Monday 5 October 2015

रत्न एवं आभूषण के बारे में ज्ञान हासिल कर रही हैं अमृता

छोटे परदे पर दर्शको को जल्द ही एक नया शो देखने को मिलेगा, शो की मेजबानी अमृता राव करेंगी। अमृता को, इस बीच में, रोल की शुरुआत करने के लिए उसे 100 प्रतिशत देने के लिए रत्न एवं आभूषण के बारे में ज्ञान हासिल करने की मांग की है। अभिनेत्री प्रकाश झा की अगली फिल्म  'सत्संग' मे दिखायी देगी। 
सूत्रों का कहना शो के निर्माताओं के लिए एक सुंदर बॉलीवुड अभिनेत्री में  देख रहे थे और अंत में कलाकार एमएफ हुसैन की सरस्वती अमृता, को चुना गया है। "मेजबान को दोनों पारंपरिक और पश्चिमी ज्वैलरी पैटर्न के साथ न्याय करना हैं. और अमृता इस शो के मूल्य को और ज्यादा आकर्षित पुरे सहजता से करेगी।

अब रामगोपाल वर्मा की 'ब्रूस ली' भी

रामगोपाल वर्मा अपने आप में निराले फिल्मकार हैं।  वह सुर्खियां पाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।  राम जाने उनके खाते में कैसे कैसे सरप्राइज पैक भरे हुए हैं।  आजकल, तेलुगु फिल्मों के सितारे राम चरन तेजा की फिल्म 'ब्रूस ली : द फाइटर' की काफी चर्चा है।  श्रीनू वैतला निर्देशित यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।  बस, यहीं रामगोपाल वर्मा ने अपने सरप्राइज पैक से एक तीर निकाल कर छोड़ दिया।  वह २०१३ में एक फिल्म 'ब्रूस ली' की शूटिंग कर रहे थे।  फिर उन्होंने यकायक इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया।  अब जबकि, तेजा वाली ब्रूस ली रिलीज़ होने वाली है, वर्मा ने 'ब्रूस ली : द फाइटर' के ऑडियो लांच के एक दिन पहले अपनी २०१३ की फिल्म 'ब्रूस ली' का ट्रेलर लांच कर दिया।  यह ट्रेलर रामगोपाल वर्मा की स्टाइल में हैं।  स्लो मोशन में इस ट्रेलर में लीजेंडरी मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली को श्रद्धांजलि दी गई है।  इस ट्रेलर में मार्शल आर्ट्स की विशेषज्ञ एक सुन्दर लड़की कई लोगों को अपने बॉक्सिंग ग्लब्स वाले घूंसे से उड़ा रही है।  इस दौरान वह अपने आकर्षक शरीर का प्रदर्शन भी कर रही है। यह लड़की रामगोपाल वर्मा की पुणे खोजबताई जा रही है ।  सोर्स बताते हैं कि उन्होने ही इस लड़की को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दिलवाई है।  रामगोपाल वर्मा खुद को मार्शल आर्ट्स का दीवाना बताते हैं।  वह दावा करते हैं कि उनकी फिल्म 'ब्रूस ली' भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है।  वर्मा के दावे पर सवाल करने का सवाल ही नहीं उठता।  लेकिन, सवाल यह है कि दो साल पहले बंद कर दी गई अपनी फिल्म 'ब्रूस ली' को राम चरन तेजा की फिल्म 'ब्रूस ली : द फाइटर' की रिलीज़ के समय पेश करना, तेजा की फिल्म से थोड़ी चमक चुराने का प्रयास तो नहीं! विवादित फिल्म बना कर और विवाद में फंस कर अपनी फिल्मों को सुर्खियां दिलाने का फंडा रामगोपाल वर्मा से अच्छा कौन जानता है।

इम्पा चुनाव टीपी अग्रवाल प्रेजिडेंट अभय सिन्हा सीनियर वाइस प्रेजिडेंट निर्वाचित

इम्पा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले टी पी अग्रवाल और अभय सिन्हा के ग्रुप ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है । नयी कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से टी पी अग्रवाल को प्रेजिडेंट व अभय सिन्हा को सीनियर वाइस प्रेजिडेंट चुना है । 
उल्लेखनीय है की 29 सितम्बर को संपन्न हुए चुनाव में टीपी-अभय ग्रुप ने 23 में से 19 सीटो पर सफलता हासिल कर चुनाव में अपना कब्जा बरक़रार रखा था । टी पी ग्रुप के निशांत उज्जवल इम्पा पहचने वाले  सबसे कम उम्र के निर्माता हैं उन्हें 146 वोट प्राप्त हुए थे और उन्होंने कई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया था ।  टी पी अग्रवाल अभय सिन्हा और निशांत उज्जवल के अलावा अन्य विजयी उम्मीदवारों में जे. नीलम नीलम,  अशोक पंडित, मनोज चतुर्वेदी, नितिन पी. मोवानी, बालासाहेब एम. गोरे ,  राजू  भट ,   विनोद छाबरा , हरेश भाई  पटेल , जय प्रकाश शॉ , जीतें पुरोहित,  रमेश मीर , संदीप सिंह 'बॉबी बेदी और विकाश शाहूराज पाटिल  शामिल हैं । टीवी प्रोग्राम प्रोडूसर्स की दोनों सीट बाबूभाई थिबा एवं राहुल अग्रवाल अग्रवाल (टीपी ग्रुप) ने जीता। एसोसिएट की ५ में से एक मात्र सीट टीपी ग्रुप को बाकी  चारों बोबोकाडिया ग्रुप ने जीती।  टीपी ग्रुप की शुष्मा शिरोमणी और बोकाडिया ग्रुप से केसी  बोकाडिया,  राकेश नाथ रिंकू, महेंद्र धारीवाल और मेहुल कुमार विजयी हुए। उल्लेखनीय है की भोजपूरी फ़िल्म जगत के कई लोग चुनाव मैदान में थे लेकिन जित का सेहरा मात्र अभय सिन्हा व निशांत उज्जवल के सर ही बंधा । निशांत उज्जवल सबसे कम उम्र के उम्मीदवार थे ।  इम्पा की नयी कार्यकारिणी में नितिन मवानी व अशोक पंडित को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

Sunday 4 October 2015

तमिल 'मौन गुरु' का रीमेक है अकीरा

सोनाक्षी सिन्हा की एआर मुरुगदॉस निर्देशित फिल्म 'अकीरा' के लिए कठोर ट्रेनिंग ले रही हैं। वह फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। खुद को रफ़ टफ बना रही हैं। यह फिल्म भी मुरुगदॉस की परंपरा में रीमेक फिल्म है। आमिर खान की फिल्म गजिनी और अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ़ ड्यूटी की तरह सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा भी तमिल फिल्म 'मौन गुरु' का रीमेक हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका क्या है ? इसे जानना है तो तमिल फिल्म 'मौन गुरु' की कहानी दे रहा हूँ।
''मौन गुरु' कहानी है कॉलेज के छात्र करुणाकरन की। वह कभी भी समाज से एडजस्ट नहीं कर पाता। उसे हमेशा गलत समझा जाता है। इससे वह अपने क्रोध को नियंत्रित नहीं कर पाता और किसी न किसी मुसीबत में फंस जाता है । उसके इस अनपेक्षित व्यवहार से उसका भाई और माँ हमेशा चिंतित रहते है। कई वारदातों के बाद उसे मदुरै छोड़ना पड़ता है और वह चेन्नई चला जाता है। वह चेन्नई में एक आर्ट्स कॉलेज में दाखिला ले लेता है और हॉस्टल में रहने लगता है। लेकिन, वह वहाँ भी मुसीबत में फंस जाता है। अब इस कहानी के सामानांतर एक दूसरी कहानी चल रही है। पुलिस के कुछ अफसर सहायक आयुक्त मरिमुथु, इंस्पेक्टर राजेंद्रन, सुब इंस्पेक्टर सेलवम और एक अन्य पुलिस कर्मी बैंगलोर से चेन्नई जा रहे हैं। रास्ते में एक कार का एक्सीडेंट होते देखते हैं। वह कार में बैठे घायल को, जो बैंगलोर के एक बिज़नेस टाइकून को बेटा है, हॉस्पिटल ले जाना चाहते हैं कि उनकी नज़र कार में पड़े करोड़ों रुपये के नोटों पर पड़ती हैं। उन के मन में लालच आ जाता है। वह अधमरे लडके को मार देते हैं और नोट बटोर का चेन्नई चले जाते हैं। इस केस को एक ईमानदार पुलिस अफसर पलानीअम्माल अपने हाथ में लेती हैं। अब होता क्या है कॉलेज हॉस्टल में रहा रहा करुणाकरन इस अपराध में फंसा दिया जाता है। क्या ईमानदार पुलिस अधिकारी पलानीअम्माल निर्दोष करुणाकरन को बचा पाएगी ? फिल्म का अंत बेहद रोमांचक तरीके से होता है। २०११ में रिलीज़ मौन गुरु सुपर हिट रही थी। फिल्म की हिन्दू जैसे अख़बार ने प्रशंसा की थी। यह स्लीपर हिट फिल्म साबित हुई थी। इसे तेलुगु और कन्नड़ में भी रीमेक किया गया। अब इसे हिंदी में बनाया जा रहा है।"
क्या आप बता सकते हैं कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका क्या है ?


Saturday 3 October 2015

हॉलीवुड की फिल्मों एक्शन फंतासी और हॉरर का संसार

अक्टूबर में हॉलीवुड लेकर आ रहा है साइंस  फंतासी, थ्रिल, हॉरर, एडवेंचर  और ड्रामा से भरी फ़िल्में।  इन फिल्मों में अरबों का बजट लगा है।  बड़े सितारों का भविष्य दांव पर है।  स्टीवन स्पीलबर्ग एक बार फिर कोल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर थ्रिलर ड्रामा फिल्म ला रहे हैं तो रिडले स्कॉट स्पेस फंतासी ले कर आ रहे हैं।  अक्टूबर का आगाज़ रिडले स्कॉट की फिल्म 'द मर्शियन' से ही होगा।  आइये एक नज़र डालते हैं इस महीने रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों पर -
द मर्शियन- एक अंतरिक्ष यात्री खुद को मार्श पर अकेला फंसा पाता है। इस फिल्म में मैट डैमन, जेसिका चेस्टेन, चिेवेटल एजिओफोर, केट मारा और क्रिस्टन वीग की मुख्य भूमिका है।  डायरेक्टर रिडले स्कॉट की इस फिल्म की टैग लाइन 'रिडले बैक इन (अ गुड) स्पेस'  से ही साफ़ है कि रिडले स्कॉट एक बार फिर अपने दर्शकों को अंतरिक्ष के ग्रहों की सैर कराने जा रहे हैं।  यह ल्म लं 
पान -  वार्नर ब्रदर्स की इस एडवेंचर फंतासी फिल्म 'पैन' की केंद्रीय भूमिका ह्यू जैकमैन ने की है।  उनके साथ अमांडा सेफ्रीड, रूनी मारा ओर लेवी मिलर की भी भूमिका है।  निर्देशक जोए राइट की इस फिल्म की कहानी एक अनाथ  लडके की है, जो एक जादुई नेवरलैंड में पहुँच जाता है। नेवरलैंड में उसके लिए मौज मस्ती भी है और खतरा भी।  अंत में   वह अपने भाग्य की खोज कर लेता है।  वह ऐसा हीरो बन जाता है, जिसे हमेशा ही जादुई शक्ति वाले पीटर पान के नाम से जाना जायेगा।   यह फिल्म ९  अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
ब्रिज ऑफ़ स्पाईज - टॉम हैंक्स, एमी रयान, एलन अलदा, मार्क रयलेन्स, स्टीवन स्पीलबर्ग अभिनीत इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म एक वकील की कहानी है, जिसे कोल्ड वॉर के दिनों में सीआईए ने अपने एजेंट के तौर पर नियुक्त किया था, सोवियत संघ से एक पायलट को छुड़वाने के लिए भेजा जाता है। इस फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग हैं।  यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 
क्रिमसन पीक -  यूनिवर्सल पिक्चर्स की इस ड्रामा फंतासी हॉरर फिल्म की कहानी एक महिला की है, जिसे  लगता है कि उसका पति वह नहीं, जो नज़र आता है।  गुइलेरमो डेल टोरो निर्देशित फिल्म क्रिमसन पीक में टॉम हिडलस्टन, चार्ली हुन्नम, मिया वासिकोव्स्का, जेसिका चेस्टाइन,और जिम बेवर मुख्य भूमिका में हैं।  
लास्ट विच हंटरजांबाज़ योद्धा कॉल्डर चुड़ैलों की रानी के संसार पर हमला बोल देता है और चुड़ैलों की  रानी को पछाड़ देता है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव से उसे अमरता का अभिशाप मिलता है।  अब वह जीवन के पार अपनी पत्नी और बेटी से नहीं मिल सकता। इस जटिल भूमिका को परदे पर विन डीजल कर रहे हैं।  उनके साथ एलिजा वुड, रोज लेस्ली और माइकल कैन साथ हैं। विन डीजल की एक्शन और फंतासी फिल्मों के शौक़ीन दर्शको के लिए यह फिल्म तोहफा है।  इस फिल्म में जलती तलवार का एक्शन और लपलपाती तलवार वाली गोथिक फंतासी के मिश्रण के साथ रोमांस भी है।  इस फिल्म का निर्देशन ब्रेट आइजनर कर रहे हैं।  यह फिल्म २३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही।  
गूसबम्प्सलेक प्लेसिड, श्रेक, श्रेक टेल, मॉन्स्टर्स वर्सेस एलियन्स और गुलिवर्स ट्रेवल्स जैसी फिल्मों के नर्देशक रॉब लेटरमैन की पांच साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  उनकी फिल्म गूसबम्प्स को  हिंदी में कुछ कुछ धोखा है शीर्षक से रिलीज़ किया जा रहा है ।' एक छोटे कसबे में रहना आया एक टीनएज लड़का ज़क कूपर  अपनी पड़ोसन की लड़की हन्ना से मिलता है।  हन्ना का पिता आरएल स्टीन गूसबम्प्स की कहानिया लिखा करता है।  उसने अपनी कहानियों की पांडुलिपियों में तमाम भूतों और राक्षसों को कब्ज़े में कर रखा है।  एक दिन, अजनाने में, जॉच सभी भूत और राक्षसों को रिहा कर देता हैं।  अब जॉच, हन्ना और स्टीन को इन राक्षसों को वापस करना है   कोलंबिया पिक्चर्स की इस लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म  'गूसबम्प्स'में जैक ब्लैक, डायलन मिनेट, ओडेया रश, अल्स्टोन सेज, एमी रयान, रयान ली और जिलियन बेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

बिग बॉस के विवाद फैलाने वाले

बिग बॉस के सीजन ९ के प्रतिभागियों की लिस्ट जारी हो चुकी है।  इस लिस्ट में, जैसी की खबरें थी, पोर्न स्टार मिया खलीफा नहीं हैं, कथित रूप से भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने वाली राधे माँ नहीं हैं, खुद के द्वारा बनाई गई फिल्मों में सुपर मैन नज़र आने वाले डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम भी नहीं हैं।  बिग बॉस से विवादों का गहरा नाता है।  जब कोई नया सीजन शुरू होने को होता है तो विवाद शुरू हो जाता है।  सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं ! करेगा तो कौन !! तभी सलमान खान बोल पड़ते हैं, नहीं जी मैं ही करूंगा।  फिर बिग बॉस के घर में महाभारत छिड़ जाती हैं।  अगर मिया खलीफा होती तो बिग बॉस के घर में सेक्सुअल कंटेंट ज़्यादा होता।  राधे माँ रंग बिरंगे परिधानों में नाच नाच कर मिया खलीफा को भी नाचा डालती।  डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम का सुपर मैन प्रवचन देखने लायक होता। लेकिन, इनके न होने के बावजूद बिग बॉस सीजन ९ में विवाद खूब होंगे।  राधे माँ पर भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाने वाली अर्शी खान इस सीजन में हैं। बाकी प्रतिभागी पूछेंगे और वह भी चटखारे ले ले कर राधे माँ के आश्रम का रियल और रील विवरण देंगी।  उनसे पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ उनकी डेटिंग के दौरान क्या क्या हुआ का डिटेल भी लिया जायेगा, जो निश्चित ही बिग बॉस की रेटिंग बढ़ाएगा। सबसे बड़ी बात इस शो में अभिनेत्री रूपल त्यागी और उनके पूर्व पुरुष मित्र अंकित गेरा भी हैं।  तय है कि इनके बीच जुबानी जंग छिड़ेगी।  कभी यह दोनों एक रजाई में छुप्पा छुप्पी खेलेंगे, तो कभी रूपल आंसू गिराएंगी, कभी बेवफाई के घिनौने आरोप प्रत्यारोप भी लगेंगे।  ज़ाहिर है कि सीजन ९ भी अपने पहले के आठ सीजनों की तरह ही मसालेदार और चटखारेदार होगा।  
बिग बॉस की पहचान ही विवाद, और विवाद, और विवाद ही है।  इस विवाद से फायदा भी होता है। पिछले सीजन में  सना खान ने आरोप लगाया कि बिग बॉस के घर में टेंशन क्रिएट किया जाता है।  उन्होंने ऐजाज़ खान पर आरोप भी लगाये। अली क़ुली मिर्ज़ा और गौतम गुलाटी के कथित गे रिलेशन को उभरने की कोशिश भी की गई। डिम्पी ने तो प्रीतम को नामर्द कह डाला तो प्रीतम ने डिम्पी पर गालियों की बौछार कर दी।  इसी सीजन में डिआंड्रा सोअर्स ने गौतम गुलाटी पर उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप लगा कर तहलका मचा दिया।  यह सब किया गया बिगबॉस की रेटिंग बढ़ाने के लिए।  इसी सीजन में करिश्मा तन्ना के साथ गर्मागर्मी के बाद सलमान खान सेट से बाहर चले गए थे।
बिग बॉस में ही तनीषा मुख़र्जी और  अरमान कोहली का रोमांस विवादों में रहा।  यह कहा गया कि तनिष्ठा की माँ तनूजा और जीजा अजय देवगन इस रिलेशन के खिलाफ है और अजय ने अपने अच्छे दोस्त और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से अरमान कोहली को निकाल बाहर करने के लिए कहा।  अब यह बात दीगर है कि अरमान कोहली इस समय सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक निगेटिव किरदार कर रहे हैं।  अलबत्ता, उनके और  तनीषा के सम्बन्ध बिग बॉस के बाहर आते ही ख़त्म हो गए हैं।
बिग बॉस के सातवे सीजन में दो प्रेम कहानियाँ विवादित हुई।  तनीषा मुख़र्जी और अरमान कोहली के अलावा कुशल टंडन और गौहर खान के सेक्युलर रोमांस की खबरों ने कुछ इतनी आग पकड़ी कि कुशल टंडन को सलमान खान पर ही आरोप लगाना पड़ा कि वह गौहर खान के विरोध में अपने दोस्त की साली तनीषा का पक्ष ले रहे हैं।  अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस ७ की विजेता गौहर खान बनी।  सीजन से बाहर आकर इन दोनों का रोमांस एक दो रियलिटी शो में भी चमका।  लेकिन, एक दिन कुशल टंडन ने गौहर खान को शादी के  मुस्लमान बनाने का दबाव बनाने का आरोप  लगा कर रिश्ते ख़त्म कर लिए।  
अभिनेत्री सारा खान और बिज़नेसमैन अली मर्चेंट का निकाह भी बिग बॉस ४ के घर में ही हुआ था।  इस ड्रामे को पूरे देश में काफी चर्चा मिली थी।  लेकिन, यह निकाह भी जल्द ही तलाक़ में बदल गया।  अब खबर है कि सारा ने पारस छाबरा से रोमांस लड़ाने के बाद एक बिजनेसमैन ऋषभ टंडन से शादी कर ली है। इस सीजन में सारा कहँ और डॉली बिंद्रा की नोक झोक भी काफी मसालेदार थी।
सलमान खान  ने बिग बॉस के चौथे, छठे, सातवे और आठवे सीजन को होस्ट किया।  पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे तो दूसरे को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।  तीसरे सीजन  बच्चन की एंट्री हुई।  लेकिन, इस शो की रेटिंग बढ़ी सलमान खान के आने के बाद।  इसके साथ ही, पहले तीन सीजन में राहुल रॉय, अष्टोष कौशिक और विंदू दारासिंह को विजेता बनाने वाले बिग बॉस में गौतम गुलाटी के अलावा महिला प्रतिभागी ही  जीतने लगी।  इस शो को श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान ने जीता।  इसे सलमान खान का  महिला प्रतिभागियों के प्रति झुकाव बताया गया।  सलमान खान पर पक्षपात करने के आरोप तो हर सीजन में लगते रहे।  अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस का दर्शकों के अच्छे नंबर यानि रेटिंग भी तो  सलमान खान के कारण ही मिलती है।


ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी का 'जज़्बा' ?

लगभग पांच साल बाद, ९ अक्टूबर को ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी।   वह संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जज़्बा' में एक वकील का किरदार कर रही हैं।  यह फिल्म कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की ऑफिसियल रीमेक है। क्या पांच साल बाद वापस लौटी ऐश्वर्या का जज़्बा दर्शक महसूस करेंगे ? पेंच यही हैं।  संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' हिट होगी या नहीं, बहुत बात की  बात है।  ऐश्वर्या राय बच्चन अगले महीने १ नवंबर को ४२ साल की हो जाएंगी।  वह १९९४ में यानि कि २१ साल पहले मिस वर्ल्ड बनी।  २० अप्रैल २००७ को यह मिसेज़ बच्चन बन गई।  १६ नवंबर २०११ को वह एक बच्ची की माँ भी बन गई।  कहने का मतलब यह कि १९९४ की मिस वर्ल्ड की इमेज में काफी बदलाव आया है।  अब वह गैर शादीशुदा नहीं रही कि कोई दर्शक सलमान खान, विवेक ओबेरॉय या किसी अन्य अभिनेता के साथ उनके  रोमांस को सहज स्वीकार कर ले।  किसी अभिनेत्री का शादी शुदा होना उसके फिल्म करियर को चोटिल करता है।  वह परिपक्व भूमिकाओं के योग्य ही रह जाती हैं।  इसी लिए, अब जबकि वह वापसी कर रही हैं तो उनकी फिल्म में रोमांस नदारद है।  वह, रियल  लाइफ की तरह, फिल्म में भी एक बच्ची की माँ बनी हैं। इस फिल्म में ड्रामा है।  कोर्ट रूम ड्रामा भी।  एक्शन है ! सब कुछ है, लेकिन वह नहीं है जिसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पहचानी जाती हैं।  इस फिल्म में ग्लैमर नहीं है।  पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम की तमिल पोलिटिकल ड्रामा फिल्म इरुवर में दोहरी भूमिका से की थी।  इस भूमिका में वह अल्ट्रा मॉडर्न और अल्ट्रा फैशनेबुल बनी थी।  लेकिन, फिल्म नहीं चली। हिंदी में उनका डेब्यू राहुल रवैल की फिल्म 'और प्यार हो गया' में बॉबी देओल के साथ हुआ था।  यह फिल्म भी फ्लॉप गई।  इसके बाद वह तमिल और हिंदी फिल्मों में नज़र आती रही।  संजयलीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान और अजय देवगन की नंदिनी के रूप में वह चमक उठी।  इसी दौर में सलमान खान के साथ उनका रोमांस सुर्ख हुआ।  इसके बाद वह  ताल, मोहब्बते, देवदास, धूम २, गुरु और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्मों की नायिका बनी। लेकिन, अपनी ज़्यादातर फिल्मों में उन्होंने खुद को संवेदनशील अभिनेत्री के बतौर स्थापित करने के बजाय ग्लैमरस अभिनेत्री ही साबित किया।  आज उन्हें उनके अभिनय से ज़्यादा उनकी खूबसूरती के लिए ही याद किया जाता है।  इसके अलावा ऐश्वर्या राय के पास हिट फिल्मो से ज़्यादा फ्लॉप फिल्मों का ढेर है।
मंगलोर, कर्णाटक में १ नवंबर १९७३ को एक आर्मी बायोलॉजिस्ट पिता की संतान ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।  वह पढ़ाई में अच्छी थी।  उनका पसंदीदा विषय जीव विज्ञानं था।  मेडिसिन पढ़ाना चाहती थी।  असफल रही तो आर्किटेक्ट बनने  की सोची।  रहेजा कॉलेज में दाखिला भी ले लिया।  लेकिन, फिर मॉडलिंग के लिए पढाई ही छोड़ दी।  १९९१ में वोग के कवर पर दिखाई देने वाली ऐश्वर्या ने फिल्मों में आने से पहले ही आमिर खान के साथ एक ठन्डे पेय पदार्थ का विज्ञापन किया। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनका ग्लैमर वर्ल्ड में सिक्का जम गया।
अब ऐश्वर्या राय बच्चन की परीक्षा है कि दर्शक उनका जज़्बा स्वीकार करेंगे ! वह एक कोरियाई फिल्म के रीमेक से अपनी वापसी कर रही हैं। सेवन डेज में जिस किरदार को युनजिन किम ने किया था, उसे जज़्बा  में ऐश्वर्या राय कर रही हैं।  सेवन डेज की वकील यु जी-येऊन के किरदार के लिए अभिनेत्री किम को ग्रैंड बेल अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।  उन्हें ब्लू ड्रैगन अवार्ड्स और कोरियाई फिल्म अवार्ड्स भी मिले।  ध्यान रहे कि कोरियाई फिल्म के जिस रोल को सपोर्टिंग रोल माना गया, उसे हिंदी में जज़्बा की नायिका माना गया है। सपोर्टिंग रोल के सहारे नायिका बन कर वापस आने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन क्या अपने दर्शकों को अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित कर पाएंगी ? क्या ऐश्वर्या की वापसी फिल्म जज़्बा ऐश्वर्य  राय की सफल वापसी करा पाएगी ?  यह तभी तय होगा, जब 'जज़्बा' बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होगी।