भारतीय टेलीविज़न के दर्शकों के लिए एफएक्स चैनल कई मिनी सीरीज लेकर आ रहा है। इस कड़ी में १७ अगस्त से एक साइकोलॉजिकल क्राइम सीरीज लूथर प्रसारित होने जा रही है। भारतीय दर्शकों को इस कड़ी में अपराध के खतरनाक मोड़ और रहस्य के आकर्षक घुमाव नज़र आएंगे। इस सीरीज की हर कड़ी की कहानी दर्शकों को जकड़ने और रोमांचित करने वाली है। इस सीरीज में जॉन लूथर की मुख्य भूमिका एचबीओ की सीरीज 'द वायर' में ड्रग माफिया का किरदार करने वाले इदरीस एल्बा कर रहे हैं। लूथर एक ऐसा जीनियस डिटेक्टिव है, जो अपराधियों को क्रूर हत्यारे की मार भी सकता है और इमोशनल भी है। इस सीरीज में लूथर एक के बाद एक पेचीदे मामलों को सुलझाएगा। लूथर को अपराधियों का शिकार भी करना है और खुद को शिकारी बनाने से रोकना भी है। डिटेक्टिव जॉन लूथर की भूमिका के लिए इदरीस एल्बा गोल्डन ग्लोब में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके है। इदरीस एल्बा टेलीविज़न सीरीज के अलावा थॉर और मंडेला: लॉन्ग वाक टू फ्रीडम में अभिनय कर चुके हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 August 2015
इंडियन ऑडियंस के लिए 'लूथर'
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment