इस साल अप्रैल में फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सातवी फिल्म 'फ्यूरियस ७' की सफलता के बाद विन डीजल के अरमान सातवें आसमान पर हैं। उनके लिए सब कुछ आसान सा हो गया है। वह आये दिन स्टूडियो एक्सेक्युटिव्स के साथ फिल्म प्रोजेक्ट डिस्कस्स कर रहे हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठंवी फिल्म का ऐलान हो चुका है। फिल्म के लिए विन डीजल के नाम का सबसे पहले खुलासा हुआ। उनकी इस साल की दूसरी फिल्म 'द लास्ट विच हंटर' २३ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में वह अमरता के श्राप से ग्रस्त चुड़ैलों के शिकारी कॉल्डर का किरदार कर रहे हैं। वह एक्सएक्सएक्स (XXX) सीरीज की तीसरी फिल्म में जेंडर केज का किरदार करने की तैयारी में भी लगे हुए है। हालाँकि, ट्रिपल एक्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ द यूनियन' में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। सीरीज की इस दूसरी फिल्म में आइस क्यूब ट्रिपल एक्स का किरदार कर रहे थे। वैसे आइस क्यूब जेंडर केज नहीं बल्कि एक दूसरे एजेंट डेरियस स्टोन का किरदार कर रहे थे । विन डीजल लम्बे समय से हनीबल बार्का (बेक्टर नहीं) किरदार पर फिल्म बनाना चाह रहे थे। ऐसा लगता है कि जल्द ही इस फिल्म के बारे में भी कोई ऐलान होगा। ज़ाहिर है कि फ्यूरियस सेवन ने विन डीजल के करियर को काफी फ़ास्ट बना दिया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 28 August 2015
'फ्यूरियस ७' से फ़ास्ट हो गए विन डीजल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment