Tuesday 23 May 2017

'जीनियस' है अनिल 'ग़दर' शर्मा का बेटा उत्कर्ष

सोमवार को हर ओर चर्चा थी सनी देओल के बेटे करण देओल के हीरो बन जाने की । फिल्म पल पल दिल के पास में पिता सनी देओल ही उसे डायरेक्ट कर रहे थे । सोशल मीडिया पर करण के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ था । इस फिल्म को जी स्टूडियो को-प्रोडूस कर रहा था । याद दिलाया जा रहा था कि जी सिनेमा की ही फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने सनी देओल को बड़ा हीरो बना दिया । लेकिन, इस बात को याद दिलाने वाले भूल गए थे कि ठीक उसी समय ग़दर एक प्रेम
कथा के निर्देशक अनिल शर्मा भी अपने बेटे उत्कर्ष को उसके जन्मदिन पर जीनियस फिल्म से लांच कर रहे हैं । अलबत्ता देओल परिवार इसे नहीं भूला था । जीनियस के भव्य महूर्त पर करण के दादा जी  धर्मेंद्र ने फर्स्ट क्लैप दिया और सौतेली दादी हेमा मालिनी ने कैमरा ऑन करके सीन को शूट करने के लिए तैयार किया । शुभ महूरत का नारियल जावेद अख्तर ने तोड़ कर इस फिल्म का शुभारम्भ किया। जीनियस के महूरत पर राजकुमार संतोषी,  अनीस बज्मी,  अब्बास मस्तान, विपुल शाह,  जयंतीलाल गाडा,  रमेश तौराणी,  कुमार तौरानी, चंपक जैन,  शान,  परीक्षित साहनी, मुकेश छाबरा,  सोनू वालिया,  उर्वशी रौतेला,  भरत दाभोलकर, आदि अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाये देने पहुंचे।  उत्कर्ष ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार किया था । आज जीते जवान हो गया । इसलिए पिता अनिल शर्मा उसे जीनियस बना कर पेश कर रहे है । करण की फिल्म, जहाँ खालिस रोमांस फिल्म है, वहीँ उत्कर्ष की फिल्म यह खुलासा करती है कि दिल की लड़ाई भी दिमाग से लड़ी जाती है ।  फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ही कर रहे हैं । 

शाहरुख़ खान को नहीं मिल रही लीडिंग लेडी !

सुन कर अजीब नहीं लगता कि शाहरुख़ खान को अपनी अनाम फिल्म में नायिका के किरदार के लिए कोई अभिनेत्री नहीं मिल रही | दीपिका  पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक बात हो चुकी है | लेकिन सबने न कर दी है | यहाँ तक कि डिअर ज़िन्दगी में शाहरुख़ खान के साथ काम कर चुकी अलिया भट्ट ने भी आनंद एल राज की अनाम फिल्म को अपनी डेट डायरी में झोंक दिया  | आनंद एल राज की इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं | लेकिन आज भी इंडस्ट्री में उनका कद इतना बौना नहीं हो गया है कि अलिया भट्ट तक उन्हें न कर दे | दरअसल, इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि अभी इस अनाम फिल्म की स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं है | इसलिए कटरीना कैफ ने इसे अभी अफवाह ही बताया है | दीपिका पादुकोण को पद्मावती की शूटिंग नॉन स्टॉप करनी है | इसलिए दूसरे असाइनमेंट के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म को नहीं किया जा सकता था | ऐसे में दीपिका को अपने पहली फिल्म के हीरो की फिल्म को न  कह देना मज़बूरी थी  लेकिन, अलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को क्यों मना कर दिया ? अलिया भट्ट खान का क़द जानती है | उसने खान के साथ डिअर ज़िन्दगी जैसी सफल फिल्म भी की है | इसलिए वह इस पोजीशन में नहीं थीं कि खान को सीधे न कह पाती | वह अपनी मेनेजर के साथ अपनी डेट बुक ले कर शाहरुख़ खान के पास पहुँच गई | उन्होंने खान को डेट बुक पकडाते हुए कहा, ‘लो भर लो अपनी फिल्म के लिए डेट’ | शाहरुख़ खान ने पूरी बुक छान मारी | आखिरकार खुद ही हाथ खड़े कर दिए और अलिया भट्ट को न कह दी | इस प्रकार से शाहरुख़ खान अभी तक बिना नायिका के फिल्म साइन किये हुए हैं |

अल्पना कांडपाल  

सनी देओल ने लांच किया बेटे को !

चौंतीस साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स की स्थापना कर अपने बेटे सनी देओल को हीरो बनाने के लिए फिल्म बेताब का निर्माण किया था। आज धर्मेंद्र फिर अपने बैनर विजेयता फिल्म्स के अंतर्गत अपने पोते के लिए निर्माता की भूमिका में थे। इसके साथ ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी यानि अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल भी हीरो बन गए। आज करण ने पहली बार रोमांटिक फिल्म पल पल दिल के पास के लिए कैमरा फेस किया। करण की फिल्म का शीर्षक, धर्मेंद्र की १९७३ में रिलीज़ फिल्म ब्लैकमेल के धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माए गए गीत 'पल पल दे के पास तुम रहती हो' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। सनी देओल अब तक दो फिल्मों दिल्लगी (१९९९) और घायल वन्स अगेन (२०१६) का निर्देशन कर चुके हैं। पल पल दिल के पास उनकी तीसरी फिल्म होगी। पहले यह खबरें यह आ रही थी कि यशराज बैनर करण देओल को लांच करना चाहता है। लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर पूरा भरोसा नहीं था। यश चोपड़ा, फिल्म आदमी और इंसान में धर्मेन्द्र और फिल्म डर में सनी देओल को गच्चा दे चुके थे। यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों के विलेन फ़िरोज़ खान और शाहरुख़ खान को हीरो (धर्मेन्द्र और सनी देओल) पर तरजीह दी थी। इसलिए खुद सनी देओल चाहते थे कि वह अपने बेटे की लौन्चिंग फिल्म खुद बनाए। पल पल दिल के पास का प्रोडक्शन धर्मेन्द्र के बैनर विजयेता फिल्म्स के साथ जी स्टूडियो कर रहा है। कोई १७ साल पहले जी सिनेमा ने सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का निर्माण किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। शायद सनी देओल इस प्रकार अपने बेटे को एक बड़ी हिट फिल्म से शुरुआत का मौका देना चाह रहे होंगे। बेटे को डायरेक्ट कर इमोशनल हो गए सनी देओल ने अपने बेटे के साथ तस्वीर खिंचा कर सोशल साइट्स पर डाली, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। करण को बधाई का तांता लग गया।रितेश देशमुख ने करण को शुभकामनाये भेजी। 

Sunday 21 May 2017

'मिरर गेम' में ध्रुव बाली

ध्रुव बाली को अपनी फिल्मों, टीवी सीरीज और वेब सीरीज के कारण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। खास तौर पर क्रिमिनल्स माइंडस जैसी टीवी सीरीज और डिसेप्शन जैसी वेब सीरीज ने ध्रुव को दुनिया में पहचाना जाता है। वह किंगफ़िशर और सैमसंग के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। अब वह विजित शर्मा की फलम मिरर गेम में लीड रोल कर रहे हैं।  यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।  फिल्म में मानसून वेडिंग और जलपरी के परवीन डबास की भी ख़ास भूमिका है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क में हुई है। फिल्म में फीमेल लीड में पूजा बत्रा है, जो पूर्व मिस इंडिया हैं और विरासत, भाई,  हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाये, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी है।  ध्रुव बाली मिरर गेम के बारे में बताते है, "फिल्म की निर्माता एकता शर्मा मुझे सोलो परफॉरमेंस पेन इज टेम्पररी में नोटिस किया था।  उसी समय उन्हें लगा कि मैं मिरर गेम के रॉनी भनोट के किरदार में परफेक्ट लगूंगा।" यह फिल्म ७ जून को रिलीज़ हो रही है। 

शमिता शेट्टी से प्रभावित सुपर्ण वर्मा

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन से मशहूर और आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी अब वेब दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।  वह डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा (एक खिलाडी एक हसीना और एसिड फैक्ट्री) की वेब सीरीज में अभिनय कर रही हैं।  इस वेब सीरीज में शमिता शेट्टी की भूमिका क्या है तथा वेब सीरीज का विषय क्या है, रहस्य के घेरे में हैं। लेकिन, सुपर्ण वर्मा जैसी फिल्म बनाते रहे हैं, उससे उनकी वेब सीरीज भी थ्रिलर लगती है। इस सीरीज  में अभिनय करने के दौरान शमिता शेट्टी ने अपनी अभिनय प्रतिभा से सुपर्ण वर्मा को काफी प्रभावित किया।  सुपर्ण वर्मा कहते हैं, "मेरा विचार है कि हमें एक्टरों के बीच की रुकावटों को दूर करते हुए, उन्हें उनकी स्टाइल से खोलना है।  इस फिल्म की रिहर्सल के दौरान कमरे में पहले के कुछ मिनटों में अटपटा सा माहौल था।  किन्तु थोड़ी देर बाद ही कमरा एक्टरों की चीखों और चुनी हुई गालियों से गूजने लगा।  अब एक्टर खुलने लगे थे।  शमिता खुलने के साथ ही अपने करैक्टर में बह चली। उसने अपने अंदर छुपे हुए को बाहर निकाला होगा।" 

मदर्स डे पर 'माई री'

मदर डे (१४ मई) गायिका- कंपोजर शिवरानी सोमई के लिए ख़ास था।  इस दिन उनका पहला सिंगल 'माई री' रिलीज़ हुआ।  इस सिंगल की ख़ास बात यह है कि इसकी धुन शिवरानी और उनकी माँ वंदना ने मिल कर तैयार की है।  वंदना खुद भी अच्छी गायिका हैं।  शिवरानी ने इस एल्बम को दुनिया की सभी माताओं को अपनी बेटी के करियर में योगदान के लिए समर्पित किया है।  शिवरानी का जन्म लंदन में एक संगीतज्ञ परिवार में हुआ था।  वह चार साल से संगीत की हर विधा सीख रही हैं।  उन्हें लंदन में पली-बढ़ी होने के कारण पाश्चात्य और प्राच्य संगीत का भी अच्छा ज्ञान है।  उन्होंने पियानो पर सघन प्रशिक्षण लिया है।  पाश्चात्य गायिका में भी वह प्रशिक्षित हैं।  

पाकिस्तान में परफॉर्म करेंगे वीर दास ?

वीर दास अपना मनचाहा कर पाते हैं। वह अविश्वसनीय आत्मविश्वास के साथ मंच पर आते हैं। वह भारत में सबसे मशहूर और सफल कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेटफ्लिक्स पर उनकी हालिया प्रस्तुति ने उन्हें पहला ऐसा भारतीय कलाकार बना दिया है जिसका इस प्लेटफार्म पर अपना कोई स्पेशल है। वह सुपीरियर लीग में अपना रास्ता खुद बनाने में सक्षम है। आजकल वीर दास अपने वर्ल्ड टूर में व्यस्त हैं। इसमें उन्हें २६ देशों की यात्रा करनी है। अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल अब्रॉड अंडरस्टैंडिंगके कारण उनकी फैन की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। अगले सप्ताह वे ऑस्ट्रेलिया में एक अतिरिक्त शो का आयोजन करने जा रहे हैं। पाकिस्तान से भी सैकड़ों लोगों ने वीर को पत्र लिख कर उनसे पाकिस्तान में भी एकबार स्पेशल शो आयोजित करने का अनुरोध किया है। इसलिए उन की टीम अपने वर्ल्ड टूर के दरम्यान पाकिस्तान में भी एक शो रखने का मार्ग तलाश रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सीमापार के उनके प्रशंसक भी जल्द ही उनके लाइव स्टैंड-अप अभिनय का साक्षी बनेंगे।