आजकल एक इंटरनेशनल कैम्पेन चल रहा है। इस कैम्पेन में उमा थर्मन, केट ब्लेन्चेट, निकोल किडमन और
चार्लीज थेरॉन जैसी हॉलीवुड अभिनेत्रियां चला रही हैं। इन अभिनेत्रियों ने फेस्टिवल्स के रेड कारपेट पर हाई हील में चलने का विरोध करते हुए, महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल्स के रेड कार्पेट पर सपाट चपले पहनी। इन अभिनेत्रियों का कहना है कि रेड कारपेट
पर हाई हिल से प्रेशर आता। कान्स इवेंट में एंट्री रुल था कि हाई हिल्स नहीं तो
एंट्री नहीं। इस रुल के खिलाफ यह सारी अभिनेत्रियां खड़ी होगयी और इस तरह यह एक बड़ा
इंटरनेशनल कैम्पेन बन गया। ज़ुबान फिल्म की अभिनेत्री सारा जेन डियाज अब
इसी कैम्पेन के सपोर्ट में आयी हैं। बुसान फिल्म
फेस्टिवल में ज़ुबान फिल्म के लिए वे रेड कार्पेट पर बिना हिल्स के ही चली। इस बारे में अभिनेत्री सारा ने कहा "
फ्लैट शूज पहन कर चलना मुझे बेहद आरामदायक लगा । मुझसे जितना हो पायेगा उतना में फ्लैट
शूज पहन कर चलूंगी। महिलाओ को जो पहनना है वह उनके लिए आरामदेह होना चाहिए। किसी
के बोलने से महिलाये ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करेंगी जो सहज ना हो। यह व्यक्तिवाद का
जमाना है और आप को जीरो हिल पसंद है तो वह आप इस्तेमाल करे इस से आप अच्छा महसूस
करेंगे।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 October 2015
बुसान फिल्म फेस्टिवल में फ्लैट चप्पलों में सारा जेन डियाज
Labels:
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment