चीन की पहली अंग्रेजी भाषा की विज्ञानं फंतासी फिल्म 'लॉस्ट इन ड पैसिफिक' वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाएगी। इस त्रिआयामी एक्शन एडवेंचर फिल्म के हीरो २००६ में रिलीज़ सुपरपावर रखने वाले क्लार्क केंट की कहानी वाली फिल्म सुपरमैन रिटर्न्स में सुपरमैन का किरदार करने वाले अभिनेता ब्रैंडन रॉथ हैं । फिल्म में उनकी नायिका चीनी अभिनेत्री झांग युकी हैं। झांग को स्टीफेन चाउ की २००७ में हांगकांग फिल्म 'सीजे ७' से अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। उनके खाते में शाओलिन गर्ल, आल अबाउट वुमन, कर्स ऑफ़ द ड़ेसेर्टेड और वाइट डियर प्लेन जैसी फ़िल्में दर्ज़ हैं। लॉस्ट इन द पसिफ़िक की कहानी २०२० की भविष्य की दुनिया की है। इलीट इंटरनेशनल पैसेंजर्स का एक ग्रुप लक्ज़री फ्लाइट पर निकलता है। परन्तु उनकी हंसी ख़ुशी वाली यात्रा विनाश में बदल जाती है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग मलेशिया के पाइनवुड स्टूडियोज में इस साल बसंत में शुरू हुई थी। फिल्म के विज़ुअल इफेक्ट्स यूएफओ इंटर्नेशनल्स ने तैयार किये हैं। फिल्म की साउंड एडिटिंग ऑस्कर के लिए नामांकित कमी असगर और सीन मैककर्मैक की देखरेख में हुई है। लेस मिज़रबल के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड इंजीनियर ने फिल्म की साउंड मिक्सिंग की है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 23 August 2015
चीनी फिल्म में क्लार्क केंट
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment