Saturday, 17 October 2015

वॉर ड्रामा फिल्म में जेनिफर एनिस्टन और जैक हूस्टन

अमेरिका के लिए इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके केविन पॉवर्स की पुस्तक द येलो बर्ड्स को न्यूयॉर्क टाइम्स ने २०१२ की मोस्ट नोटेबल बुक्स की श्रेणी में रखा था।  इस पुस्तक पर डेविड लोवेरी फिल्म बनाने जा रहे हैं।  पुस्तक के नाम पर बनाई जा रही वॉर ड्रामा फिल्म 'द येलो बर्ड्स' में अल्डेन एरेनराइक और टाई शेरिडन की मुख्य भूमिका के साथ जैक हूस्टन और जेनिफर एनिस्टन को भी शामिल कर लिया गया हैं। यह फिल्म दो युवा अमेरिकी सैनिकों पर केंद्रित है।  प्राइवेट बार्टल २१ साल का है, जबकि प्राइवेट मर्फी सिर्फ १८ साल का।  मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप में दोनों की मुलाक़ात होती है और जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं।  इराक में युद्ध के मैदान में जाने से पहले बार्टल मर्फी की माँ से मिलने जाता है। वह मर्फी की माँ से वादा करता है कि वह मर्फी को सुरक्षित घर वापस लाएगा।  लेकिन, उसे मालूम नहीं युद्ध के मैदान में, जहाँ मौत कान के पास से मंडराती निकल जाती, यह वादा पूरा करना कितना असंभव काम होगा।  फिल्म में बार्टल की भूमिका अल्डेन एरेनराइक और मर्फी की भूमिका टाई शेरिडन कर रहे हैं। मर्फी के माँ के रोल में जेनिफर एनिस्टन हैं।  फिल्म में जैक हूस्टन को बेनेडिक्ट कम्बरबैच की स्टाफ सार्जेंट स्टर्लिंग की भूमिका मिली है।  बेनेडिक्ट इस फिल्म को छोड़ कर चले गए थे। अभी इस फिल्म की शुरूआती तैयारियां चल रही हैं।  शूटिंग अगले साल के शुरू में होगी।  लोवेरी इस समय डिज्नी की फिल्म 'पिट्स ड्रैगन' को ख़त्म करने जा रहे हैं।  जैक हूस्टन को दर्शक फिल्म 'प्राइड एंड प्रेज्यूडिस एंड ज़ॉम्बीज़' में विक्खम के किरदार में देखेंगे।  'बेन-हर' के नए संस्करण में उनकी मुख्य भूमिका है।  जेनिफर एनिस्टन की उल्लेखनीय फिल्म में गैरी मार्शल की फिल्म 'मदर्स डे' में वह सैंडी के किरदार में हैं। 

No comments: