शेमारू एंटरटेनमेंट की हिट १०१ सीरीज की पांचवी कड़ी में इस बार बप्पी लाहिरी आ रहे हैं। तीन डीवीडी पैक में डिस्को किंग बप्पी लाहिरी के १०१ हिट गीत शामिल किये गए हैं। बप्पी लाहिरी के अस्सी के दशक के पैर थिरकाने वाले गीतों को इस डीवीडी सेट में देख कर दर्शक अतीत में खो जायेंगे। कभी बप्पी लाहिरी ने डिस्को डांस के माहिर मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिल कर डिस्को डांसर, कसम पैदा करने वाले की और डांस डांस जैसी डिस्को डांस से भरी फिल्मों का संगीत दिया था। इन तीनों फिल्मों के तमाम गीत आज भी सदाबहार हैं। इस डीवीडी सेट में इन तीनों फिल्मों के डिस्को गीत शामिल हैं। दक्षिण की तमाम फिल्मों के संगीतकार बप्पीदा ही हुआ करते थे। उन्होंने दक्षिण के निर्माताओं की तोहफा, मक़सद, वक़्त की आवाज़, कानूनी, दिलवाला, नया कदम, आदि फिल्मों के लिए यादगार संगीत दिया था। उन्होंने नयी पीढ़ी के लिए लव लव लव, लवर बॉय, घायल और गीत जैसी फिल्मों में संगीत तैयार किया था। बप्पी लाहिरी ने १९ साल की कम उम्र में संगीत रचना करनी शुरू कर दी थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म नन्हा शिकारी थी। उनके द्वारा उसी दौरान तैयार ज़ख़्मी, फिर जनम लेंगे हम और अपने पराये जैसी फिल्मों का संगीत भी पॉपुलर हुआ था। इस सेट के १०१ एक गीतों में इन फिल्मों के गीत भी शामिल हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 August 2015
बप्पी लाहिरी के १०१ हिट गीत
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment