Monday, 12 October 2015

रुपहले पर्दे पर ‘आत्मा मालिक’

फ़िल्में समाज का आइना होती है, इसीलिए इर्द गिर्द घटी सत्य घटनाओं को फिल्मों में दर्शाया जाता रहा है।  हिंदी फिल्मों में अभी तक कई देवी- देवताओं और संतों के जीवन पर कई धार्मिक और चरित्रात्मक फिल्मों को भिन्न फिल्मकारों ने रुपहले पर्दे पर बडी सुंदरता से पेश किया है । अब मराठी फिल्मों की फिल्म निर्माण कंपनी शिवलीला फिल्म्स के बैनर तले निर्माता शिवंम लोणारी, जो फिल्म बनाने जा रहे हैं, वह सभी देवी- देवताओं और संतों का निर्माण करने वाली आत्मा पर हिंदी फ़िल्म 'आत्मा मालिक' का निर्माण कर रहे है। हांल ही में इस फ़िल्म की घोषणा शिर्डी के पास कोपरगांव मंश बसे प्रख्यात जंगलीदास महाराजजी के आश्रम में बडी उत्साह के साथ की गई। नीलिमा लोणारी इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। फ़िल्म के बारें में बताते हुए परमानंद महाराजजी कहते हैं, " देवी- देवताओं पर कई फ़िल्में आ चुकी है, पर विश्वात्मक और व्यापक शक्ति आत्मा पर कोई फिल्म नहीं बनी है। इस फ़िल्म का उद्देश्य यह बताना है कि उस आत्मा की पहचान हर इंसान को होनी चाहिए । हर एक इंसान, चाहे वह कोई भी जाति- धर्म - प्रांत का हो, जब उसे अपने अंदर बसी उस आत्मा की पहचान होगी तभी इस धरती पर शान्ति और अमन की लहर आएगी।" अपनी फ़िल्म के बारें में निर्देशिका नीलिमा लोणारी कहती है, "यह कोई पौराणिक फ़िल्म नही हैं।" इस फिल्म का निर्माण आठ महीनों में पूरा किया जाएगा।  फ़िल्म में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी काम कर सकते हैं ।

No comments: