कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' पाकिस्तान में बेशक न रिलीज़ हो पाई हो। लेकिन, फिल्म ने पाकिस्तान में तूफ़ान ज़रूर खडा कर दिया है। पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के दो एक्टर्स की भिडंत ने इसे ग्लैमरस रंग दे दिया है। हुआ यह कि पाकिस्तान की एक्टर मावरा हक्कानी ने 'फैंटम' को लेकर कुछ ट्वीट किये। मावरा का प्रो फैंटम ट्वीट सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पब्लिक को नागवार गुजरा। उनका पहला ट्वीट था, "फैंटम आतंकवाद के विरुद्ध है। एक आतंकी किसी देश को बिलोंग नहीं करता । टेररिस्ट, टेररिस्ट है ।" उनका अगला ट्वीट कुछ इस प्रकार था, "अगर यह आतंक के विरोध में है....तो मैं आतंक के विरोध में हूँ। फर्क नहीं पड़ता कि यह किस देश से है। मैं मानवता और प्रेम समर्थक हूँ और फैंटम यही है।" मावारा ने आगे लिखा, "यह (फैंटम) एक घटना है, जिसमे मानवता को कष्ट हुआ.…यह किसी पाकिस्तानी या हिन्दुस्तानी का दुःख नहीं है।" मावारा ने अपनी ट्वीट कुछ इस तरह से ख़त्म की, "मैं फैंटम देखना चाहूंगी और तब तय करूंगी कि यह अच्छी फिल्म है या बुरी फिल्म। और ऐसा ही सभी को करना चाहिए।" उन्होंने लिखा #से नो टू हेट। मावारा की इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा फ़ैल गया। मावारा विरोधी ट्वीट की भरमार हो गई। उन्हें लात मार कर हिंदुस्तान भेज देने की बात लिखी गई। उन पर घूस लेकर फिल्म के पक्ष में लिखने की बात तक कही गई। मावरा के विरोध में एक बड़े पाकिस्तानी एक्टर शान (शाहिद) भी शामिल हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, "क्या हमें पाकिस्तान विरोधी फिल्म का समर्थन करने वाली मावारा जैसी एक्ट्रेस को बैन नहीं कर देना चाहिए?" पब्लिक के गुस्से पर सहमी मावरा ने इसके बाद अपनी सभी ट्वीट डिलीट कर दी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 30 August 2015
पाकिस्तान पर छाया 'फैंटम' !
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment