अपनी
पहली ही फिल्म 'हीरोपंती'
में हीरोगिरी
दिखाने के बाद टाइगर श्रॉफ अब 'फ्लाइंग जट्ट' बनने को तैयार हैं। रेमो डिसूज़ा निर्देशित इस फिल्म का हीरो यानि
फ्लाइंग जट्ट कोई आम पंजाबी लड़का नहीं, बल्कि पंजाबी सुपर हीरो है। यह भारत ही नहीं दुनिया का सबसे नौजवान सुपर
हीरो है। इस भूमिका को लेकर टाइगर श्रॉफ
बेहद उत्साहित है। टाइगर ने फिल्म के लिए
ज़बरदस्त ट्रेनिंग शुरू कर दी है। क्योंकि,
यह रोल टाइगर के
लिए लाइफ टाइम रोल साबित हो सकता है । टाइगर श्रॉफ फ्लाइंग जट्ट में अब तक के सबसे कठिन एक्शन सीन
करते हुए नजर आयेंगे। इन दृश्यों के लिए जूनियर श्रॉफ ने बारह बारह घंटो तक लगातार
शूटिंग की है। इस शूट से पहले भी वह पांच पांच घंटा प्रैक्टिस किया
करते थे। फिल्म का प्रोडक्शन हाउस भी अपने सुपर मैन का ख़ास ध्यान रख रहा है। बैटमैन, स्पाइडरमैन और सुपरमैन फ़िल्में गवाह
हैं कि इन फिल्मों के सुपर हीरो किरदारों
की पोशाक ही उनकी पहचान बनी। इन सभी हॉलीवुड सुपर हीरो की ख़ास पोशाकें हैं। इसी
लिए फिल्म 'फ्लाइंग
जट्ट' के
प्रोडूसर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने सुपर हीरो
की पोशाक पर काफी ध्यान दिया। उनका इरादा फ्लाइंग जट को ऎसी पोशाक पहनाना था, जो
हॉलीवुड के किसी सुपर हीरो ने न पहनी हो। पहले इस पोशाक के लिए हिन्दुस्तानी
ड्रेस डिज़ाइनर को आजमाया गया। बात न बन पाने पर हॉलीवुड स्टूडियो से देसी सुपर
हीरो के लिए पोशाक बनवाने के लिए संपर्क किया। कोई ११ पोशाकों को देखने के बाद एक
पोशाक, जो सबसे भिन्न और देसी पंजाबी सुपर हीरो को अलग लुक देने वाली थी, पसंद की गई। इस
पोशाक की कीमत १० लाख रुपये है। आजकल इस पोशाक को सबकी नज़रों से दूर एक गार्ड की
तैनाती कर रखवाली करवाई जा रही। निर्माताओं को यह भय उतना नहीं है कि इस पोशाक को
कोई चुरा न ले, बल्कि चिंता इस बात की है कि कोई इस पोशाक की नक़ल न कर ले। बॉलीवुड भी तो जग्गा जासूस जैसी दूसरी सुपर हीरो फ़िल्में बनाने में जुटा हुआ है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 27 October 2015
सुपर हीरो है टाइगर श्रॉफ का 'फ्लाइंग जट्ट'
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment