ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'कसम से' की बानी वालिया के किरदार से ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद प्राची देसाई ने फिल्मों की और छलांग लगा दी। इसमे उनकी मदद की उनकी फिल्म एंड टीवी प्रोडूसर दोस्त एकता कपूर ने। उनको पहली फिल्म मिली रॉक बैंड मैजिक के चार दोस्तों की कहानी 'रॉक ऑन' में एक दोस्त आदित्य (फरहान अख्तर) की पत्नी साक्षी की भूमिका वाली । इस फिल्म में उन्हें साड़ी पहन कर गृहस्थन बनना था। जो उनकी 'कसम से' इमेज के अनुरूप भी था। फिल्म हिट हुई। लेकिन, प्राची देसाई ठीक वैसी हिट नहीं हो पाई, जैसी उन्हें 'रॉक ऑन' के बाद 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' के भी हिट होने पर हो जाना चाहिए था। आज प्राची देसाई 'रॉक ऑन' से 'रॉक ऑन २' तक का सफर तय करने जा रही हैं। इस बीच उन्होंने 'लाइफ पार्टनर', 'आई मी और मैं' तथा 'पोलिसगिरी' जैसी फ्लॉप फ़िल्में की। केवल 'बोल बच्चन' उनकी हिट फिल्म थी। उसमे भी असिन हिस्सा बाँट कर रही थी। एक दूसरी हिट फिल्म 'एक विलेन' में उन्होंने एक सेक्सी आइटम किया था। इस असफलता ने उन्हें ग्लैमर का तड़का कुछ ज़्यादा लगाने के लिए प्रेरित किया है या कहिये कि मज़बूर किया है । 'रॉक ऑन २' में भी वह 'रॉक ऑन' वाली साक्षी ही हैं। लेकिन, रंग ढंग बदले हुए हैं। उन्होंने साड़ी के बजाय शॉर्ट्स पहने हैं। वह ज़्यादा स्टाइलिश और सजीली लग रही हैं। कभी अपने लम्बे बालों के लिए मशहूर प्राची देसाई ने 'रॉक ऑन २' की साक्षी को स्टाइलिश बनाने के लिए अपने बाल भी छोटे करवा लिए हैं (देखें फोटो) । यह प्राची देसाई की मज़बूरी ही है। क्योंकि, 'रॉक ऑन २' में श्रद्धा कपूर भी आ गई हैं। दर्शकों की श्रद्धा प्राची देसाई से ज़्यादा इस 'कपूर' पर है । सूत्र बताते हैं कि श्रद्धा कपूर की भूमिका प्राची के मुकाबले में ज़्यादा मज़बूत और महत्वपूर्ण है । देखिये, 'रॉक ऑन' से शुरुआत करने वाली प्राची देसाई 'रॉक ऑन २' में क्या गुल खिलाती है !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 23 October 2015
प्राची देसाई पहली 'रॉकऑन' से दूसरी 'रॉक ऑन' तक
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment