Monday, 31 August 2015

सच में दिमाग का दही हो जायेगा २५ सितम्बर को !

तेलुगु ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' के निर्माता निर्देशक गुणशेखर भी एस एस राजामौली की राह पर हैं। वह दक्षिण के राजवंश चालुक्य पर केंद्रित ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' को तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी डब कर एक ही तारिख यानि २४ सितम्बर को रिलीज़ करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को कई कोणीय मुकाबला  होने जा रहा है।  क्योंकि, इस दिन स्टैंडअप आर्टिस्ट कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करू' और कुनाल खेमू की फिल्म 'भाग जोनी' के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स', अस्सी के दशक के संवाद लेखक और कॉमेडियन विलन कादर खान की फिल्म 'हो गया दिमाग का दही', ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'ओके में धोके' और सुभाष सहगल की फिल्म 'यारा सिली सिली' और 'टाइमआउट' रिलीज़ होगी। भाग जॉनी में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक जिन का का किरदार कर रहे हैं। कैलेंडर गर्ल्स मॉडल्स के  ग्लैमर भरे जीवन के अँधेरे पर रोशनी डालने वाली फिल्म है।  नई स्टार कास्ट होने के बावजूद दर्शकों को कैलेंडर गर्ल्स का बेसब्री से इंतज़ार है। हो गया दिमाग का दही से कादर खान की वापसी पर सबकी निगाहें  लगी हुई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को बड़ा टफ कम्पटीशन होने जा रहा है।  वैसे मुख्य मुकाबला डब 'रुद्रमादेवी', 'किस किस को प्यार करू', 'भाग जोनी', 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'हो गया दिमाग का दही' के बीच ही होगा।

No comments: