फिल्मों में आइटम सोंग आज भी डिमांड में ! कम से कम निर्माता भवानी शंकर योगी और निर्देशक जीतेन्द्र सिंह नरुका की फिल्म 'धारा ३०२' के आइटम सोंग से तो ऐसा ही साबित हो रहा है। आइटम सोंग 'कशमकश' की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई के एक नाईट क्लब में हुई। इस तेज़ गति के गीत की धुन पर एक्टर रुफी खान और दीप्ती धोत्रे खूब थिरक रहे थे। इस गीत में इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जम रही थी। हालाँकि, दीप्ति धोत्रे ने साड़ी पहन रखी थी। लेकिन, साड़ी को इस तरह से बाँध रखा था कि उनकी सेक्स अपील फूटे पड़ रही थी। तारीफ करनी होगी दीप्ति की, जो साडी के बावजूद इस तेज़ गति के डांस को बड़ी अच्छी तरह से कर पा रही थी। दीप्ति कहती हैं, "मुझे डांस करना काफी पसंद है। हालाँकि, यह गाना खालिस डांस नंबर नहीं है। फिर भी, रुफी के साथ इस डांस को करने में बड़ा मज़ा आया।" 'धारा ३०२' का आखिरी शिड्यूल ख़त्म होने को है। फिल्म के इस साल के आखिर तक रिलीज़ होने की संभावना की जा सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 October 2015
'धारा ३०२' का आइटम 'कशमकश'
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment