मार्वेल कॉमिक्स का सबसे कम मशहूर एनिमेटेड किरदार ब्लैक पैंथर पर फिल्म बनाने की घोषणा १९९२ में ही कर दी गई थी। लेकिन, एक लाइव एक्शन फिल्म का कांसेप्ट अंतिम रूप से तय हुआ २०१४ में। अब ब्लैक पैंथर, मार्वेल कॉमिक्स के तमाम अन्य सुपर हीरो की तरह बड़े परदे पर अपनी सुपर पावर का प्रदर्शन करता दिखेगा। उम्मीद है कि ६ जुलाई २०१८ को फिल्म 'ब्लैक पैंथर' में दर्शक एक काले सुपर हीरो को देख पाएंगे।पहले यह खबर थी कि निर्देशक ऍफ़० गैरी ग्रे 'ब्लैक पैंथर' को निर्देशित कर सकते हैं। लेकिन, गैरी के यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' पर काम शुरू कर देने से, अब मार्वल को अपने नए एकल सुपर हीरो के लिए नए निर्देशक की तलाश है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का इरादा 'ब्लैक पैंथर' रिलीज़ होने से पहले ही अपने इस नए सुपर हीरो का परिचय दुनिया से करा देने का है। अगले साल, कैप्टेन अमेरिका सीरीज के दर्शकों को अन्थोनी रुसो और जो रुसो की फिल्म कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर में चैडविक बोसमैन ब्लैक पैंथर की काली पोशाक में अपना अहम रोल करते नज़र आएं। यह फिल्म चैडविक के लिए जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही फिल्म के लिए उनका ब्लैक पैंथर का किरदार भी है। दरअसल, कहानी के अनुसार कैप्टेन अमेरिका में अवेंजर्स के राजनीतिक नियंत्रण को लेकर आयरन मैन और कैप्टेन अमेरिका के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं। ब्लैक पैंथर अफ़्रीकी राष्ट्र वकाण्डा का राजा है। अवेंजर्स से उसका पहले का कोई जुड़ाव नहीं। इसलिए वह एक न्यूट्रल करैक्टर की तरह दोनों के मतभेदों को सुलझाने की पहल कर सकता है। जहाँ ब्लैक पैंथर की रिलीज़ डेट ६ जुलाई २०१८ हैं, वह ब्लैक पैंथर को देखने के लिए बेचैन दर्शक इस किरदार को अगले साल २९ अप्रैल को 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' में देख सकेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 17 October 2015
ब्लैक पैंथर बने चैडविक बोसमैन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment