पिछले सात सालों से, सोनी सब पर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की गोकुल धाम सोसाइटी में एक रत्ती भी बदलाव नहीं हुआ है। किरदार नए आये, पुराने बदले और कुछ की उम्र बढ़ गई। लेकिन, सोसाइटी के मकान वैसे के वैसे ही रहे। अब सुनाई पड़ रहा है कि गोकुल धाम सोसाइटी के दिन बहुरने वाले हैं। घर दीवारों से टपकने वाले रंगो और टूटे दरवाज़ों से जूझते गोकुल धाम के निवासियों के लिए खुश खबर है। अब बहुत ही जल्द गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वालो लोंगो के घरो की मरम्मत होगी। उनके घरो का नक्शा पूरी तरह से बदल जायेंगा । सभी के घरो को पूरी तरह से नया बनाया जा रहा है । सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी कहते हैं," पिछले ७ सालो से दर्शको ने जेठालाल, भिड़े, बबिता, तारक मेहता, पोपटलाल, डॉ हांथी और सोढ़ी के घरो में कुछ बदलाव नही देखा है। जबकि, निजी जीवन में लोग इतने सालो में अपने घरो में कुछ न कुछ बदलाव कर लेते है । लोगों के घरों का कलर से लेकर फर्नीचर तक जाता है । उसी के चलते गोकुलधाम सोसाइटी के घरो का भी नूतनीकरण किया जा रहा है ।" सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार अपने अस्थाई घरों से ऊबे हों या न ऊबे हों, दर्शक ज़रूर ऊब गए हैं। यह बदलाव इसी का परिणाम है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 21 October 2015
बदल जाएगी गोकुल धाम कॉलोनी
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment