हालिया रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन' में एमआई ६ की अंडरकवर एजेंट और एथन हंट की दोस्त इल्सा फॉस्ट की भूमिका करने वाली अभिनेत्री रेबेका फर्गुसन ने फ़िल्म में अपने धुंआधार एक्शन से मार्वल के बॉसेस का ध्यान खींच लिया है। रेबेका को एक नायिका प्रधान सुपरहीरो फिल्म में मुख्य भूमिका करने के लिए चुन लिए जाने की खबर है। पिछले साल मार्वल ने कैप्टेन मार्वल का ऐलान किया था। उसी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि टाइटल रोल के लिए किस अभिनेत्री का चुनाव होता है। उसी समय यह भी कहा गया था कि कैप्टेन मार्वल का करैक्टर फ़िल्म 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान' आखिरी सीन में नज़र आयेगे। बाद में इस आईडिया को छोड़ दिया गया क्योंकि, कैप्टेन मार्वल के लिए उपयुक्त अभिनेत्री तय नहीं हो पाई थी। अब, जबकि, रेबेका फर्गुसन मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पांचवी फिल्म में अपने धुआंधार एक्शन से पूरी दुनिया का ध्यान खींच चुकी है, मार्वल के बॉसेस को भी लगता है कि उनकी कैप्टेन मार्वल की खोज ख़त्म हो गई है। मिशन इम्पॉसिबल ५ के बाद रेबेका के पास ढेरो ऑफर पहुँच रहे थे। फॉक्स की गैम्बिट फिल्म में उन्हें बेला बौड्रीक्स की बड़ी भूमिका दी जा रही थी। रेबेका के इंकार के बाद यह रोल ली सेडॉक्स के पास चला गया। कैप्टेन मार्वल को गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी की निकोल पर्लमैन और इनसाइड आउट की मेग लेफॉव द्वारा लिखा जा रहा है। यह फिल्म २ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 21 October 2015
मिशन इम्पॉसिबल ५ की रेबेका बनेगी कैप्टेन मार्वल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment