Monday 31 August 2015

सच में दिमाग का दही हो जायेगा २५ सितम्बर को !

तेलुगु ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' के निर्माता निर्देशक गुणशेखर भी एस एस राजामौली की राह पर हैं। वह दक्षिण के राजवंश चालुक्य पर केंद्रित ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' को तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी डब कर एक ही तारिख यानि २४ सितम्बर को रिलीज़ करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को कई कोणीय मुकाबला  होने जा रहा है।  क्योंकि, इस दिन स्टैंडअप आर्टिस्ट कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करू' और कुनाल खेमू की फिल्म 'भाग जोनी' के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स', अस्सी के दशक के संवाद लेखक और कॉमेडियन विलन कादर खान की फिल्म 'हो गया दिमाग का दही', ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'ओके में धोके' और सुभाष सहगल की फिल्म 'यारा सिली सिली' और 'टाइमआउट' रिलीज़ होगी। भाग जॉनी में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक जिन का का किरदार कर रहे हैं। कैलेंडर गर्ल्स मॉडल्स के  ग्लैमर भरे जीवन के अँधेरे पर रोशनी डालने वाली फिल्म है।  नई स्टार कास्ट होने के बावजूद दर्शकों को कैलेंडर गर्ल्स का बेसब्री से इंतज़ार है। हो गया दिमाग का दही से कादर खान की वापसी पर सबकी निगाहें  लगी हुई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को बड़ा टफ कम्पटीशन होने जा रहा है।  वैसे मुख्य मुकाबला डब 'रुद्रमादेवी', 'किस किस को प्यार करू', 'भाग जोनी', 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'हो गया दिमाग का दही' के बीच ही होगा।

एरोस के साथ एक्सेल और धर्मा

एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (एरोस इंटरनेशनल), एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस अब मिलकर काम करेंगे।  एरोस एक्सेल की फिल्म रॉक ऑन २ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करेगा।  २००८ की म्यूजिकल  फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म 'रॉक ऑन २' को डेब्यू डायरेक्टर सुजाता सौदागर ने डायरेक्ट किया है।
सुजाता की लिखी इस फिल्म में फिल्म में फरहान अख्तर,  अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई २००८ की फिल्म से हैं।  इसमे श्रद्धा कपूर की  नई एंट्री है।  धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की वर्ल्ड वाइड रिलीज़ के अधिकार भी एरोस के पास हैं।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक पेअर है।  नवोदित नर्देशक नित्या मेहरा की यह पहली फिल्म हैं। बॉलीवुड की तीन दिग्गज कंपनियों के गठजोड़ पर एरोस की सीइओ ज्योति देशपांडे कहती हैं, "हम इस पार्टनरशिप के ज़रिये विश्व पटल पर अपनी फिल्मों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने,  मार्केटिंग और वितरण के लिए मिले जुले प्रयास कर सकेंगे।"

सेट ब्यूटीफुल फ्री

Displaying PTPL7901.JPGDisplaying PTPL7906.JPGDisplaying PTPL7934.JPGDisplaying PTP_5335.JPGDisplaying PTP_5354.JPGDisplaying PTP_5459.JPGDisplaying PTP_5478.JPG

Sunday 30 August 2015

पाकिस्तान पर छाया 'फैंटम' !

कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' पाकिस्तान में बेशक न रिलीज़ हो पाई हो।  लेकिन, फिल्म ने पाकिस्तान में तूफ़ान ज़रूर खडा कर दिया है।  पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के दो एक्टर्स की भिडंत ने इसे ग्लैमरस रंग दे दिया है।  हुआ यह कि पाकिस्तान की एक्टर मावरा हक्कानी ने 'फैंटम' को लेकर कुछ ट्वीट किये।  मावरा का प्रो फैंटम ट्वीट सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पब्लिक को नागवार गुजरा।  उनका पहला ट्वीट था, "फैंटम आतंकवाद के विरुद्ध है।  एक आतंकी किसी देश को बिलोंग नहीं करता ।  टेररिस्ट, टेररिस्ट है ।"  उनका अगला ट्वीट कुछ इस प्रकार था, "अगर यह आतंक के विरोध में है....तो मैं आतंक के विरोध में हूँ।  फर्क नहीं पड़ता कि यह किस देश से है।  मैं मानवता और प्रेम समर्थक हूँ और फैंटम यही है।" मावारा ने आगे लिखा, "यह (फैंटम) एक घटना है, जिसमे मानवता को कष्ट हुआ.…यह किसी पाकिस्तानी या हिन्दुस्तानी का दुःख नहीं है।"  मावारा ने अपनी ट्वीट कुछ इस तरह से ख़त्म की, "मैं फैंटम देखना चाहूंगी और तब तय करूंगी कि यह अच्छी फिल्म है या बुरी फिल्म।  और ऐसा ही सभी को करना चाहिए।" उन्होंने लिखा #से नो टू हेट। मावारा की इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा फ़ैल गया।  मावारा विरोधी ट्वीट की भरमार हो गई। उन्हें लात मार कर हिंदुस्तान भेज देने की बात लिखी गई। उन पर घूस लेकर फिल्म के पक्ष में लिखने की बात तक कही गई। मावरा के विरोध में एक बड़े पाकिस्तानी एक्टर शान (शाहिद) भी शामिल हो गए।   उन्होंने ट्वीट किया, "क्या हमें पाकिस्तान विरोधी फिल्म का समर्थन करने वाली मावारा जैसी एक्ट्रेस को बैन नहीं कर देना चाहिए?" पब्लिक के गुस्से पर सहमी मावरा ने इसके बाद अपनी सभी ट्वीट डिलीट कर दी। 

Saturday 29 August 2015

अब साउथ में छिटकेगी 'पूनम' की सेक्स अपील

ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर अपने कपडे उतार फेंकने का वादा करने वाली पूनम पाण्डेय को पहली हिंदी फिल्म 'नशा' में ज़बरदस्त एक्सपोजर करने का कोई फायदा नहीं मिला। लेकिन, ऐसा लगता है कि दक्षिण में वह अपनी 'पूनमी सेक्स अपील' का डंका बजाने वाली हैं।  उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' २८ अगस्त को रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को वीरू के ने निर्देशित किया है तथा फिल्म में पूनम पाण्डेय के साथ सम्राट, मिलियन रति, काव्या सिंह और साम्भा ने मुख्य भूमिका अदा की है।  फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है, श्रीलंका के उग्रवादी गुट हैं और खूब एक्शन और स्किन शो है।  यानि, पूरी मसाला फिल्म है मालिनी एंड कंपनी ।  इस फिल्म में पूनम पाण्डेय मुंबई में मसाज पार्लर चलाने वाली मालिनी बनी हैं।  एक तमिल ग्रुप मुंबई के तमिलों पर हमला करने की योजना बना कर आता है।  मसाज पार्लर चलाती पूनम पाण्डेय को देख कर यह लोग हैरान रह जाते हैं।  कौन है यह पूनम पाण्डेय ? फिल्म में पूनम पाण्डेय ने उदार अंग प्रदर्शन किया।  दर्शक अपनी उंगलियाँ चबा लेंगे, जब वह मिस पाण्डेय को आटोमेटिक गन चलाते देखेंगे।  मोटरसाइकिल दौडाती और आसमान में उछल कर किक मारती पूनम पाण्डेय चकित कर देती है।  यही कारण है कि मालिनी एंड कंपनी के रिलीज़ होते ही उनके पास साउथ की फिल्मों की लाइन लग गई है।  लेकिन, पूनम पाण्डेय अब स्क्रिप्ट पढ़ समझ कर ही फिल्म साइन करना चाहती हैं।  जहाँ तक पूनम पाण्डेय की फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' के हिट-फ्लॉप होने का सवाल है, बी और सी सेंटरों पर यह कंपनी तो चल निकली समझिये।  देखिये फिल्म का ट्रेलर- 

'भाग जॉनी' में उर्वशी रौतेला का 'डैडी मम्मी' अवतार !

सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' जैसी फिल्म करने के बावजूद उर्वशी रौतेला को आइटम गर्ल का अवतार लेना पड़ रहा है।  वह कुणाल खेमू, ज़ोआ मोरानी और मंदाना करीमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'भाग जॉनी' में सिर्फ के आइटम नंबर में नज़र आएंगी।  इस आइटम नंबर का उर्वशी के लिए महत्त्व इतना ही है कि यह आइटम चार्टबस्टर तमिल गीत का हिंदी शब्दान्तरण है। देवी श्री प्रसाद के इस गीत की लोकप्रियता को देख कर ही निर्माता भूषण कुमार ने इस गीत को अपनी फिल्म में शामिल करने का निर्णय किया। इस हिंदी गीत को भी देवी श्री प्रसाद ने एम एम मानसी के साथ गाया है।  इस गीत को गिफ्टी ने कोरिओग्राफ किया है।  इसी क्लब डांस गीत पर उर्वशी रौतेला थिरकती नज़र आती हैं। बैले और बेली डांस की जानकार उर्वशी भूषण कुमार के लिए 'लव डोज़' गीत भी  कर चुकी हैं। अपने इस आइटम की खासियत बताते हुए उर्वशी कहती हैं, "यह हार्डकोर डांस नंबर है।  इसमे बहुत ज़्यादा एनर्जी भी चाहिए।  यह बड़ा स्टाइलिश गीत है।" शिवं नायर निर्देशित भाग जॉनी २५ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 

ज़ेक एफरों की प्रेरणा है माइकल जैक्सन

किशोरों के दिलों को जीतने का हुनर रखने वाले ज़ैक एफ्रॉन अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 'वी आर योर फ्रेंड्स' के माध्यम से एक बार फिर किशोरियों के मन में उतरने जा रहे हैं । ज़ैक इस फ़िल्म में एक महत्वकांक्षी डीजे की दिलचस्प और प्रेणादायक भूमिका कर रहे है ।  वह हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहता है । हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में ज़ैक ने अपने संगीत प्रेम के पीछे की उस प्रेरणा के बारे में बताया जो 'हाई स्कूल म्यूजिकल' में भी दिखी थी और 'वी आर योर फ्रेंड्स' में भी नज़र आएगी । दरअसल  उनके प्रेरणास्रोत कोई और नहीं बल्कि महान कलाकार माइकल जैक्सन हैं । जैक मायकल जैक्सन के साथ बिताये हुए सुखद पलों को गुनगुनाते हुए कहते हैं, "मैं माइकल को देख कर जोर जोर से चिल्लाने लगा था।  मैं बार बार उनका शुक्रिया अदा कर रहा था । मैंने  जैक्सन से कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूँ और संगीत जगत में सिर्फ और सिर्फ उनकी ही वजह से हूँ।" ज़ैक एफ्रॉन की म्यूजिकल फ़िल्म 'वी आर योर फ्रेंड्स' 11सितम्बर को पूरे भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है ।