Monday, 12 October 2015

सलमान को पसंद आया दूसरा 'पंचनामा'

सलमान को इंडस्ट्री में आए न्यूकमर्स को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है। वो इंडस्ट्री के नए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं और ऐसा इस बार उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा-2 के एक्टर्स के साथ किया है।

सलमान चूंकि फिल्म की एक्ट्रेस सोनाली सहगल के साथ एक ऐड में काम कर चुके हैं, साथ ही फिल्म के दोनों मुख्य एक्टर्स ओमकार और सनी सिंह को उनके बचपन से जानते हैं। सलमान ने इनके लिए ट्वीट किया,‘फिल्म प्यार का पंचनामा-2’ का प्रोमो देख रहा था। हाहाहाहा...। सोनाली सहगल को देखकर अच्छा लगा। कुछ समय पहले उसके साथ थम्सअपका ऐड किया था। उसके लिए खुश हूं।सलमान ने एक्शन डायरेक्टर जय के बेटे सनी और फिल्म जुड़वामें सलमान के बचपन की भूमिका निभाने वाले ओमकार की भी तारीफ की। सलमान ने लिखा,‘फिल्म जुड़वामें जिस बच्चे ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था, वह ओमकार भी इस फिल्म में है। एक्शन-डायरेक्टर से ज्यादा एक फाइटर माने जाने वाले जय भाई का बेटा सनी सिंह भी इसमें है। वाह। मैं खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। ईश्वर का आशीर्वाद रहे।लव रंजन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2011 में सुपरहिट हुई फिल्म प्यार का पंचनामाका सीक्वल है।

No comments: