पीटर पार्कर एक बार फिर हाई स्कूल में पढने जा रहा है। पीटर पार्कर ही दुनिया को बचाने वाला स्पाइडर-मैन है। यह पीटर पार्कर की घर वापसी भी है। जी हाँ, स्पाइडर-मैन सीरीज को रिबूट किया जा रहा है। इस रिबूट फिल्म को सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज मिल कर बना रहे हैं। स्पाइडर-मैन मूल रूप से मार्वल कॉमिक्स का ही एक चरित्र है। इस पर फिल्म बनाने के अधिकार कई स्टूडियोज के बाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट को १९८५ में मिले। इस सुपरमैन किरदार पर सोनी ने पांच फ़िल्में बनाई। इनमे से पहली तीन फ़िल्में सैम रैमी ने निर्देशित की तथा बाकी दो फिल्म मार्क वेब ने। फरवरी २०१५ में डिज्नी, मार्वल स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स ने एक संयुक्त बयान में स्पाइडर-मैन की घर वापसी यानि मार्वल स्टूडियोज के पास जाने का ऐलान किया। लेकिन, रिबूट फिल्म का निर्माण तीनो स्टूडियोज करेंगे। छटी रिबूट फिल्म का निर्देशन जॉन वाट कर रहे हैं। इस फिल्म में १५ साल के पीटर पार्कर का रोल १९ साल के एक्टर टॉम हॉलैंड कर रहे हैं। लेकिन, यह 'द इम्पॉसिबल' और 'इनटू द हार्ट ऑफ़ द सी' के एक्टर टॉम हॉलैंड का पीटर पार्कर के किरदार में डेब्यू नहीं होगा। टॉम हॉलैंड को २०१६ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' में पीटर पार्कर/स्पाइडर-मैन के किरदार में देखा जाएगा। लेकिन, स्पाइडर-मैन रिबूट फिल्म में पीटर पार्कर की सही उम्र का ऐलान हो जायेगा कि पीटर पार्कर १५ साल का है । जबकि, अब तक पीटर पार्कर की उम्र को लेकर अनुमान ही लगाए जाते थे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 7 October 2015
स्पाइडर-मैन रिबूट में मालूम हो जाएगी स्पाइडर-मैन की उम्र
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment