रामगोपाल वर्मा अपने आप में निराले फिल्मकार हैं। वह सुर्खियां पाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। राम जाने उनके खाते में कैसे कैसे सरप्राइज पैक भरे हुए हैं। आजकल, तेलुगु फिल्मों के सितारे राम चरन तेजा की फिल्म 'ब्रूस ली : द फाइटर' की काफी चर्चा है। श्रीनू वैतला निर्देशित यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। बस, यहीं रामगोपाल वर्मा ने अपने सरप्राइज पैक से एक तीर निकाल कर छोड़ दिया। वह २०१३ में एक फिल्म 'ब्रूस ली' की शूटिंग कर रहे थे। फिर उन्होंने यकायक इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। अब जबकि, तेजा वाली ब्रूस ली रिलीज़ होने वाली है, वर्मा ने 'ब्रूस ली : द फाइटर' के ऑडियो लांच के एक दिन पहले अपनी २०१३ की फिल्म 'ब्रूस ली' का ट्रेलर लांच कर दिया। यह ट्रेलर रामगोपाल वर्मा की स्टाइल में हैं। स्लो मोशन में इस ट्रेलर में लीजेंडरी मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली को श्रद्धांजलि दी गई है। इस ट्रेलर में मार्शल आर्ट्स की विशेषज्ञ एक सुन्दर लड़की कई लोगों को अपने बॉक्सिंग ग्लब्स वाले घूंसे से उड़ा रही है। इस दौरान वह अपने आकर्षक शरीर का प्रदर्शन भी कर रही है। यह लड़की रामगोपाल वर्मा की पुणे खोजबताई जा रही है । सोर्स बताते हैं कि उन्होने ही इस लड़की को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दिलवाई है। रामगोपाल वर्मा खुद को मार्शल आर्ट्स का दीवाना बताते हैं। वह दावा करते हैं कि उनकी फिल्म 'ब्रूस ली' भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है। वर्मा के दावे पर सवाल करने का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन, सवाल यह है कि दो साल पहले बंद कर दी गई अपनी फिल्म 'ब्रूस ली' को राम चरन तेजा की फिल्म 'ब्रूस ली : द फाइटर' की रिलीज़ के समय पेश करना, तेजा की फिल्म से थोड़ी चमक चुराने का प्रयास तो नहीं! विवादित फिल्म बना कर और विवाद में फंस कर अपनी फिल्मों को सुर्खियां दिलाने का फंडा रामगोपाल वर्मा से अच्छा कौन जानता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 5 October 2015
अब रामगोपाल वर्मा की 'ब्रूस ली' भी
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment