रेलर दिखाने की इच्छा व्यक्त की । 2015 में रिलीज़ होने जा रही 'रॉय' जैकलीन की बड़ी फिल्म है । वे कहती हैं, "रॉय मेरी बहुत अलग फिल्म है। मैं इसमें डबल रोल कर रही हूँ। फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका और मेरे लुक को लेकर श्रीलंका में भी मेरे फैंस उत्साहित हैं । मेरे कई फैंस और पारिवारिक मित्रों ने कई मौकों पर मुझसे फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो दिखाने की बात कही।  मैंने भूषण (निर्माता भूषण कुमार) से यह बात शेयर की । उन्हें भी मेरा आईडिया पसंद आया और हमने श्रीलंका में ट्रेलर का खास प्रदर्शन रखा । इसका फैंस ने बहुत सकारात्मक और अच्छा रिस्पॉन्स दिया । अपने देश में ऐसा कर पाना मेरे लिए भूलने वाला अनुभव रहा ।" इस प्रकार से ऐसा पहली बार हुआ कि  किसी दूसरे देश में बॉलीवुड की किसी फिल्म का ट्रेलर ख़ास तौर पर रिलीज़ हुआ।  


Monday 22 December 2014

तनीषा सिंह का कैलेंडर शूट

भारतीय फिल्म और संस्कृति से प्रेरित हो कर जर्मनी में बनायी गयी संस्था 'बीएनए' हर साल बॉलीवुड के फिल्म सितारों की थीम पर कैलेंडर तैयार कराती है।  इस साल भी इस संस्था के बीएनए कैलेंडर की शूटिंग गोवा में हुई। इस बार इस कैलेंडर  में दक्षिण की अभिनेत्री तनीषा सिंह पर भी एक पेज होगा।  इस कैलेंडर  के शूट के लिए तनीषा ने अपना पांच किलो वजन घटाया है। तनीषा को हेनरी ने शूट किया। तनीषा ने कैलेंडर  के लिए बीस से ज़्यादा पोज़ दिए।  अब इनमे से श्रेष्ठ पोज़ कैलेंडर में नज़र आएगा। क्या आप भी लेना चाहेंगे २०१५ का बीएनए कैलेंडर।
Displaying IMG_1625.jpgDisplaying IMG_1631.jpgDisplaying IMG_1635.jpgDisplaying IMG_1642.jpgDisplaying IMG_1646.jpgDisplaying IMG_1656.jpgDisplaying IMG_1682.jpgDisplaying IMG_1688.jpgDisplaying IMG_1699.jpg

Sunday 21 December 2014

खतरों के खिलाड़ी के छटे सीजन के खिलाड़ी के खिलाड़ी

खतरों के खिलाड़ी का छटां सीजन कलर्स चैनल पर शीघ्र शुरू होने वाला है।  आजकल इस रियलिटी शो के एपिसोड्स की शूटिंग केप टाउन दक्षिण अफ्रीका में तेज़ी से चल  रही है।  इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ही होंगे।  शो के प्रतिभागियों में ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर, टेलीविज़न  सीरियलों की अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा, आशा  नेगी, रश्मि देसाई,  सना खान, टेलीविज़न एक्टर हुसैन कुजरवाला, सिद्धार्थ अरोरा, इक़बाल खान, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज और आशीष चौधरी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे, सिंगर मेयांग चेंग, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।





Embedded image permalink Embedded image permalink
Embedded image permalink
 Embedded image permalink Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink





Saturday 20 December 2014

फिर जापान वापस लौटेगा गॉडजिला

दस साल पहले, ४ दिसंबर २००४ को, जापान के तोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म 'गॉडजिला : फाइनल वार्स' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की निर्माण लागत १९.५० मिलियन डॉलर थी।  पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर जापानियों को निराश किया था।  गॉडजिला ब्रांड को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। उधर, जापान के बाहर भी, तमाम अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों की मौजूदगी में गॉडजिला एक जानवर बन कर रह गया।  पूरे विश्व में लगभग दस साल तक कोई गॉडजिला फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  अमेरिकी फिल्म निर्माताओं ने भी १९९८ के बाद कोई गॉडजिला फिल्म नहीं बनायीं। रोलां एममेरिक की १९९८ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला अमेरिका में निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म थी। इसके १५ साल बाद, २०१३ में गैरेथ  एडवर्ड ने लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले डेविड कलहम की कहानी पर गॉडजिला का निर्माण शुरू किया।  जापान को छोड़ कर पूरी  दुनिया में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स  द्वारा वितरित गॉडजिला १६ मई  २०१४ को रिलीज़ हुई। गॉडजिला के  निर्माण १६० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। अमेरिकी गॉडजिला को जापान में तोहो स्टूडियो द्वारा रिलीज़ किया गया था।  तोहो स्टूडियो ही वह जापानी स्टूडियो है, जो गॉडजिला पर फ़िल्में बनाने का अधिकार रखता है। गैरेथ  की गॉडजिला ने जापान २६ मिलियन डॉलर की कमाई की थी।  जापान में गॉडजिला की सफलता को देखते हुए तोहो स्टूडियो ने महसूस किया कि  जिस विशालकाय आकृति को वह गॉड का रूप मान कर गॉडजिला कहते हैं, अमेरिकियों ने उसे एक जानवर बना कर रख दिया है। इसलिए तोहो स्टूडियो ने गॉडजिला की जापान वापसी का ऐलान कर दिया।  तोहो ने इस हेतु तोहो के अधिकारीयों और निर्देशकों की एक कमेटी गॉडजिला स्ट्रेटेजिक कांफ्रेंस (गॉडज़ी-कॉन ) लांच की। इन लोगों को गॉडजिला ब्रांड को रिबूट करने और नई  फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी  गयी ।  जापानी गॉडजिला के बारे में गॉडजिला  प्रोजेक्ट के मुखिया और बुजुर्ग फिल्मकार ताइची उइदा कहते हैं, "अमेरिकन गॉडजिला की तरह जापानी गॉडजिला पर २०० मिलियन डॉलर जितना खर्चीला नहीं बनाया जाएगा।  लेकिन, समय आ गया है कि  जापान ऐसी गॉडजिला फिल्म बनाये, जो  हॉलीवुड से न पिछड़े।" तोहो स्टूडियो कटिबद्ध है ऐसा गॉडजिला करैक्टर बनाने के लिए, जो जापान का प्रतिनिधित्व करे और पूरे विश्व में पसंद भी किया जाये। जापान ऐसा इसलिए भी करना चाहेगा कि  २०२० में टोक्यो ओलंपिक्स भी होने हैं।  तोहो स्टूडियो के इरादे बुलंद हैं।  वह २०१६ में जापान  फिल्म गॉडजिला रिबूट प्रदर्शित करना  चाहता है । तोहो सिनेमाज शिंजुकू थिएटर में अगले साल अप्रैल तक दैत्याकार गॉडजिला प्रतिमा लगाई जाएगी।  उधर अमेरिका में, लीजेंडरी स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स  ने भी ८ जून २०१८ तक गॉडजिला २ फिल्म रिलीज़ करने का बीड़ा उठा लिया है।  गैरेथ  एडवर्ड्स को ही फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।





यह कमसिन हसीनाएं हैं उम्रदराज़ हीरोज के लिए !

बॉलीवुड के फ़ॉर्टी  प्लस के अभिनेताओं को आधी उम्र की अभिनेत्रियां रास आ  रही हैं ।  फोर्टी प्लस के सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर  खान,अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि अब करीना कपूर, असिन, आदि को पीछे छोड़ कर नयी अभिनेत्रियों के साथ अपनी जोड़ी आज़मा रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी कमसिन चेहरा पहली फिल्म से या एक फिल्म के बाद इन फोर्टी प्लस के च्यवनप्राश अभिनेताओं के साथ रोमांस लड़ाता नज़र आता है।
विश्वास न हो तो कीर्ति शेनन से पूछ लीजिये।  वह इसी साल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरो पंथी में नायिका बन कर आई थी।  आज वह प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग में अक्षय की नायिका बन चुकी हैं।  दूसरी ही फिल्म में अजय देवगन की नायिका बनने वाली कीर्ति शेनन उनकी उम्र की आधी ही हैं । अक्षय कुमार ४७ साल के हैं, लेकिन फिल्म बेबी में उनकी नायिका तापसी पन्नू सिर्फ २७ साल की हैं ।  यानि अक्षय से २० साल छोटी हैं तापसी पन्नू । इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, "इन अभिनेत्रियों को भी अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलना चाहिए।"
अक्षय कुमार अपवाद नहीं।  हालिया रिलीज़ फिल्म एक्शन जैक्सन में तो अजय देवगन पर तीन तीन कम उम्र नायिकाएं सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मनस्वी ममगाई उन पर मर मिटने को तैयार थी ।  सोनाक्षी सिन्हा और मनस्वी मंगाई २७- २७ साल की हैं तो यामी गौतम सिर्फ २६ साल की।  वैसे ४५ साल के अजय देवगन  तो जैसे सारे रिकॉर्ड तोड़ देना चाहते हैं।  उनकी खुद के डायरेक्शन में बनने  वाली एक्शन फिल्म शिवाय में उनकी नायिका सायरा बानो और दिलीप कुमार की नातिन सायशा हैं।  सायशा अभी केवल १८ साल की हैं और १२ वीं  कक्षा में पढ़ रही हैं।
सलमान खान ने २००९ में खुद से २० साल छोटी ज़रीन खान के साथ 'वीर'  जैसी असफल फिल्म की।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी दबंग और दबंग २ जैसी फिल्में सौ  करोड़िया फ़िल्में साबित हुई ।  सलमान खान ने अपने करियर की पहली १०० करोडिया फिल्म १९ साल छोटी आयेशा टाकिया के साथ 'वांटेड' दी थी।  बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली बॉडीगार्ड की नायिका करीना कपूर सलमान खान से १४ साल छोटी हैं।  अब वह बजरंगी भाईजान में भी खान की नायिका हैं ।  सलमान खान,  सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में २९ साल की सोनम कपूर के नायक बन कर आ रहे हैं ।
ह्रितिक रोशन अगले साल १० जनवरी को ४१ साल के हो जायेंगे । लेकिन, आशुतोष गोवारिकर की जिस फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग ह्रितिक रोशन शुरू करेंगे, उस में उनकी नायिका २४ साल की पूजा हेगड़े होंगी । गरम मसाला, देसी बॉयज़ और हॉउसफुल २ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार के सह नायक जॉन अब्राहम ४१ साल के हैं ।  अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में उनकी नायिका २८ साल की श्रुति हासन हैं ।  श्रुति हासन की छोटी बहन अक्षरा पहली बार हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में २३ साल की  अक्षरा के नायक ३२ साल के धनुष हैं।  श्रुति हासन को बॉलीवुड के बड़ी उम्र के अभिनेता ही रास आ रहे हैं।  वह गब्बर में अक्षय कुमार की नायिका है तो 'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम उनके नायक हैं ।  यह दोनों फ़ॉर्टी प्लस के अभिनेता हैं। वह यारा में ४७ साल के  इरफ़ान खान और तिग्मांशु धूलिया के साथ अभिनय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत अपनी उम्र के दोगुने शाहरुख़ खान के साथ की थी ।  इसी साल रिलीज़ 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी उनके नायक शाहरुख़ खान ही थे । फिलहाल दीपिका पादुकोण की जोड़ी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ ही बन रही है ।  परन्तु, शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' की नायिका सोनम  कपूर हैं। 'फैन' में खान की नायिका इलेअना डिक्रूज भी २७ साल की हैं।
अनुष्का शर्मा का छह साल पहले फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू शाहरुख़ खान के साथ हुआ था।  फिल्म हिट हुई।  अनुष्का शर्मा के पैर फिल्म इंडस्ट्री में जम गए।   लेकिन, तब से वह लगातार पीके तक खुद से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिका बन कर आ रही है। बैंड बाजा बरात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, आदि इक्का दुक्का फ़िल्में ही अपवाद हैं। अनुष्का शर्मा की ही तरह, दक्षिण की सितारा अभिनेत्री असिन ने दुगुनी उम्र के आमिर खान के साथ फिल्म गजिनी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था।  गजिनी हिट हुई।  असिन आमिर खान के हमउम्र अभिनेताओं की नायिका बन कर रह गयी।  उन्होंने, सलमान खान और अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम्स, सलमान खान के साथ रेडी, अक्षय कुमार के साथ हॉउसफुल २ और खिलाडी ७८६ और अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन जैसी फ़िल्में की।  यह सभी अभिनेता उम्र में असिन से काफी बड़े थे।
फिल्म 'अलोन' में ३५ साल की बिपाशा बासु ३२ साल के करण  सिंह ग्रोवर की नायिका हैं। बिपाशा बासु को कम उम्र एक्टर रास आ रहे हैं।  वह क्रीचर ३डी  में ३२ साल के इमरान अब्बास नक़वी की नायिका थीं।   हमारी अधूरी कहानी में ३६ साल की विद्या बालन अपने से छह साल छोटे राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही हैं। बत्तीस साल की प्रियंका चोपड़ा के फिल्म गुंडे के दो नायक रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर उनसे तीन साल छोटे थे।  मैरी कोम  में प्रियंका चोपड़ा के पति की भूमिका करने वाले दर्शन कुमार भी उनसे चार साल छोटे थे।  प्रियंका चोपड़ा बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की पत्नी काशीबाई के किरदार में है।  रणवीर सिंह २९ साल के हैं, प्रियंका चोपड़ा उनसे तीन साल बड़ी ३२ साल की हैं। फिल्म रज्जो में २७ साल की कंगना रनौत २० साल के पारस अरोरा के साथ रोमांस कर रही थी।
हीरो चाहे कितनी ज़्यादा  उम्र का क्यों न हो, उसे हीरोइन कम उम्र ही चाहिए।  स्टैंडअप  कॉमेडियन कपिल शर्मा को ही लीजिये।  वह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म है किस किस को प्यार करूँ।  अब्बास मस्तान की इस फिल्म के हीरो ३३ साल के कपिल शर्मा की नायिका एली एवरम मात्र २४ साल की हैं।  साफ़ है कि  हीरो थर्टी प्लस फोर्टी प्लस का हो सकता है, लेकिन हीरोइन की उम्र ट्वेंटी प्लस की ही होनी चाहिए। इसीलिए, आज की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों रानी मुख़र्जी, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीटी जिंटा, आदि ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी उम्र के दोगुने अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की।  वैसे मामला स्थापित चेहरे का भी है।  नवोदित अभिनेत्री को पैर जमाने के लिए स्थापित अभिनेता चाहिए।  कुछ ऎसी ही दरकार नवोदित अभिनेता को भी होती है।  कहानी की मांग पर तो वैसे भी सब कुछ जायज है।

अल्पना कांडपाल

हिरानी का 'पीके' पी के आया सौ ग्राम जी !


हिरानी की 'पीके' में अनुष्का शर्मा बिना पिए बेल्जियम में रहती है।  अमिताभ बच्चन के पप्पा जी की कविताओं की शौक़ीन है। ;एक ऑडिटोरियम में पप्पा की कविता और बच्चा की विनम्रता का प्रदर्शन हो रहा था।   पाकिस्तानी मुस्लमान सुशांत सिंह राजपूत अमिताभ बच्चन का फैनवा था. संयोगवश दोनों आ गए उसी थिएटर में. दोनों निकम्मे पैसे से तंग और चरित्र से लुच्चे थे. एक सौ रूबल का टिकट नहीं खरीद पाये तो लुच्चई पर उतर आये. हिन्दू लड़की चरित्र की ढीली। दूसरी मुलाक़ात में चुम्बन बाजी छोडो बिस्तर बाजी में उतर आयी. (बॉलीवुड की हिन्दू लड़कियां ऐसे ही चरित्र की दिखाई जाती हैं. विश्वास न हो तो करण जौहरवे से पूछ लो) वह फेसटाइम पर घर में बताती है। माँ बाप गुरु जी से पूछते हैं। गुरूजी कहते हैं, वह मुस्लमान है, धोखा देगा।  अनुष्का सुशांत से शादी करने के लिए कहती है।  तैयार हो जाता है।  हिन्दू लड़की  और मुस्लमान लड़का शादी करने के लिए चर्च जाते है. एक ईसाई जोड़ी की महिला जोड़ीदार अपनी बिल्ली हिन्दू लड़की को पकड़ा देती है. थोड़ी देर में हिन्दू लड़की के हाथों में एक पत्र आता है।  जिसमे लिखा है कि  वह शादी नहीं कर सकता।  लड़की, बिना कुछ शोर  शराब करे, सती नारी की तरह इंडिया वापस आ जाती है।  जबकि उसे मालूम है कि  वह लड़का पाकिस्तान दूतावास में काम करता है तथा वह बिस्तरबाज़ी करने लडके के घर तक गयी थी।
बेल्जियम से पहले, भारत के राजस्थान में १०० ग्राम पिए एक एलियन आता है।  एक चोर उसका रिमोटवा छीन ले जाता है। पीके उसका ट्रांजिस्टर छीन लेता है, ताकि अपना निचवाड़ा ढक सके।
अब होता यह है कि  पियक्कड़वा भी दिल्ली आ जाता है।  जहाँ, उसे अनुष्का शर्मा मिलती है।  जिसे वह आई लव यू लिखता है. अपने रिमोटवा की तलाश में वह गॉड के घर घूमता है।  उसे हिन्दू गॉड से ख़ास खुंदक है.  कयोंकि, बाकी गॉड से उसकी खुद फट जाती है (बेशक हिरानी की ) चलिए इस १५३ मिनट की फिल्म का मर्म यो समझते हैं कि  उस पीकेवे को गॉड के मठाधीशों का रिमोटवा गलत लगा लगता  है।  वह हिन्दू बाबा को टीवी पर शास्त्रार्थ करने के लिए ललकारता है।  मुल्ला और फादर को ललकारता तो वह उसके पिछवाड़े मूली डाल  कर बिना शादी के फादर बना डालते।
शाश्त्राथ में पेंच आता है।  पेंच  लाता है पीके।  उस पीके की खासियत है कि  वह किसी का हाथ पकड़ कर उसके मन की बात जान लेता है।  बाबा उससे पूछता है कि  मंदिर आदमी को सहारा देते हैं, नहीं तो सब निराश हो कर आत्महत्या कर लें।  इसमे गलत क्या है। 
अब १०० ग्राम पीके क्लाइमेक्स लाता है।  वह बताता है कि  बाबा जी आपने अनुष्का शर्मा का मुस्लमान प्रेमी छुड़वा दिया. बाबा कहता है कि  वह धोखेबाज़। था  पियक्कड़ कहता है कि  वह धोखेबाज़ नहीं था।  लड़की ईसाई जोड़ीदार की चिट्ठी पढ़ कर गलतफेमिली में आ गयी थी।  (समझ में नहीं आया बेल्जियम वाला चमत्कार उस एलियन ने कैसे पकड़ लिया, जो अपना रिमोट ढूंढने के लिए शहर शहर भटक रहा था) लड़का पाकिस्तान में आज भी उसका इंतज़ार कर रहा है।
बहरहाल, बात राजकुमार हिरानी जी से।  भाई आप ने यह क्यों नहीं साबित किया कि धर्म किसी को निराशा से नहीं बचाता। क्योंकि, बाबा ने कहा था कि हम ढोंग से ही सही, युवाओं को निराशा से बचाते हैं. क्या यह सही नहीं है ? क्या आपकी  इंडस्ट्री के लोग मस्जिद, मंदिर और दरगाह में अपनी फिल्मों को हिट बनाने की प्रार्थना करने नहीं जाते ! सुशांत सिंह वाला एपिसोड तो आप अपनी सुविधा के लिए एंड में ले आये। धर्म के मठाधीशों की पोल तो आपसे ज़्यादा सही ढंग से ओह माय गॉड में खोली गयी थी।  आप तो केवल कॉमेडी मारने के चक्कर में लगे रहे। आपने एक ऐसा मुस्लमान एक्टर लिया था, जो एक हिन्दू लड़की को तलाक़ और दूसरी हिन्दू लड़की से शादी कर चुका था, उसकी मौजूदगी में मुल्लाओं के आतंकवाद फैलाने की तकरीरों को क्यों नहीं उठाया।  क्या आप नहीं जानते कि  मुस्लिमों में ज़हालियार्त बहुत ज़्यादा है।  या आपकी फट गई थी!!!


Thursday 18 December 2014

प्रियंका पंडित को मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब

भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित के लिए साल 2014 खुशियों की सौगात लेकर आया। एक ओर  जहाँ उन्होंने इस साल नौ  फिल्मो की शूटिंग की, वहीँ उन्हें उनकी पहले फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।  उल्लेखनीय है की प्रियंका ने राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म जीना तेरी गली से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।  इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वह गुजराती फिल्मो में व्यस्त हो गयी।  इसी साल  जनवरी में उन्होंने निर्माता प्रेम राय की फिल्म जानेमन से भोजपुरी फिल्मों में वापसी की थी।  इस फिल्म  के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।  उन्होंने इसके बाद विलेन , दीवानगी हद तक, जो जीता वही सिकंदर, नगीना , विरासत, कभी ख़ुशी कभी गम  , लागि नाही छूटे रामा और प्यार की पुकार फिल्मो की शूटिंग पूरी की ।  इन फिल्मो में जानेमन, नगीना , दीवानगी हद तक और जो जीता वही सिकंदर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है । अपनी सफलता का श्रेय दर्शको को देने वाली प्रियंका कहती हैं, "यह उनकी खुशनसीबी है की दर्शको के प्यार के साथ निर्माता निर्देशकों ने भी उनपर भरोसा किया।"
Displaying priyanka award 3.jpg