Monday, 12 October 2015

बुसान फिल्म फेस्टिवल में फ्लैट चप्पलों में सारा जेन डियाज

आजकल एक इंटरनेशनल कैम्पेन चल रहा है। इस कैम्पेन में उमा थर्मनकेट ब्लेन्चेटनिकोल किडमन और चार्लीज थेरॉन जैसी हॉलीवुड अभिनेत्रियां चला रही हैं।  इन अभिनेत्रियों ने फेस्टिवल्स के रेड कारपेट पर हाई हील में चलने का विरोध करते हुए, महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल्स के रेड कार्पेट पर सपाट चपले पहनी।  इन अभिनेत्रियों का कहना है कि रेड कारपेट पर हाई हिल से प्रेशर आता। कान्स इवेंट में एंट्री रुल था कि हाई हिल्स नहीं तो एंट्री नहीं। इस रुल के खिलाफ यह सारी अभिनेत्रियां खड़ी होगयी और इस तरह यह एक बड़ा इंटरनेशनल कैम्पेन बन गया। ज़ुबान फिल्म की अभिनेत्री सारा जेन डियाज अब इसी कैम्पेन के सपोर्ट में आयी हैं।  बुसान फिल्म फेस्टिवल में ज़ुबान फिल्म के लिए वे रेड कार्पेट पर बिना हिल्स के ही चली। इस बारे में अभिनेत्री सारा ने कहा " फ्लैट शूज पहन कर चलना मुझे बेहद आरामदायक लगा । मुझसे जितना हो पायेगा उतना में फ्लैट शूज पहन कर चलूंगी। महिलाओ को जो पहनना है वह उनके लिए आरामदेह होना चाहिए। किसी के बोलने से महिलाये ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करेंगी जो सहज ना हो। यह व्यक्तिवाद का जमाना है और आप को जीरो हिल पसंद है तो वह आप इस्तेमाल करे इस से आप अच्छा महसूस करेंगे।"
Displaying IMG_7144.JPGDisplaying IMG_7160.JPGDisplaying IMG_7162.JPG

No comments: