लव यानि प्यार नींद के लिए घातक है। प्यार आपके बैंक बैलेंस के लिए भी घातक है। प्यार आपकी स्वतंत्र के लिए भी खतरनाक है। यह संदेसा है 'फिल्म प्यार का पंचनामा 2' की टीम का। स्त्री स्वतंत्रता नहीं, स्त्रियों से स्वतंत्रता की वकालत करने वाले फिल्म के तीन युवा कार्तिक आर्यन, ओमकार कपूर और सनी सिंह फिल्म में मोहब्बत मुक्ति मोर्चा निकालते हैं। यह मोर्चा स्त्री पुरुष संबंधो में मर्दों पर थोपे गए नियमों और शादी के बाद अपने मर्द से औरत की अपेक्षाओं के विरोध में है। यह रियल मोर्चा फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के प्रमोशन के सिलसिले में था। जुहू बीच पर इस मोर्चे को देखने के लिए लम्बी दूरी तक लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी। मोर्चे में प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था 'जानू मुझे जाने दो' । मोर्चे के दौरान रोमांस के प्रतीक टेडी बियर को जलाया गया। अब देखने वाली बात होगी कि प्यार का पंचनामा 2 की ऐसे प्रमोशन की कवायद फिल्म को कितना फायदा पंहुचा सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 October 2015
प्यार का पंचनामा करेगा मोहब्बत मुक्ति मोर्चा
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment