ग्लैमानन्द सुपरमॉडल इंडिया द्वारा इस साल मिस इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए सुप्रिया ऐमन को चुना गया है। यह प्रतियोगिता टोक्यो जापान में ५ नवंबर को आयोजित हो रही है। सुप्रिया अभी मात्र २४ साल की हैं। उनका कद ५ फुट ८ इंच है। वह पटना की निवासी है। सौंदर्य प्रतियोगिताएं के लिहाज़ से सुप्रिया नया नाम नहीं। वह मिस कोलकाता २०१३ की फाइनलिस्ट हैं। मिस इंडिया २०१३ में वह टॉप की २३ मॉडल्स में शामिल थी। उस साल नवनीत कौर ढिल्लों विजेता रही थी। सुप्रिया पिछले कुछ सालों से मॉडलिंग कर रही हैं। उन्हें रैंप का अच्छा अनुभव है। मिस इंटरनेशनल के लिहाज़ से यह सुप्रिया के लिए फायदेमंद रहेगा। सुप्रिया ने इस कांटेस्ट के लिए बढियां तैयारियां कर रखी हैं। वह भारत को ऊंचे से ऊंचा स्थान दिलाना चाहती हैं। यहाँ बताते चले कि भारत की सुंदरियाँ कभी इस प्रतियोगिता को नहीं जीत सकी हैं। २०१२ में भारत की सुंदरी रोशेल मारिया राव ने टॉप १५ में जगह बनाई थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 October 2015
मिस इंटरनेशनल २०१५ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी सुप्रिया ऐमन
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment