Tuesday, 6 October 2015

'शानदार' सना कपूर बनी 'गुलाबो' गर्ल

विकास बहल की २२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'शानदार' का एक गीत 'गुलाबों' बड़ा झिन्चैक है। इस गीत में म्यूजिक की तरह तेज़ रफ़्तार डांस है।  अलिया भट्ट के साथ शाहिद कपूर झूम झूम कर नाच रहे हैं।  लेकिन, इस गीत में जिस 'गुलाबो' का ज़िक्र हुआ है, वह अपनी अलिया बेबी नहीं है।  'शानदार' के 'गुलाबो' की जानदार गुलाबो सना कपूर हैं।  वह इस फिल्म में अलिया भट्ट की बहन ईशा का किरदार कर रही हैं।  लेकिन, आप जानते हैं कि यह सना कपूर रियल लाइफ में किसकी बहन है ? बताते हैं आपको।  सना कपूर फिल्म के हीरो शाहिद कपूर की बहन हैं।  उनके पिता पंकज कपूर हैं और माँ का नाम सुप्रिया पाठक है।  लेकिन, सना कहती हैं, "मैंने यह रोल बिना भाई और पिताजी की सिफारिश के पाया।  मैंने ऑडिशन दिया और मैं चुन ली गई।  मेरे फिल्म के लिए चुने जाने की खबर पर भाई और पापा के चेहरे की ख़ुशी अमूल्य थी।" बहरहाल, सना इस इकलौते गीत से टैलेंटेड लगती हैं।  डांस में वह अपने भाई की तरह तेज़ तर्रार हैं। चूंकि, वह फिल्म की सेकंड लीड हैं, इस लिए उनके लिए अभिनय के मौके भी होंगे।  उनकी अभिनय प्रतिभा का पता तभी लगेगा।  लेकिन, उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।  वह बिना जिम गए 'गुलाबो' गीत की खटिया पर बैठ गई लगती हैं।
Displaying Yogen Shah Photo Credit-1.jpgDisplaying pic-44.jpg

No comments: