इस शुक्रवार निर्देशक विकास बहल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी बन रही है। यह भारत की पहली डेस्टिनेशन वेडिंग फिल्म होगी। इस प्रकार की शादी पारम्परिक शादी से अलग दोनों पक्षों के घरों से कहीं दूर जगह पर की जाती है। इसमे दोनों तरफ के मेहमानों को किसी स्थान पर खुद ही पहुँचना होता है। इस शादी के मेहमान कई दिनों तक रुक सकते हैं। २००९ की मंदी के दौर में डेस्टिनेशन वेडिंग काफी सफल रही थी, क्योंकि, इसे कम खर्च में किया जा सकता था। हॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग थीम पर 'फादर ऑफ़ ब्राइड', '१६ कैंडल्स', 'द प्रिंसेस ब्राइड', 'ब्लू हवाई', 'यू मी एंड डुप्री', 'मामा मिया', आदि ढेरों फ़िल्में बनाई गई हैं और यह खासी सफल भी हुई हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग का पूरा इंतज़ाम करने का जिम्मा वेडिंग प्लानर के कन्धों पर होता है। 'क्वीन' जैसी रोचक फिल्म बनाने वाले अमित बहल की इस फिल्म में शाहिद कपूर वेडिंग प्लानर बने हैं। इस लिहाज़ से गीत, नाच, रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म 'शानदार' हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर पहली बार अपने पिता पंकज कपूर के सामने अभिनय कर रहे हैं। अलबत्ता, उन्होंने पंकज कपूर के निर्देशन में फिल्म 'मौसम' में अभिनय ज़रूर किया था। सौतेली माँ सुप्रिया पाठक से बहन सना कपूर भी फिल्म में अलिया भट्ट की सहेली ईशा का किरदार कर रही हैं। इस प्रकार से पंकज कपूर परिवार के तीन सदस्य फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे । सना कपूर पर तो 'गुलाबो' जैसा हिट गीत भी फिल्माया गया है। लेकिन, पाठकों के लिए दिलचस्प खबर यह है कि शाहिद कपूर और पंकज कपूर की फिल्म 'शानदार' के सामने निर्देशक मिलिंद उके की मार्शल आर्ट्स पर फिल्म 'रणवीर: द मार्शल' रिलीज़ हो रही है। शाहिद कपूर इन्ही मिलिंद उके की फिल्म 'पाठशाला' के नायक थे। लेकिन, असल खबर यह नहीं, दूसरी है। 'रणवीर द मार्शल' के हीरो अभिनेता ऋषि हैं। लेकिन, फिल्म में राजेश खट्टर राणा की ख़ास भूमिका में हैं। राणा ही मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिता करवा कर दौलत कमाता है। यह फिल्म हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों से प्रेरित लगती है। शाहिद कपूर की फिल्म के सामने राजेश खट्टर की फिल्म का होना ही ख़ास खबर है। जहाँ पंकज कपूर शाहिद कपूर के सगे पिता हैं, वहीँ राजेश खट्टर उनके सौतेले पिता हैं। शाहिद की माँ नीलिमा अज़ीम ने पंकज कपूर से तलाक़ लेने के बाद राजेश खट्टर से शादी की थी। नीलिमा और राजेश से ईशान खट्टर का जन्म हुआ। ईशान और शाहिद फिल्म 'वाह ! लाइफ हो तो ऎसी !' में अभिनय कर चुके हैं। इसका मतलब यह हुआ कि २२ अक्टूबर को अपने अपने एक फिल्म में साथ होंगे और दूसरी फिल्म के सौतेले से भिंडेंगे। वाह ! क्या शानदार होगी रणवीर द मार्शल से भिड़ंत ! देखिये, 'रणवीर द मार्शल' का ट्रेलर -
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 21 October 2015
हिंदुस्तान की पहली डेस्टिनेशन वेडिंग फिल्म 'शानदार'
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment