गॉसिप सर्किल में फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को 'शेपशिफ्टर' की संज्ञा दी जा रही है। शेपशिफ्टर यह व्यक्ति होता है, जो अपनी इच्छा के अनुरूप अपनी फिज़िकल फॉर्म बदल सकता है। हिंदी फिल्मों में अपने टॉप के दिनों में श्रीदेवी ने इसे नगीना, चांदनी, मिस्टर इंडिया, लम्हे, आदि फिल्मों में बार बार साबित किया था। शादी के लम्बे अरसे बाद वह फिल्म इंग्लिश विंग्लिश' में बिलकुल नए रूप और अंदाज़ में नज़र आई । आजकल श्रीदेवी को 'शेपशिफ्टर' एक तमिल फिल्म के लिए कहा जा रहा है। तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी १७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'पुलि' में साउथ के अभिनेता विजय, श्रुति हासन, सुदीप और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में श्रीदेवी एक दुष्ट रानी का किरदार कर रही हैं। पुलि से श्रीदेवी पूरे तीन दशक बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन द्वारा खुद को राजसी लुक दिया है। वह फिल्म में सिल्वर-गोल्ड के मेकअप और भारी चमकदार पोशाकों में नज़र आएंगी।चूंकि, श्रीदेवी फिल्म में जादू जानने वाली रानी के किरदार में हैं, इसलिए वह फिल्म में कई शेप में नज़र आएंगी। इसीलिए इतने साल बाद उन्हें इस अंदाज़ में देख कर फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'शेपशिफ्टर' का खिताब दे दिया गया है।
No comments:
Post a Comment