Monday 23 February 2015

राधिका आप्टे खुश हैं एमटीवी के अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर

ऐसा लग रहा है मानों बॉलीवुड की नायिकाओं पर नज़रें रखना हॉलीवुड का ट्रेंड बन चुका है। अब इसी कडी में राधिका आप्टे भी जुड़ चुकी हैं।  वह जल्द ही एमटीवी के इंटरनेशनल अनटाइटल प्रोजेक्ट में नज़र आनेवाली है। जाने मानें सात अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों ने मिलकर ढेर सारे अलग अलग कलाकारों के साथ सात शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, इनमें मेक्सिकन एक्टर डाइरेक्टर गैल गर्सिया बर्नेल का नाम भी शामिल है। इन सात प्रतिभाशाली निर्देशकों की खेप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अनुराग कश्यप भी हैं। खबर है अनुराग कश्यप निर्मित शॉर्ट फिल्म की मुख्य नायिका राधिका आप्टे और मुख्य नायक सत्यदीप मिश्रा हैं। खबर है कि इन सात निर्देशकों द्वारा निर्मित सातों शॉर्ट फिल्म्स वर्जित प्रेम कहानियों पर आधारित है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं राधिका इस बात से काफी खुश हैं कि एक बार फिर उन्हें अनुराग के साथ काम करने का मौका मिला। राधिका ने कहा, ‘’मैं हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय फिल्में करना चाहती थी।  इसलिए जब
मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला तो मैं खुद को रोक ना सकी। मैं पहले भी अनुराग सर के साथ काम कर चुकी हूं और उनके काम की प्रशंसक हूं। मेरे लिए यह काफी गौरव की बात है कि मैं इस प्रोजेक्ट से जुडी हूं। यक़ीन कीजिए मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अनुराग सर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका दिया।’’ 

अनुष्का शर्मा के लिए अभी नहीं सुल्तान

अनुष्का शर्मा की अब तक आठ फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और  आमिर खान की हैं।  दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ही यशराज  बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख़ खान की नायिका के बतौर की थी।  इसके बाद अनुष्का ने एसआरके के साथ फिल्म ‘जब तक है ‘ भी की।  आमिर खान के साथ पिछले साल रिलीज़ फिल्म ‘पीके’ तो ज़बरदस्त सफल रही।  अनुष्का ने एक तीसरे खान इमरान खान के साथ फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ भी की थी।  जो अभिनेत्री एक बार किसी खान अभिनेता के साथ फिल्म कर लेती है तो उसकी अगले किसी खान के साथ फिल्म का इंतज़ार किया जाने लगता है।  आमिर खान के साथ ‘पीके’ की सफलता के बाद यह खबरें आई कि अनुष्का शर्मा एक बार फिर यशराज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास ज़फर की फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान की नायिका बनने जा रही हैं। इस साल अनुष्का शर्मा की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  १३ मार्च को वह निर्माता बन जाएंगी।  उनकी बतौर निर्माता और फिल्म की नायिका फिल्म ‘एनएच १०’ रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के बाद उनकी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और रणवीर सिंह के साथ ‘दिल धड़कने दो’ रिलीज़ होनी हैं।  ‘एनएच १०’  की एक निर्माता होने के कारण उसके प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी भी उन पर है। ज़ाहिर है कि वह काफी व्यस्त हैं।  इसलिए अनुष्का शर्मा ने सलमान खान के साथ कथित फिल्म ‘सुल्तान’ के बारे में साफ़ कर दिया कि उनसे ‘सुल्तान’ के लिए किसी ने भी एप्रोच नहीं किया है। लेकिन, बकौल अनुष्का शर्मा ‘कौन नहीं चाहेगा सलमान खान के साथ फिल्म करना !’

मैन ऑफ़ द ऑस्कर : बर्डमैन

एक्टर सीन पेंन के द्वारा बर्डमैन को श्रेष्ठ फिल्म घोषित किये जाने के साथ ही ८७ वें ऑस्कर पुरस्कार आखिरी पायदान पर पहुँच गए।  इस बार के ऑस्कर पुरस्कार कुछ ख़ास थे। जैसा की अनुमानित था बर्डमैन ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के बड़े अवार्ड जीते, लेकिन ऑस्कर पुरस्कारों की संख्या के लिहाज़ से द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल ने बर्डमैन की बराबरी की।  इन दोनों फिल्मों ने चार चार ऑस्कर जीते।  द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल को सभी पुरस्कार टेक्निकल केटेगरी में मिले। ऑस्कर्स २०१५ में फिल्म बर्डमैन के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार जीतने के साथ ही एम्मानुएल लुबेज़्की लगातार दूसरे साल ऑस्कर जीतने वाले सिनेमेटोग्राफर बन गए। उन्होंने पिछले साल ग्रेविटी के लिए भी ऑस्कर जीता था। द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल ने ओरिजिनल स्कोर, प्रोडक्शन डिज़ाइन, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और हेयर स्टाइलिंग के पुरस्कार जीते।  व्हिपलाश सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के ऑस्कर जीती।  पैट्रिशिया ने जिस फिल्म बॉयहुड के लिए ऑस्कर जीता है, उसे बनाने में १२ साल लगे, जबकि जेके सिमंस की फिल्म व्हिपलाश केवल १९ दिनों में पूरी हो गयी। स्टिल ऐलिस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस साबित होने वाली जुलिआने मूर पहले भी चार बार ऑस्कर्स की इस श्रेणी में नॉमिनेट हो चुकी थी।
बेस्ट पिक्चर- बर्डमैन
बेस्ट एक्ट्रेस- जुलिआने मूर फिल्म स्टिल ऐलिस
बेस्ट एक्टर - एड्डी रेडमैन फिल्म थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
बेस्ट डायरेक्टर अलेजैंड्रो इनर्ऋतु फिल्म बर्डमैन
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीन प्ले- इनर्ऋतु, गिअकबोने, डिनेलारिस जूनियर और बो फिल्म बर्डमैन
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीन प्ले - ग्राहम मूर फिल्म इमीटेशन गेम
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म - इडा -पावेल पव्लिकोव्स्की
बेस्ट फिल्म एडिटिंग व्हिपलाश
बेस्ट ओरिजिनल सांग ग्लोरी- सेल्मा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बिग हीरो ६
श्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी बर्डमैन एम्मानुएल लुबेजीकी.
बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स इंटरस्टेलर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पैट्रिशिया अर्क्वेट फिल्म बॉयहुड  ।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जेके सिमंस फिल्म व्हिपलाश
बेस्ट वीडियो फिल्म अमेरिकन स्नाइपर
बेस्ट मूवी ऑडियो व्हिपलाश
बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट एलेन गुसेनबर्ग और डाना पैरी को
बेस्ट शार्ट फिल्म जेम्स लुकास की फिल्म मैट किर्कबी
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
बेस्ट साउंड एडिटिंग- ऐलान रोबर्ट  मरे और बॉब अस्मां अमेरिकन स्नाइपर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- क्रैग मैन, बेन विल्किंस और थॉमस कर्ली  फिल्म  व्हिपलाश
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- सिटीजन फोर एडवर्ड स्नोडेन
बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फिल्म फीस्ट- पैट्रिक ऑस्बॉर्न और क्रिस्टीना रीड
बेस्ट मेकअप/हेयर स्टाइल - द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल

Sunday 22 February 2015

फिर अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की दे दनादन

अक्षय कुमार- प्रियदर्शन जोड़ी के क्या कहने ! दिल्ली के चांदनी चौक से अक्षय कुमार और केरल से प्रियदर्शन एक ही समय में मुंबई पहुंचे थे ।  दोनों ने एक ही वक़्त पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौंगंध १९९१ में और प्रियदर्शन की पहली हिंदी फिल्म मुस्कुराहट १९९२ में रिलीज़ हुई थी। १९९९ में फिल्म हेरा फेरी में पहली बार प्रियदर्शन ने अक्षय को डायरेक्ट किया।  ठहाकेदार कॉमेडी फिल्म हेराफेरी से यह जोड़ी छा गई, हेराफेरी ब्रांड बन गया ।  बाद में प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने गरम मसाला, भागमभाग, भूल भुलैया, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी सफल फ़िल्में की।  यह सभी फ़िल्में मलयालम फिल्मों का रीमेक थी।  २०१३ में रंगरेज़ के बाद प्रियदर्शन घर की परेशानियों के कारण कोई हिंदी फिल्म नहीं बना सके । अब जबकि वह बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, अक्षय कुमार बगलगीर हैं । अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की फिल्म सामाजिक राजनीतिक ड्रामा है। इस फिल्म को रीमेक भी कहा जा सकता है और ओरिजिनल भी।  बेशक, अक्षय कुमार मलयाली अभिनेता मोहनलाल के जूते में पैर डालेंगे।  लेकिन, उनके जूते ओरिजिनल होंगे। दरअसल, प्रियदर्शन ने मोहनलाल  के लिए एक मलयालम  फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी ।  स्क्रिप्टिंग के दौरान प्रियदर्शन को लगा कि वह इसका उपयोग हिंदी फिल्म के लिए भी कर सकते हैं ।  इस प्रकार से मोहनलाल के लिए लिखी स्क्रिप्ट में अक्षय कुमार  भी आ गए ।


ऑस्कर के संभावित विजेता- लेकिन जीतेगा कौन ?

जब हिंदुस्तान में सुबह का सूरज सर निकाल रहा होगा, ठीक उसी समय सुदूर अमेरिका में २२ फरवरी रविवार की शाम गर्म हो रही होगी। यह समय होगा हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा का। कौन जीतेगा ऑस्कर ! कौन सी फिल्म बनेगी सरताज़ !! आइये एक अनुमान लगाते हैं।  शायद तुक्का फिट हो जाये
बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स - इस श्रेणी में कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर, डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स, गार्डियंस ऑफ़ द  गैलेक्सी, इंटरस्टेलर और एक्स-मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट जैसी फ़िल्में अपने रोमांचक दृश्य प्रभावों से दर्शकों को आकर्षित करने के बाद ऑस्कर की जूरी को आकर्षित करने के प्रयास में थी।  कौन है श्रेष्ठ ? यो काफी लोग अंतरिक्ष की यात्रा फिल्म इंटरस्टेलर को श्रेष्ठ विसुअल इफेक्ट्स की विजेता फिल्म बनते देखना चाहेंगे, लेकिन पूरी संभावना है कि डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द  एप्स इसे जीते।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- इस श्रेणी में अमेरिकन स्नाइपर, बॉयहुड, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम और व्हिपलाश के बीच प्रतिस्पर्द्धा है।  लेकिन, बॉयहुड सबसे आगे नज़र आती है।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन- इस श्रेणी की पांच फिल्मों में द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, इनहेरेंट विस, इनटू द वुड्स, मेल्फिसेंट और मिस्टर टर्नर में से एंजेलिना जोली की वैम्पिश भूमिका वाली फिल्म मेल्फिसेंट के कॉस्ट्यूम श्रेष्ठ साबित हों।
बेस्ट मेकअप - फॉक्सकैचर, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल और  गार्डियंस ऑफ़ द  गैलेक्सी में श्रेष्ठ मेकअप का ऑस्कर फॉक्सकैचर अपने नाम कर सकती है।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- इस श्रेणी में बर्डमैन के कैमरामैन इम्मानुएल लुबेज़की विजेता नज़र आते हैं।  हालाँकि, उन्हें द ग्रैंड  बुडापेस्ट होटल के रोबर्ट येओमन, इड़ा के लुकसज़ जल और रिज़र्ड लेंकजेव्स्की और अनब्रोकन के रॉजर डॉकिन्स से कडा मुक़ाबला करना पड़ रहा है।
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- द  ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, इंटरस्टेलर, इनटू द वुड्स और मिस्टर टर्नर में से मिस्टर टर्नर और द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के बीच कड़े मुकाबले में द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल बेस्ट साबित को सकती है।
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, इंटरस्टेलर, अनब्रोकन और व्हिपलाश में से अमेरिकन स्नाइपर इस श्रेणी की सरताज साबित होगी ।  ज़ाहिर है कि जॉन रिट्ज़, ग्रेग्ग रुडलॉफ और वाल्ट मार्टिन के लिए खुशखबरी !
बेस्ट साउंड एडिटिंग- अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, द  होब्बिट: द बैटल ऑफ़ द  फाइव आर्मीज, इंटरस्टेलर और अनब्रोकन इस श्रेणी की स्पर्धी हैं।  लेकिन, जीतने के पूरे चांस अमेरिकन स्नाइपर के हैं।
बेस्ट ओरिजिनल सांग- क्या द लेगो मूवी का 'एवरीथिंग इज़ ऑसम' गीत फिल्म सेल्मा के 'ग्लोरी', फिल्म बियॉन्ड द लाइट्स के 'ग्रेटफुल', ग्लेन कैम्पबेल: आई विल बी मी का 'आई ऍम नॉट गोंना मिस यू' और बिगिन अगेन के 'लॉस्ट स्टार्स' पर भारी पड़ेगा। उम्मीद तो यही है.
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, इंटरस्टेलर, मिस्टर टर्नर और द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग के ओरिजिनल स्कोर्स में द  इमीटेशन गेम के अलेक्सांद्रे डेसप्लाट इसे जीतने की स्थिति में हैं।
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म- हॉलीवुड के अलावा अन्य देशों की फिल्मों में पोलैंड की इड़ा, रशियन लेवित्थान, एस्तोनिया की ताँगेरिनेस, फ्रेंच टिम्बुक्तु और स्पेनिश वाइल्ड टेल्स में पोलिश फिल्म इड़ा बाज़ी मार सकती है। 
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- क्या हाउ टू ट्रैन योर ड्रैगन २ विजेता बनेगी ! वैसे बिग हीरो ६, द बॉक्सट्रॉल्स, सांग ऑफ़ द सी और द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया को कम आंकना ठीक नहीं। हालाँकि, बिग हीरो ६ के विजेता बनने की पूरी संभावना है।
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- इस श्रेणी अमेरिकन स्नाइपर और द इमिटेशन गेम के बीच संघर्ष की स्थिति है।  पर इन्हेरेंट विस, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग और व्हिपलाश भी घात लगा के बैठी हैं।
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- बर्डमैन, बॉयहुड, फॉक्सकैचर, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल और नाईटक्रॉलर की मौलिक पटकथाओं ने  २०१४ में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था।  जहाँ तक ऑस्कर जूरी की बात है तो वह बर्डमैन  की पटकथा को श्रेष्ठ घोषित कर सकते हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- बॉयहुड की पेट्रीसिया अर्क्वेट, वाइल्ड की लॉरा डेरन, द इमिटेशन गेम की कीअरा नाईटले, बर्डमैन की एमा स्टोन और इनटू द वुड्स की मेरील स्ट्रीप के बीच मुक़ाबला है।  वैसे इसकी दावेदार पेट्रीसिया अर्क्वेट ही मानी जा रही हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- फिल्म व्हिपलाश के जे के सिमंस बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की ट्रॉफी जीत सकते हैं अगर उन्होंने द जज के रोबर्ट डुवळ, बॉयहुड के ईथन हॉक, बर्डमैन के एडवर्ड नॉर्टन और फॉक्सकैचर के मार्क रफैलो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया तो !
बेस्ट एक्ट्रेस- टू डेज, वन नाईट की मारिओं कोटिलार्ड, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग की फ़ेलिसिटी जोंस, स्टिल ऐलिस की जुलियने  मूर, गॉन गर्ल की रोसमुण्ड पाइक और वाइल्ड की रीस विदरस्पून के बीच नज़दीकी मुक़ाबला हो रहा है।  वैसे जीतने की संभावना जुलियने मूर की ही है।
बेस्ट एक्टर- फॉक्सकैचर के स्टीव करेल, अमेरिकन स्नाइपर के ब्रेडले कूपर, द इमीटेशन गेम के बेनेडिक्ट कम्बरबैच, बर्डमैन के माइकल कीटन और द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग के एडी रेडमायन के बीच भी मुक़ाबला सख्त है।  उम्मीद यही की जा रही है की एडी रेडमायन के मुकाबले बर्डमैन के माइकल कीटन जूरी की पसंद बनें।
बेस्ट डायरेक्टर- श्रेष्ठ निर्देशक का प्रतिष्ठित ऑस्कर कौन जीतेगा ? क्या द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के वेस एंडरसन या बर्डमैन के अलेजैंड्रो गोंजालेज इनर्ऋतु या फिर बॉयहुड के रिचर्ड लिंकलेटर या फॉक्सकैचर के बेनेट मिलर और द इमीटेशन गेम के मोर्टन टिलडम में से कोई ? विजेता बॉयहुड के अलेजैंड्रो गोंजालेज ही बनेंगे, ऐसा माना जा रहा है।
बेस्ट पिक्चर- इस श्रेणी में अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, बॉयहुड, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, सेल्मा, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग और व्हिपलाश दावेदार हैं।  लेकिन बर्डमैन इन सबसे कहीं आगे है।
जब तक पाठक इस अख़बार को पढ़ रहे होंगे ऑस्कर के कुछ पुरस्कार घोषित हो चुके होंगे।  कितने नज़दीक रहे यह अनुमान !

अल्पना कांडपाल

१३ मार्च को क्यों रिलीज़ हो रही है 'एनएच १०' ?

इरोस इंटरनेशनल के साथ अनुराग कश्यप के बैनर फैंटम फिल्म्स और अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स की फिल्म 'एनएच १०' अब ६ मार्च को रिलीज़ नहीं होगी। अब यह फिल्म १४ मार्च को रिलीज़ होगी।  ६ मार्च को मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के अलावा 'कॉफ़ी ब्लूम' और 'टाइगर्स' जैसी फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। हॉलीवुड से नील ब्लूमकेम्प के निर्देशन में ह्यू जैकमैन और सिगुरनी वीवर की फिल्म 'चैपी', 'फॉल्ट्स' , 'द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल' और 'अनफिनिश्ड बिज़नेस' भी रिलीज़ हो रही है।  क्या इतनी ज़्यादा फिल्मों के भय ने 'एनएच १०' को अपने कदम पीछे हटाने को मज़बूर कर दिया ?  इस दलील में दम नहीं।  'एनएच १०' की नायिका अनुष्का शर्मा हैं।  पिछले साल 'पीके'  की सफलता के बाद अनुष्का शर्मा का क़द कुछ इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि उनके सामने मल्लिका शेरावत बौनी नज़र आती हैं। हॉलीवुड की चार फिल्मों में भी ह्यू जैकमैन की 'चैपी' में ही इतनी दम है कि  वह अनुष्का शर्मा की फिल्म के ऑडियंस छीन ले। पर यह इतना डरने का कारण नहीं कि फ़िल्म की रिलीज़ की  तारीख एक हफ्ता खिसका दी जाये।  फिर अगले हफ्ते भी नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, अन्नू कपूर और मुरली शर्मा की फिल्म 'धर्म संकट में' और रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और आदिल हुसैन की अंतरराष्ट्रीय धोखेबाज़ चार्ल्स शोभराज पर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के अलावा हॉलीवुड से ईथन हॉक, एड हैरिस और मिला जोवोविच की फिल्म 'अनार्की' और रॉन होवार्ड की क्रिस हेम्सवर्थ, सिलिअन मर्फी और मिशेल फैरली अभिनीत एडवेंचर फिल्म 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' भी रिलीज़ हो रही हैं। हॉलीवुड की यह दो फ़िल्में भी भारतीय फिल्म दर्शकों में सोशल साइट्स के ज़रिये जगह बना चुकी हैं।  इन फिल्मों की मौजूदगी में तो मार्च का दूसरा हफ्ता भी खुला नहीं माना जा सकता।  अलबत्ता मार्च का दूसरा हफ्ता १३ तारीख का है।  वह भी शुक्रवार १३ मार्च।  भारत में १३ के अंक को शुभ माना जाता है।  लेकिन, पश्चिम में १३ का अंक शुक्रवार के साथ खतरनाक और आत्माओं को आमंत्रित करने वाला भयानक दिन माना जाता है।  तो क्या 'एनएच १०' डरावनी फिल्म है ? जो इसे १३ मार्च दिन शुक्रवार को रिलीज़ किया जा रहा है ? नहीं, 'मनोरमा ६ फ़ीट अंडर' के निर्देशक नवदीप सिंह की यह फिल्म थ्रिलर रोड मूवी फिल्म है।  लेकिन, फिल्म की थीम को हॉरर कहा जा सकता है।  रोड ट्रिप पर मौज मस्ती करने जा रहे जोड़े पर नेशनल हाईवे १० पर क्या भयानक हादसा बीतता है, के कारण फिल्म को  हॉरर के शुक्रवार को रिलीज़ करना फिल्म के दर्शकों को उस जोड़े पर बीती भयावहता से जोड़ना है।  अनुष्का शर्मा, नील भूपलम और दर्शन कुमार की फिल्म  'एनएच १०' एक महिला के साहस और संघर्ष करने तथा जीतने की प्रेरक दास्ताँ है। बहरहाल, अब दर्शक ही  बताएँगे कि १३ मार्च के 'हॉरर फ्राइडे'  रिलीज़ फिल्म 'एनएच १०' किस भयावहता का एहसास कराती है !


अल्पना कांडपाल

Saturday 21 February 2015

फराह के किचन में सानिया मिर्ज़ा और युवराज सिंह

​फराह खान ने हालही में एक कुकरी शो की घोषणा की है जिसमे सेलेब्स खुद कूक करते है। ​इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज कूक करते दिखेंगे  साथ ही अपने फेवरेट खाने  में भी जानकारी देंगे। फराह ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब फिल्मी सेलेब्स के अलावा भारत के दो बड़े नामचीन स्पोर्ट्स पर्सन भी फराह के किचन में तड़का लगाने को तैयार है। इस शो में अबतक अभिषेक बच्चन और अलिया भट शो पर अपने कुकिंग का जादू दिखा चुके है। अब इस शो के और दो गेस्ट का खुलासा हुआ है वे है टेनिस कोर्ट के सनसनी सानिया मिर्जा और क्रिकेट के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह।  इस शो पर सानिया हैदराबाद का फेमस चिकेन ६५ यह डिश बनाएगी तो वही युवराज क्या बनाएंगे यह खुलासा हुआ नहीं है शायद वे अपनी माँ की कोई पसंदीदा डिश बनाये।
दर्शको के लिए यह काफी मजेदार होगा जब उनके फेवटर स्पोर्ट्स स्टार उनके लिए खाना बनाएंगे।