Sunday 18 October 2015

ख़त्म हो जायेगा ज़िन्दगी के लिए मौत का खेल

नवंबर में 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट २' की रिलीज़ के साथ ही हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों का चार सालों का सफर ख़त्म हो जायेगा।  सुज़ैन कॉलिंस के इसी टाइटल वाले उपन्यास पर पहली फिल्म 'द हंगर गेम्स' २३ मार्च  २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का निर्माण नीना जैकबसन जॉन किलिक ने किया था।  हंगर गेम्स सीरीज की तीन किताबों में पहली किताब पर बनी 'द हंगर गेम्स' दुनिया के एक बर्बाद देश के ख़त्म होने से पहले की कहानी है।  यह भविष्य की दुनिया के देश है, जहाँ उसके निवासियों के टीन एजर्स (१२ से १८ साल) के लिए टेलीविज़न से प्रसारित होने वाले मौत के खेल हंगर गेम्स में भाग लेना अनिवार्य होता है। इसमे प्रतिभागियों को  तब तक लड़ना है जब तक आखिरी प्रतिभागी  नहीं बचता।  वही आखिरी प्रतिभागी विजेता बनेगा।  कटनिस एवरडीन अपनी बहन की  जगह खेल में हिस्सा लेती है।   फिल्म में जेनिफर लॉरेंस ने कटनिस का किरदार किया था।  उनके सपोर्टिंग जोश हचर्सन, लियम हेम्सवर्थ, वुडी हरेलसन, एलिज़ाबेथ बैंक्स, लेन्नी करवित्ज़, स्टैनले टुच्ची और डोनाल्ड सुदरलैंड थे।  समालोचकों ने फिल्म की थीम और सन्देश के लिए तारीफ की।  फिल्म का निर्माण ७८ मिलियन डॉलर से हुआ था।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ६९१ मिलियन  डॉलर का बिज़नेस किया। अपनी फिल्म की व्यावसायिक सफलता के लिहाज़ से जेनिफर लॉरेंस की पहली फिल्म 'एक्स मेन :फर्स्ट क्लास' (२०११) थी।  लेकिन, इस फिल्म में लॉरेंस की मिस्टिक की भूमिका संक्षिप्त थी।  लेकिन, २०१२ में हंगर गेम्स की सफलता के बाद नज़ारा काफी बदल गया।  २२ नवंबर २०१३ को हंगर गेम्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर' रिलीज़ हुई।  इस फिल्म को भी ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई।  कैचिंग फायर के निर्माण में १३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म के केंन्द्र में एक बार फिर जेनिफर लॉरेंस का कटनिस एवरडीन का किरदार था।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८६४.९ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  इस फिल्म के साथ ही जेनिफर बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हो गई।  हालाँकि तब तक वह मात्र २३ साल की थी।  हंगर गेम्स सीरीज की दो फिल्मों की लगातार दो साल सफलता ने एक्स-मेन के निर्माताओं को फिल्म में जेनिफर के रोल को बढ़ाने के लिए मज़बूर कर दिया।  'एक्स- मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' में मिस्टिक के किरदार को महत्व और लम्बाई दी गई।  सुज़ैन कॉलिंस की सीरीज की तीसरी और आखिरी किताब मॉकिंग्जय का फिल्म रूपांतरण दो हिस्सों में किया गया।  'द हंगर गेम्स :मॉकिंग्जय १' पिछले साल २१ नवंबर को रिलीज़ हुई।  इस फिल्म के निर्माण में १२५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ७५२. १ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  अब २० नवंबर २०१५ को हंगर गेम्स सीरीज की चौथी और आखिरी फिल्म 'मॉकिंग्जय २' रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म के निर्माण भी १२५ मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।  सीरीज की पहली फिल्म 'द हंगर गेम्स' के निर्देशक गैरी रॉस थे।  यह फिल्म १४२ मिनट लम्बी थी।  बाद की तीनों फिल्मों का निर्देशन  फ्रांसिस लॉरेंस ने किया।  सीरीज की दूसरी फिल्म १४६ मिनट, तीसरी फिल्म १२३ मिनट और चौथी फिल्म १४७ मिनट लम्बी है।  हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों को दुनिया के देशों में ज़बरदस्त सफलता मिली।  लेकिन इस फिल्म को सबसे ज़्यादा हिंसक फिल्म कहा जाता है।  वियतनाम  में तो इस फिल्म की रिलीज़ ही रोक दी गई।  हंगर गेम्स सीरीज की चार फिल्मों के निर्माण में जैकबसन और किलिक को ४५८ मिलियन डॉलर खर्च करने पड़े ।  लेकिन, सीरीज की पहली तीन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर २,३१४. ८ मिलियन डॉलर का ढेर लगा दिया।  सीरीज की आखिरी फिल्म हुगेर गेम्स के डॉलर के ढेर में इज़ाफ़ा ही करेगी। 

No comments: