कॉल्डर, वह जांबाज़ योद्धा, जिसने चुड़ैलों की रानी के संसार पर हमला बोल दिया था। ताकि, दुनिया को बचाया जा सके। कॉल्डर चुड़ैलों की रानी को तो पछाड़ देता है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव से उसे अमरता का अभिशाप मिलता है। अब वह जीवन के पार अपनी पत्नी और बेटी से नहीं मिल सकता। इस जटिल भूमिका को परदे पर विन डीजल कर रहे हैं। विन डीजल को इस प्रकार की फिल्मों में महारत हासिल है। द लास्ट विच हंटर में विन डीजल के कॉल्डर को न्यूयॉर्क सिटी को पुनः जीवित हो उठी चुड़ैल के फैलाये जा रहे प्लेग से बचाना है। कॉल्डर को इसे रोकने के लिए चुड़ैल के काल्पनिक संसार में लौटना है। उसके इस मिशन में उसके साथ एलिजाह वुड, रोज लेस्ली और माइकल कैन साथ हैं। विन डीजल की एक्शन और फंतासी फिल्मों के शौक़ीन दर्शको के लिए यह फिल्म तोहफा है। इस फिल्म में जलती तलवार का एक्शन और लपलपाती तलवार वाली गोथिक फंतासी के मिश्रण के साथ रोमांस भी है। इस फिल्म का निर्देशन ब्रेट आइजनर कर रहे हैं। 'द लास्ट विच हंटर' २३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 August 2015
'द लास्ट विच हंटर' के कॉल्डर विन डीजल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment