Saturday 22 October 2016

हैरी पॉटर सीरीज की अगली पांच फिल्मों में पहली

निर्देशक डेविड याट्स की १८ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम से मशहूर हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जे के रोलिंग का बतौर स्क्रीन राइटर डेब्यू हो रहा है।  रोलिंग की यह पटकथा उन्ही की इसी टाइटल वाली किताब पर आधारित है।  यह हैरी पॉटर सीरीज की पहली प्रीकुएल फिल्म है।  रोलिंग हैरी पॉटर का प्रीकुएल पांच किस्तों में लिख रही हैं।  फैंटास्टिक बीस्ट्स इसकी पहली क़िस्त है।  १९२६ के न्यूयॉर्क में जादुई दुनिया खतरे में हैं। कोई रहस्यमयी वस्तु गलियों में अपने विनाश और जादुई संसार को चेतावनी के चिन्ह छोडती जा रही है।  इस फिल्म में एड़ी रेडमायन ने अंतर्मुखी जादूगर न्यूट स्कामेंडर, केथेरिन वॉर्स्टन ने चुड़ैल टीना गोल्डस्टीन, डान फॉलर ने जैकब कोवाल्स्की, एलिसन सुडोल ने खूबसूरत जादूगरनी क्वीनी और कॉलिन फर्रेल ने मैजिकल सिक्योरिटी के डायरेक्टर परसिवल ग्रेव्स का किरदार किया है।  यह फिल्म दुनिया के तमाम देशों में त्रिआयामी प्रभाव आईमैक्स ४ के लेज़र में भी रिलीज़ की जाएगी।  

मार्वेल और नेटफ्लिक्स का गठजोड़

आजकल  मार्वेल और नेटफ्लिक्स की अच्छी छन रही है।  यह दोनों मिल कर टीवी सीरीज का निर्माण और प्रसारण कर रहे हैं।  छोटे परदे पर डेअरडेविल से इन दोनों की दोस्ती सामने आई।  इसके जेसिका जोंस जैसी सफल सीरीज बनाई गई।  सीरीज ल्यूक केज को सफलता और सराहना दोनों ही मिली।  अब यह दोनों आयरन फिस्ट सीरीज का प्रसारण करने जा रहे हैं।  इस मार्शल आर्ट्स हीरो के बाद दर्शकों को द डिफेंडर्स की टीम नज़र आयेगी, जो अनाम खलनायक से मुक़ाबला करेंगे।  इस बुरे किरदार को सिगौरनी वीवर करेंगी।  यह भी खबर है कि द डिफेंडर्स में डेअरडेविल, जेसिका जोंस, ल्यूक केज और आयरन फिस्ट के करैक्टर एक साथ होंगे।  नेटफिल्क्स पर आयरन फिस्ट १७ मार्च २०१७ को दिखाई जायेगी।  इसके बाद साल के आखिर में द डिफेंडर्स का प्रसारण होगा।  

मदरलैंड होगा ब्लैक पैंथर फिल्म का नाम

मार्वेल कॉमिक्स के पहले अश्वेत सुपर हीरो ब्लैक पैंथर पर सोलो फिल्म के लिए इस करैक्टर के प्रशंसकों को २०१८ तक इंतज़ार करना होगा।  क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग ही अगले साल  जनवरी में शुरू हो पाएगी।  लेकिन, मार्वेल कॉमिक्स के इस मशहूर ब्लैक हीरो पर पहली सोलो फिल्म का वर्किंग टाइटल तय कर दिया गया है।  ब्लैक पैंथर पर फिल्म का टाइटल मदरलैंड होगा।  इस टाइटल में ब्लैक पैंथर या ब्लैक सुपर हीरो के होने का पता नहीं चलता।  लेकिन, इससे एक बात साफ़ होती है कि इस फिल्म की कहानी ब्लैक पैंथर की जन्मभूमि अफ्रीका  में वकांडा पर केंद्रित होगी।  मदरलैंड के हीरो यानि  ब्लैक पैंथर अभिनेता चैडविक बोसमैन ही होंगे।  चैडविक ने ब्लैक पैंथर का चोला इसी साल रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में पहना था।  मदरलैंड का निर्देशन रयान कूग्लर करेंगे।  फिल्म की शुरुआत अपने पिता की मौत का शोक मनाते टी'चल्ला से होगी, जो बाद में वकांडा का सिंहासन सम्हालता है। सिंहासन पर बैठते ही उसे मालूम होता है कि वकांडा को अंदरूनी और बाहरी शक्तियों से खतरा है।  यह शक्तियां ब्रह्माण्ड में सबसे सशक्त और विज्ञान में आगे देश से डाह करती है।  इस ब्लैक पैंथर फिल्म की कहानी रयान कूग्लर ने ही लिखी है।  फिल्म में केंद्रीय भूमिका में चैडविक बोसमैन के अलावा द वॉकिंग डेड की दानाई गुरीरा (ओकोये), फैंटास्टिक फोर के माइकल बी जॉर्डन (एरिक किलमांजर) और स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस की ल्युपिटा न्योंग'ओ (नाकिया) भी ख़ास भूमिका में होंगे।  यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।

Friday 21 October 2016

भारत के लिए हॉकी का गोल्ड लाएंगे अक्षय कुमार !

अब अभिनेता अक्षय कुमार ने रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के कैंप में सेंध मार दी है।  आमिर खान, शाहरुख़ खान और हृथिक रोशन के साथ फ़िल्में बना चुकी रितेश-फरहान जोड़ी अब अक्षय कुमार को लेकर १९४८ की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने जा रही है।  यह फिल्म आज़ादी के बाद भारत द्वारा १४ वें लन्दन ओलंपिक्स में भारत के हॉकी में पहला गोल्ड मैडल जीतने की कहानी पर है।  इस फिल्म का निर्देशन एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए हनीमून ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड और तलाश जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी रीमा कागती करेंगी।  गोल्ड १५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी यानि पहला गोल्ड जीतने के ७० साल बाद।

मैं दिलीप साहब को फूफ़ोनाना कहती हूँ - साएशा सहगल

साएशा सहगल दिलीप कुमार की भांजी हैं। वह एक्टर सुमीत सहगल और शाहीन बानू की बेटी हैं।  ज़ाहिर है कि अभिनय उनके खून में बहता है।  वह भी अपने नाना, नानी, माँ और पिता की तरह  बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं।  हालाँकि, उनके अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म अखिल (२०१५) से हुई।  अपनी पहली फिल्म, पहले निर्देशक, अनुभव और नाना नानी पर साएशा सहगल से हुई बातचीत के अंश- 
अजय देवगन के साथ काम शुरू करना आसान था या मुश्किल ?
मुश्किल तो नहीं था, क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिए थे। अगर आप फ़िल्मी खानदान से होते हैं तो आपका फिल्ममेकर्सके साथ मीटिंग करना आसान हो जाता है। वैसे फिल्म तभी मिलती है, जब आपका काम सही हो।  
शिवाय में आपका किरदार क्या है ?
यह एक वेस्टर्न और यंग टाइप का किरदार है। एक वर्किंग लड़की है। भारतीय है लेकिन बुल्गारिया में रहती है। यह किरदार अजयदेवगन के साथ साथ चलता है।  
अजय देवगन एक डायरेक्टर के रूप में कैसे हैं ?
उन्हें ये पता है कि डायरेक्टर के रूप में उन्हें क्या चाहिए। टेक्निकल तरीके से भी वे बेहतरीन हैं। हम ६ कैमरा के साथ शूटिंग कर रहे थे। आपको पता है जब उनका शॉट नहीं होता था, तब भी वह एक कैमरे को खुद ऑपरेट किया करते थे। वह एक एक्टर हैं तो उन्हें पता है की आखिरकार उन्हें एक शॉट में क्या चाहिए। यह बहुत बड़ी फिल्म है। मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।  
आपने फिल्म में एक्शन भी किये हैं ?
नहींसबसे ज्यादा एक्शन तो अजय सर के हैं। शायद, कहीं कहीं ही मैं उस अवतार में दिखूंगी।  
ऐ दिल है मुश्किल भी शिवाय के सामने रिलीज होने वाली है। 
देखिये मुझे ज्यादा नहीं पता।  दोनों फिल्में अलग हैं। दर्शक दोनों को देखने जाएंगे। मुझे उनका ट्रेलर अच्छा लगा। मैं बस चाहती हूँ कि लोग मेरी फिल्म देखें तो मुझे पसंद करें।  
आप एक्टर ही बनना चाहती थी ?
जी हाँ, बचपन से एक्टर बनने की चाह थी। उसी की तरफ फोकस था। जब मैं नौ साल की थी, तभी मेरी डांस ट्रेनिंग शुरू हो गयी थी।  
क्या आपकी अजय देवगन के साथ तीन फिल्मों की डील है ?
नहीं, उन्होंने ऐसी कोई भी बंदिश नहीं रखी है, लेकिन अगर वह कहेंगे तो मैं उनके साथ दस फिल्मों में भी काम कर सकती हूँ। वो मेरेपरिवार जैसे हैं।  
आपको अपनी माँ शाहीन की कौन सी फिल्में पसंद हैं ?
हाँ, मुझे 'आई मिलन की रात' काफी पसंद है। उसमें काफी बेहतरीन गाने हैं।  
आपकी मम्मी 'शाहीन' काफी चुन चुन कर फिल्में किया करती थी ?
हाँ, उनकी शादी काफी जल्दी हो गयी थी। लेकिन उन्हें इस बात का कभी भी दुःख नहीं हुआ।  
तो क्या आप जल्दी शादी नहीं करेंगी ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे करियर में बड़ा करना है। पूरा फोकस अभी वहीँ हैं। फिर बाद में शादी का सोचेंगे।  
आप किसी को डेट नहीं कर रही ?
नहीं, बिल्कुल नहीं, इतना समय किसके पास है ? मैं अभी काफी यंग हूँ।  
अपने फादर सुमित सहगल की फिल्में आपने देखी हैं ?
हाँ, मुझे न्याय अन्याय काफी पसंद है। इंसानियत के दुश्मन, सौदा जैसी फिल्में भी हैं। हम काफी क्लोज हैं। मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि हार्डवर्क करो बाकी किस्मत पर छोड़ दो।  
खबरें थी कि सलमान खान आपको लांच करने वाले थे ?
नहीं, वह मुझे लांच नहीं करने वाले थे। सलमान सर बेहतरीन इंसान हैं। मुझे कभी जरूरत पड़ती है तो मैं उनकी सलाह लेती हूँ। कभी मौका मिला तो उनके साथ एक फिल्म ज़रूर करना चाहूंगी।  
इन दिनों कौन सी फिल्म कर रही हैं ?
मैं साउथ की एक तमिल फिल्म कुमारी कंदम कर रही हूँ।  
आप दिलीप कुमार और सायरा बानो को कैसे पुकारती हैं और आपने उनसे क्या सीख ली ?
मैं उन्हें (दिलीप कुमार को) फूफोनाना कहती हूँ । दिलीप साब मुझसे हमेशा कहते थे कि वह जब भी सेट पर जाते थे, उसके पहले स्क्रिप्ट में हर ख़ास बात को मार्क कर लेते थे। तभी सेट पर जाते थे। उनकी उर्दू काफी अच्छी हैं। मैंने उनसे मैंने कई उर्दू शब्द सीखे हैं।  
आपके पसन्दीदा एक्टर्स कौन हैं ?
मेराल स्ट्रीम मुझे पसंद है। मुझे बचपन से मुझे ह्रितिक रोशन पसंद है। सलमान सर भी मुझे पसंद हैं।  
अजय देवगन आपके अगले प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देंगे ?
काश मैं अजय सर से उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछ पाती !

मुझे ख़ुशी है कि यह फिल्म भारत में बनायी गयी - अजय देवगन

चार साल बाद अजय देवगन की फिल्म शिवाय दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म का टकराव करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से होगा। लेकिन, उन्हें अपनी फिल्म पर भरोसा है।  शिवाय, एक्शन, पाकिस्तानी एक्टर्स, आदि पर उनसे हुई बातचीत - 
फिल्म का नाम शिवाय क्यों है ?
मेरे किरदार का नाम शिवाय है।  लेकिन,यह धार्मिक फिल्म नहीं है। शिव ऐसे भगवान् हैं, जो आज के लोगों से कनेक्ट हो पाते हैं। उन्हें भोला भंडारी भी कहते हैं। साथ ही वह समय आने पर विनाश भी करते हैं। यह व्यक्तित्व आज कल के इंसान में भी मिलता है।  
आप एक्शन और कॉमेडी को बैलेंस कैसे करते हैं ?
इस फिल्म में ड्रामा ज्यादा है। कॉमेडी बिलकुल नहीं है। यह इमोशनल ड्रामा फिल्म है।  
आपने दृश्यम की थी, जो पारिवारिक बाप-बेटी रिश्तों वाली फिल्म थी। 
दृश्यम मैंने स्क्रिप्ट के हिसाब से की थी। यह एक अलग कहानी है। आज के जमाने में बाप बेटी के रिश्ते को देखते हुए यह फिल्म बनायी है।  
सुना है शिवाय एक कॉमिक्स के रूप में भी आ रहा है !
शिवाय का ट्रेलर देखकर एक कॉमिक्स कंपनी ने आईडिया दिया। उनका कांसेप्ट मुझे पसंद आया और मैंने हाँ कह दिया। हालांकि फिल्म की कहानी, कॉमिक्स से अलग है।  
फिल्म का एक्शन कैसा है ?
एक्शन काफी अलग है, जो इमोशन के साथ जुड़ा हुआ है।  मैंने काफी रीयल ट्रीट करने की कोशिश की है। मेरा मकसद हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन सबके सामने लाना है। मुझे अपनी टीम पर भरोसा था।  हमारा काम मुश्किल था लेकिन बढ़िया हुआ है।  
फिल्म को इंटरनेशनल मार्किट में भी रिलीज़ किया जा रहा हैं ?
इंटरनेशनल  मार्किट में जर्मनी बुल्गारिया और साथ ही चीन से भी इसे रिलीज़ करने का मैसेज आया है।  मुझे बहुत ख़ुशी है कि यह फिल्म इण्डिया में बनायी गयी है।  
क्या यह किसी फिल्म से प्रेरित है ?
नहीं, बिल्कुल नहीं। लेकिन, कहानी काफी अलग है।  
फिल्म में विदेशी कलाकार  भी हैं ?
जी,  स्क्रिप्ट की डिमांड  थी, इसलिए  हमने  उन्हें लिया  है। अन्यथा  हमारे  देश  में एक्टर्स की कमी नहीं है।  इसे बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगालेकिन मुझे बेहतरीन एक्टर्स मिले। 
शूटिंग के दौरान आपकी तबियत भी खराब हुयी थी ?
हाँ एक शॉट के दौरान मेरी गर्दन टूटने वाली थी। लेकिन बाल बाल बचा। अभी भी मेरी तबियत खराब है, लेकिन काम करना करना बहुत ज़रूरी है। फिल्म जल्द रिलीज करनी है। 
 आपके लिए क्रिटिक्स कितने मायने रखते हैं ?
आजकल हर कोई क्रिटिक हो गया है। मुझे लगता है कि लोगों को पढ़ाई-लिखाई करके इस क्षेत्र में आना चाहिए।  
आपको लगता है कि यह दीवाली ख़ास होने वाली है ?
मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन जितना ऊपरवाले ने साथ दिया है, आशा है आज भी उतना ही साथ देगा।  
पाकिस्तानी एक्टर्स के मुद्दे पर आप क्या कहना चाहेंगे ?
मुझे पाकिस्तानी एक्टर्स पसंद हैं। मैंने उनके साथ काम किया है, उन्होंने हमारे साथ किया है। लेकिन कभी कभी ऐसे हालात हो जाते हैं जहां पर बात देश की होती है। हमें जवानों के परिवार के बारे में सोचना चाहिए। जवान आपके लिए जिंदगी दे देता है।  मुझे लगता है की उस वक्त के लिए हमें अपने देश के लिए खड़ा रहना चाहिए। देश सबसे ऊपर है। अक्षय कुमार ने भी कहा कि हम लोगों को अपने लोगों का सपोर्ट करना चाहिए। कल्चरल एक्सचेंज नहीं हो सकते।  
अपनी सफलता को कैसे देखते हैं ?
अभी रास्ता बहुत लंबा है। काम करने की भूख बनी रहनी चाहिए।  
ऐ दिल है मुश्किल भी साथ ही रिलीज हो रही है। क्या थिएटर बराबर मिले हैं ?
जी, मुझे लगता है की थिएटर बराबर मिले हैं। ऑडिएंस को फिल्म देखने दीजिये और उन्हें ही निर्णय लेने दीजिये।  
आप किसी कैंप का हिस्सा नहीं हैं ?

देखिये कैम्प जैसी कोई चीज नहीं होती।  मेरा तो बस एक ही मानना है कि मैं आपके काम में दखल नहीं दे रहा हूँ, तो आप भी मेरे काम में दखलंदाजी मत कीजिये। लेकिन, अगर कोई मेरे काम में दखल देगा तो मैं  रिएक्ट करूंगा ही। 


Thursday 20 October 2016

नहीं रहे विनोद दीवान

वरिष्ठ फिल्म निर्माता विनोद दीवान नहीं रहे। मुम्बई में १५ अक्टूबर को ६६ साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।  वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।  वह बासु भट्टाचार्य के प्रियतमा में सह निर्देशक थे।  वह यादों की कसम के लेखक निर्देशक भी थे।  उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और ज़ीनत अमान के साथ फिल्म यादों की कसम, मिथुन चक्रवर्ती, मन्दाकिनी, मीनाक्षी शेषाद्रि और जूही चावल के साथ शानदार मिथुन चक्रवर्ती और संगीत बिजलानी के साथ निर्भय जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।