आज फ़िल्मी दुनिया में आने वालों की तादात कम नही है, पर सभी को यहाँ मुक्कमल जहाँ नही मिलता, शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग उन्ही बडे रास्तों की सुनहरी पगडंडी है, जिसे कम पैसो में बनाकर फिल्ममेकर्स अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सकता है, पर जब तक वो दुनिया से परिचित नहीं होती तब उसकी कोई पहचान नही, अब अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद्, ऐरोली शाखा नवी मुंबई में "शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल -2015 ( कार्निवल ऑफ डिजिटल सिनेमा) का आयोजन कर रहा है, जिस में कई सारे फिल्ममेकर्स को शॉर्ट फिल्म द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस फेस्टिवल में सारे भारत से मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों को मौका मिलेगा, अपनी एंट्री को 30 अक्तूबर से पहले निश्चित करें ऐसा अध्यक्ष विजय चौगले इन्होंने अपने प्रसिध्ही पत्रकद्वारा कहा है।
शामिल सभी फिल्मों से बेहतरीन दस फिल्मों का स्पेशल स्क्रीनिंग किया जाएगा, और उन्ही फिल्मों से सर्वोत्कृष्ट 3 फिल्मो को चयन होगा, जिन्हें पुरस्कार स्वरुप - नकद राशि, स्मृतिचिन्ह और सन्मानपत्र दिया जाएगा, 2 मिनिट से ज्यादा और 30 मिनिट से कम फ़िल्म का अवधी होना अनिवार्य है, फेस्टिवल के आखरी दिन सभी समीक्षकों द्वारा फ़िल्ममेकर्स के लिए एक विशेष अभ्यासवर्ग आयोजित किया जाएगा जिसमे मराठी और हिंदी फिल्मों के कई सारे लेखक, निर्देशक, कलाकार शामिल होंगे..ऐसा निर्देशक संदीप जंगम और अभिनेता रमेश वाणी इन्होंने कहा है।
इसके लिए संपर्क करे -
natyaparishad.airoli@gmail.com
और 7506360778 और 9821009137 पर संपर्क करे।
इसके लिए संपर्क करे -
natyaparishad.airoli@gmail.com
और 7506360778 और 9821009137 पर संपर्क करे।
No comments:
Post a Comment