Monday, 5 October 2015

इम्पा चुनाव टीपी अग्रवाल प्रेजिडेंट अभय सिन्हा सीनियर वाइस प्रेजिडेंट निर्वाचित

इम्पा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले टी पी अग्रवाल और अभय सिन्हा के ग्रुप ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है । नयी कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से टी पी अग्रवाल को प्रेजिडेंट व अभय सिन्हा को सीनियर वाइस प्रेजिडेंट चुना है । 
उल्लेखनीय है की 29 सितम्बर को संपन्न हुए चुनाव में टीपी-अभय ग्रुप ने 23 में से 19 सीटो पर सफलता हासिल कर चुनाव में अपना कब्जा बरक़रार रखा था । टी पी ग्रुप के निशांत उज्जवल इम्पा पहचने वाले  सबसे कम उम्र के निर्माता हैं उन्हें 146 वोट प्राप्त हुए थे और उन्होंने कई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया था ।  टी पी अग्रवाल अभय सिन्हा और निशांत उज्जवल के अलावा अन्य विजयी उम्मीदवारों में जे. नीलम नीलम,  अशोक पंडित, मनोज चतुर्वेदी, नितिन पी. मोवानी, बालासाहेब एम. गोरे ,  राजू  भट ,   विनोद छाबरा , हरेश भाई  पटेल , जय प्रकाश शॉ , जीतें पुरोहित,  रमेश मीर , संदीप सिंह 'बॉबी बेदी और विकाश शाहूराज पाटिल  शामिल हैं । टीवी प्रोग्राम प्रोडूसर्स की दोनों सीट बाबूभाई थिबा एवं राहुल अग्रवाल अग्रवाल (टीपी ग्रुप) ने जीता। एसोसिएट की ५ में से एक मात्र सीट टीपी ग्रुप को बाकी  चारों बोबोकाडिया ग्रुप ने जीती।  टीपी ग्रुप की शुष्मा शिरोमणी और बोकाडिया ग्रुप से केसी  बोकाडिया,  राकेश नाथ रिंकू, महेंद्र धारीवाल और मेहुल कुमार विजयी हुए। उल्लेखनीय है की भोजपूरी फ़िल्म जगत के कई लोग चुनाव मैदान में थे लेकिन जित का सेहरा मात्र अभय सिन्हा व निशांत उज्जवल के सर ही बंधा । निशांत उज्जवल सबसे कम उम्र के उम्मीदवार थे ।  इम्पा की नयी कार्यकारिणी में नितिन मवानी व अशोक पंडित को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

No comments: