Thursday 18 May 2017

नहीं रही नामकरण की दयावंती मेहता

कल रात (बुद्धवार) नौ बजे, जिन टेलीविज़न दर्शकों ने स्टार प्लस पर सीरियल नामकरण में दयावंती मेहता को साज़िश रचते हुए देखा होगा, उन्हें आसानी से विश्वास नहीं होगा कि इस किरदार को जीवंत बनाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का आज गुरुवार तड़के ३ बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है । मृत्यु के समय उनकी उम्र मात्र ५९ साल थी ।  ३ फरवरी १९५८ को मराठी अभिनेत्री मन्दाकिनी भडभडे के घर में जन्मी गुरिंदर भडभडे ने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी के बाद अपना नाम रीमा लागू रख लिया था । मराठी रंगमंच से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली रीमा लागू को, बेहतरीन अभिनेत्री होने के बावजूद हिंदी फिल्मों में माँ के किरदार से ही पहचान मिली । अस्सी और नब्बे के दशक में ३० साल की रीमा लागू, ५८ साल की निरुपा रॉय के साथ माँ की भूमिका किया करती थी। इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की युवा माँ कहा जाता था। उनके फिल्म करियर की शुरूआत जब्बर पटेल निर्देशित फिल्म सिंहासन (१९७९) और आक्रोश (१९८०) में लावणी डांसर की छोटी भूमिकाओं से हुई । उन्हें श्याम बेनेगल ने अपनी आधुनिक महाभारत फिल्म कलयुग (१९८१) में किरण की थोड़ी बड़ी भूमिका से पहचान दिलाई । लेकिन, रीमा को हिंदी फिल्मों ने तवज्जो नहीं दी । वह मराठी रंगमंच और फिल्मों में सक्रिय हो गई। १९८५ में उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल खानदान से छोटे परदे पर अपनी पारी शुरू की । लेकिन, तीन साल बाद, आमिर खान को नायक बनाने वाली फिल्म क़यामत से क़यामत तक (१९८८) में जूही चावला की माँ की भूमिका करने के बाद, रीमा लागू पर माँ का ठप्पा लग गया । हालाँकि, इसी साल वह निर्देशक अरुणा राजे की गाँव की महिलाओं की सेक्स लाइफ पर फिल्म रिहाई में दो बच्चो की कामुक माँ का किरदार कर रही थी। लेकिन, क़यामत से क़यामत तक के बाद रीमा लागू खुद से सात आठ साल छोटे सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदि की माँ की भूमिका करने लगी । वह मैंने प्यार किया, साजन और हम साथ साथ हैं में सलमान खान की, जय किशन में अक्षय कुमार की, कुछ कुछ होता है में काजोल की, कल हो न हो में शाहरुख़ खान की, हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और मैं प्रेम की दीवानी हूँ में करीना कपूर की माँ बनी थी । रीमा, राजश्री बैनर की तमाम फिल्मों में माँ की भूमिका करती नज़र आई । बड़े परदे पर उनकी सबसे दमदार माँ फिल्म वास्तव में संजय दत्त की माँ शांता थी । यह किरदार नर्गिस दत्त का फिल्म मदर इंडिया में राधा के किरदार की टक्कर में था । इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला । रीमा लागू ने टीवी सीरियलों में ज्यादा दमदार भूमिकाये की । ख़ास तौर पर सुप्रिया पिलगांवकर के साथ तू तू मैं मैं में उनकी सास की भूमिका को खूब पसंद किया गया । इस समय दिखाए जा रहे स्टार प्लस के सीरियल में उनका दयावंती मेहता का किरदार अपने कुटिल तेवरों से टीवी दर्शकों को प्रभावित कर रहा था । जहाँ तक हिंदी फिल्मों की बात है, वह पिछले पांच सालों से किसी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई । उनकी पिछली महत्वपूर्ण फिल्म पत्रकार से फिल्मकार बने सुहैब इलयासी की दहेज़ हत्या की दफा ४९८-ए पर फिल्म ४९८-ए अ वेडिंग गिफ्ट (२०१२) थी । इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की अकस्मात् विदाई दुखद है । उन्हें श्रद्धांजलि ! 

Wednesday 17 May 2017

बाहुबली २ की सफलता से सदमे में बॉलीवुड ?

ताज़ातरीन खबर यह है कि तेलुगु फिल्म बाहुबली : द कन्क्लूजन का डब हिंदी संस्करण ४०० करोड़ क्लब कायम कर चुका है। इस फिल्म ने रिलीज़ के १७ वे दिन तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर, नए रिकॉर्ड कायम करने शुरू कर दिए हैं।  फिल्म का हिंदी संस्करण ४३२. ८० करोड़ का कलेक्शन कर हिंदी की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म आमिर खान की फिल्म दंगल को काफी पीछे छोड़ चुका है।  इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जैसी रफ़्तार बनी हुई है, उससे लगता है कि बाहुबली २ का हिंदी संस्करण ५०० करोड़ क्लब भी कायम कर देगा। इस सप्ताह रिलीज़ अमिताभ बच्चन जैसे सितारे की फिल्म सरकार ३ बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग रही है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम अभिनेताओं को बॉक्स ऑफिस पर अपना बाहुबल दिखाने में असंभव को संभव कर दिखाने के लिए मशक्कत करनी होगी।  यही कारण है कि बॉलीवुड, दक्षिण की इस फिल्म की सफलता से सदमे में है।  हालाँकि, इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरक बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर है। इसके बावजूद फिल्म के प्रति ईर्ष्या छुपाने की कोशिश उनके प्रिय खान सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान भी नहीं कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि इस तेलुगु फिल्म की इस ज़ुर्रत की प्रशंसा करने के लिए बॉलीवुड का कोई बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री आगे नहीं आई है। बॉलीवुड की रद्दी सी फिल्म की प्रशंसा में ट्वीट पर ट्वीट करने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी नदारद हैं। केवल प्रियंका चोपड़ा ने ही इस फिल्म की प्रशंसा में शब्द कहें हैं।  जबकि, तमिल फिल्म उद्योग के तमाम बाहुबली अभिनेताओं ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएस राजामौली और उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की है।  रजनीकांत ने तो शुरूआती दौर में ही बाहुबली २ को भारतीय सिनेमा का गौरव फिल्म बताया था।  महेश बाबू और चिरंजीवी ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। दरअसल, अपनी फिल्मों को १०० या २०० करोड़ क्लब में पहुंचाने के लिए हॉलिडे वीकेंड के मोहताज़ बॉलीवुड एक्टर सोच भी नहीं पा रहे हैं कि कोई डब फिल्म नार्थ के लिए बिलकुल अनजाने जैसे कलाकारों के साथ बिना हॉलिडे वीकेंड के भी इतना बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकेंगे।  ऐसे में उन्हें अपना स्टारडम साबित करने की बड़ी चुनौती है।  फिलहाल, बाहुबली २: द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस और भारत में १००० करोड़ ग्रॉस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।  इसका अगला निशाना भारत में १००० करोड़ का नेट का रिकॉर्ड होगा।  इस  समय तक बाहुबली २ के नेट ८९० करोड़ है। बाहुबली सीरीज के दोनों हिस्से २००० करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।  उधर आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में रिलीज़ हो कर १००० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। लेकिन, बाहुबली २ को अभी चीन में रिलीज़ होना है।  बाहुबली २ को विदेशों में जिस प्रकार की सफलता मिली है, उसे देखते हुए कोई संदेह नहीं अगर बाहुबली २ आमिर खान की दंगल को चीनी बॉक्स ऑफिस पर धूल न चटा दे।   
इसीलिए, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे सदमे में हैं। किसी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान के सामने ४०० करोड़ या ५०० करोड़ क्लब में शामिल होने की चुनौती होगी। क्या बॉलीवुड के खान अथवा दूसरे एक्टर अक्षय कुमार या अजय देवगन इस कीर्तिमान को चुनौती देना चाहेंगे ? अक्षय कुमार और अजय देवगन से तो ऎसी चुनौती स्वीकार होने वाली नहीं। पिछली तीन चार फ्लॉप फ़िल्में देने वाले रणबीर कपूर भी कोई चुनौती स्वीकार नहीं कर सकते। इनकी फ़िल्में १०० करोड़ क्लब में शामिल होने तक ही सीमित होती है।  ३०० और ४०० क्लब का खेल तो खान अभिनेता ही खेलते हैं।  इसलिए पहला इम्तिहान सलमान खान का होगा।  उनकी फिल्म ट्यूबलाइट ईद वीकेंड पर २३ जून को रिलीज़ होगी।  अमूमन, सलमान खान की फ़िल्में ईद  वीकेंड पर रिलीज़ होकर बढ़िया वीकेंड निकालती हैं। लेकिन, सलमान खान भी इसी फिराक में रहते हैं कि उनकी फिल्म कितनी जल्दी १०० करोड़ या २०० करोड़ निकाल ले जाती है। उनके सामने शाहरुख़ खान ही ख़ास चुनौती होते हैं। ट्यूबलाइट, एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के निर्देशक कबीर खान की फिल्म है।  लेकिन, यह फिल्म एक कमज़ोर दिमाग वाले व्यक्ति की चीनी लड़की से रोमांस की कहानी है।  इस फिल्म में सलमान का साथ देने के लिए कोई कैटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा नहीं, बल्कि चीनी अभिनेत्री झू झू है।  उन्हें हिंदुस्तान में कोई दर्शक नहीं पहचानता।  इसलिए ट्यूबलाइट से २०० करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद ही की जा सकती है। चीनी बाजार में रिलीज़ होकर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस ही सुधरेगा।  
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जग्गा जासूस १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म भी सुपर पावर रखने वाले एक दिमाग से कमज़ोर युवा की है।  यानि दोनों फिल्मों के मुख्य चरित्र काफी समानता वाले।  अलबत्ता, जग्गा जासूस कॉमेडी से भरपूर रोचक फिल्म है।  इसके बावजूद इस फिल्म से बाहुबली २ को चुनौती देने की उम्मीद नहीं की जा सकती।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म द रिंग रिलीज़ हो रही है।  इम्तियाज़ अली पहली बार इस जोड़ी के साथ फिल्म बना रहे हैं।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं।  यह फिल्म समसामयिक रोमांस वाली फिल्म है।  इम्तियाज़ अली कहते हैं, "इस फिल्म का रोमांस पहले कभी नहीं देखा गया। " क्या ऐसे रोमांस वाली फिल्म से बाहुबली २ के कीर्तिमान को चुनौती की उम्मीद की जा सकती है ? इसी प्रकार से अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को आमिर खान की फिल्म के बतौर प्रचारित किया जा रहा है।  लेकिन इस फिल्म में आमिर खान की विस्तारित मेहमान भूमिका है। दर्शक इस फिल्म को आमिर खान की फिल्म की तरह देखने जायेंगे ? लगता नहीं।  
दो फ़िल्में ऎसी हैं, जिन पर बड़ा बिज़नेस करने की उम्मीद की जा रही है।  संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस फिल्म पद्मावती १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  गोलियों की रासलीला: राम लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी सुपर हिट फिल्मों की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की इस फिल्म में शाहिद कपूर भी हैं।  इस फिल्म को २०० करोड़ क्लब में शामिल होने का मौक़ा मिल सकता है।  लेकिन क्या इसे ४०० क्लब छूने वाली फिल्म समझा जाए ? 
साल की आखिरी बड़ी फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म टाइगर ज़िंदा है होगी।  एक था टाइगर जैसी हिट फिल्म की इस सीक्वल फिल्म को आमिर खान की फिल्मों को फलने वाले क्रिसमस वीकेंड में २२ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। यह फिल्म, हिट फिल्मों के बैनर यशराज फिल्म्स, सुल्तान जैसी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर और एक था टाइगर की सलमान खान और कैटरीना कैफ जोड़ी की है।  क्या तीन तीन सौ करोड़ क्लब की ईज़ाद करने वाले इतने सब सब लोग मिल कर टाइगर ज़िंदा है को ५०० करोड़ क्लब तक दौड़ा पायेंगे ?  उम्मीद की जा सकती है अगर यह फिल्म पूरे देश में ६५०० प्लस प्रिंट्स में रिलीज़ हो।  लेकिन, क्या ऐसा संभव होगा? उस समय तो फिल्म को १००० करोड़ कमाने की चुनौती का मुक़ाबला करना होगा। पर उम्मीद पर तो दुनिया जीती है।  टाइगर भी इसीलिए ज़िंदा है ! 


बेवॉच में पामेला एंडरसन भी

आजकल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की हिंदुस्तान में ज़बरदस्त चर्चा है।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक बुरे किरदार विक्टोरिया लीड्स को कर रही हैं।  दर्शकों में प्रियंका के इस किरदार को देखने की उत्सुकता है। सेठ गॉर्डन की फिल्म बेवॉच, जिस लॉस एंजेल्स काउंटी लाइफगार्ड्स की ज़िन्दगी पर एक्शन ड्रामा सीरीज बेवॉच पर बनी है, उसके हिंदुस्तानी टेलीविज़न देखने वाले बहुत से दर्शक थे।  हर सीरीज के शुरू में दर्शकों को उत्सुकता रहती थी लाल स्विमसूट पहने महिला लाइफ गुजर सीजे पार्कर को देखने की।  इस किरदार को पामेला एंडरसन कर रही थी। पामेला ने इस सीरीज में १९९२ से १९९७ में पार्कर का किरदार किया था।हॉलीवुड में पामेला एंडरसन अपनी सेक्सी इमेज और बड़े स्तनों के कारण मशहूर थी।  टीवी सीरियल के दर्शक भी उनकी इन्हे खासियतों के कारण उनके प्रशंसक थे।  ऐसे में, जब बेवॉच पर फिल्म बने और उसमे पामेला एंडरसन की झलक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।  इसलिए, दुनिया के दर्शकों को पामेला एंडरसन बेवॉच में भी स्पेशल कैमिया में दिखाई देंगी।  इस फिल्म में टेलीविज़न सीरीज में ड्वेन जॉनसन वाला मिच बुचनान का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हसेलहॉफ भी होंगे।  इनके बारे में बताते हुए ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा, "इन दोनों आइकॉन के बिना फिल्म की कल्पना तक नहीं की जा सकती।" ड्वेन जॉनसन के साथ ज़क एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दादारिओ, केली रोहबाच, जोन बास, आदि की भूमिका वाली फिल्म बेवॉच को हिंदुस्तानी दर्शक २५ मई से सिनेमाघरों में देख सकेंगे।  

बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा का दिलचस्प किरदार

जैसे जैसे लॉस एंजेल्स के लाइफगार्ड्स के जीवन पर फिल्म बेवॉच की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, प्रियंका चोपड़ा के किरदार को लेकर दिलचस्प खुलासे किये जा रहे हैं।  यह तो सभी जानते हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक अमीर लेकिन  ताकत की भूखी औरत विक्टोरिया लीडस् का किरदार कर रही हैं।  यह किरदार बेहद विलासिता से रहने वाली औरत का है।  विक्टोरिया समुद्र के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी कर करोडो कमा रही है।  लेकिन, उसे रेत पसंद नहीं।  वह समुद्र के किनारे भी सैंडल नहीं उतरती। वह विलासितापूर्ण लिबास पहनती है।  सूत्रों का कहना है कि एक सीन में विक्टोरिया अपनी जीप से उतरती है तो उससे पहले ही उसके गुर्गे एक स्टूल रख देते है।  स्टूल पर चढ़ कर ही वह बात करती है।  अपने इसी किरदार के अनुरूप प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवॉच का प्रमोशन विलासिता से भरे लिबास पहन कर कर रही हैं।  उनके लिबास को राल्फ लॉरेन, सैली ला पोइंटे, एट्रो और उल्याना सेरजेंको भव्यतापूर्ण बनाया है। 




Tuesday 16 May 2017

बड़े अभिनेताओं की नायिका बनेगी कैटरीना कैफ !

सलमान खान और करण जौहर एक को-प्रोडक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस अनाम फिल्म के नायक सलमान खान नहीं होंगे, बल्कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार होंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को भी साइन किया गया है।  दो हीरो वाली इस फिल्म के दूसरे हीरो पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ होंगे।  दिलजीत दोसांझ को लिए जाने की खबर ने कैटरीना कैफ को सजग कर दिया।  वह लॉबिंग करने लगी कि उन्हें अक्षय कुमार की ही नायिका बनाया जाए।  कैटरीना कैफ अब किसी नए अभिनेता के साथ फिल्म करना नहीं चाहती।  हालाँकि, देखें तो कैटरीना कैफ ने कभी अली ज़फर और इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की  दुल्हन और नील नितिन  मुकेश और जॉन अब्राहम के साथ न्यू यॉर्क जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उन्हें नए चेहरों या खुद से कम उम्र के अभिनेताओं के साथ फिल्म करने से परहेज कभी नहीं रहा।  उन्हें यह आत्मविश्वास अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान  के साथ फ़िल्में करके ही मिला।  इसीलिए उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ फितूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बार बार देखो जैसी फ़िल्में साइन कर ली थी।  लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में बुरी तरह से लुढ़कीं।  यह दोनों फ़िल्में एक के बाद एक असफल हुई थी।  इससे घबरा कर कैटरीना कैफ ने युवा सितारों के साथ फ़िल्में करने से परहेज करना शुरू कर दिया।  इसीलिए वह चाहती हैं कि उनकी जोड़ी दिलजीत के साथ नहीं, बल्कि अक्षय कुमार के साथ बनाई जाए।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गए ने कैटरीना कैफ को स्टार बना दिया था।  इस जोड़ी ने नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस और सिंह इज किंग जैसी सुपर हिट फ़िल्में  दी हैं।  इस जोड़ी की पिछली फिल्म तीस मार खान (२०१०) असफल हुई थी।  इस फिल्म के  बाद, पिछले सात सालों से अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी नहीं बनी है।  कैटरीना कैफ की रणबीर कपूर के साथ  फिल्म जग्गा जासूस और सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होंगी।  कैटरीना कैफ को इन दोनों  फिल्मों के सफल होने की पूरी उम्मीद है।  इसीलिए कैटरीना चाहती हैं कि निर्माता सलमान खान और करण जौहर की अनुराग सिंह  निर्देशित अनाम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना कर वह सफलता की हैटट्रिक बना ले जाएँ।

Monday 15 May 2017

टाइगर जिंदा है का पहला एक्शन शिड्यूल पूरा

अबू धाबी में अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला बड़ा एक्शन शिड्यूल पूरा हो गया है।  फिल्म के तमाम एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए ब्रेवहार्ट, द मम्मी, द वर्ल्ड इज नोट एनफ, वर्टीकल लिमिट, लारा क्राफ्ट: तुंब रेडर (सीरीज), टर्मिनेटर ३, बैटमैन बेगिंस, एक्स-मेन, रिडेम्पशन, आदि जैसी हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स को बुलाया गया था। २०१२ में रिलीज़ यशराज फिल्म्स की एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था।  फिल्म में सलमान खान की नायिका कैटरिना कैफ थी।  इस सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ही मुख्य भूमिका में हैं।  मगर फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर के हाथों में है।  अली अब्बास ज़फ़र यशराज फिल्म्स के लिए मेरे ब्रदर की दुल्हन और सुल्तान जैसी सुपर हिट फिल्मों और गुंडे जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।  यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने इन फिल्मों को लिखा भी था।  टाइगर ज़िंदा है के राइटर अली ही हैं।