Friday 24 November 2017

दिल चाहता है की टीम ने गोवा में मनाया था सोनाली का जन्मदिन

कई पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, हाल ही में, भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में  हिस्सा लेने गोवा आयी हुई थी। उस दौरान बातचीत में उन्होंने गोवा में ही २००१ में शूट अपनी फिल्म दिल चाहता हैं की यादें ताजा की। इफी के ४८वे संस्करण का हिस्सा हुई सोनाली कुलकर्णी बायोस्कोप विलेज कार्यक्रम का हिस्सा हुई। साथ ही, सोनाली की बहुचर्चित मराठी फिल्म कच्चा लिंबू की स्क्रीनगिन भी यहीं हुई थी । सोनाली कहती हैं, “मुझे इफी का हिस्सा बनना पसंद हैं। गोवा आने के बाद मेरी फिल्म दिल चाहता हैं की यादें भी ताजा हो जाती हैं। जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, और फरहान अख्तर के साथ इस फिल्म की शूटिंग के पल मेरे लिया हमेशा यादगार रहेंगें। वह बतौर निर्माता काफी प्रोफेशनल थे। हमारी शूटिंग नियोजनबध्द हुई थी। इस फिल्म के गोवा में हुए शूटिंग की कई मजेदार यादें हैं। जब भी मैं गोवा आऊँ यह यादे ताजा हो जाती हैं। उस साल का मेरा जनमदिन गोवा में ही मनाया गया था।

मुक्काबाज़ और १९२१ की बॉक्स ऑफिस पर बॉक्सिंग

अगले साल १२ जनवरी को मज़ेदार दृश्य पैदा हो सकता है।  १२ जनवरी को दो फ़िल्में मुक्काबाज़ और १९२१ रिलीज़ हो रही है।  मुक्काबाज़ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं।  फिल्म में विनीत कुमार सिंह, ज़ोया हुसैन, जिम्मी शेरगिल और रविकिशन की ख़ास भूमिका है।  दूसरी फिल्म १९२१ है।  यह फिल्म विक्रम भट्ट की है और १९२० की हॉरर  सीरीज में  चौथी फिल्म है।  फिल्म में ज़रीन खान, करण कुंद्रा और अनुपम खेर की भूमिका है।  लेकिन, इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र करने की ख़ास वजह है फैंटम फिल्म और रिलायंस।  मुक्काबाज़ का निर्माण फैंटम फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।  १९२१ का निर्माण रिलायंस द्वारा किया गया है।  बॉलीवुड ट्रेड की जानकारी रखने वालों को अच्छी तरह से मालूम है कि फैंटम और रिलायंस का जॉइंट वेंचर है और यह मिल कर फ़िल्में भी बनाते हैं।  हालाँकि, मुक्काबाज़ और १९२१ की शैली में कोई समानता नहीं है।  इसलिए, दोनों के एक साथ रिलीज़ करने में कोई नुकसान नहीं होने जा रहा।  लेकिन, दर्शकों को यह  देखने में दिलचस्पी ज़रूर होगी कि दोनों दोस्त कंपनियों का टकराव क्या गुल खिलायेगा।  

ताइवान और रूस भी जायेगा बॉलीवुड का सीक्रेट सुपरस्टार

आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता  चाहे न मिली हो ,  लेकिन इसे विदेशी बाज़ारों में रिलीज़ करने का सिलसिला जारी है।  सीक्रेट सुपर ताइवान और रूस में रिलीज़ होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।  यह फिल्म ताइवान में ७३ स्क्रीन्स में आज रिलीज़ हो रही।  रूस में सीक्रेट स्टार ३ दिसंबर २०१७ को ५० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जाएगी।  सीक्रेट सुपरस्टार को यह सम्मान मिलेगा ज़ी स्टूडियोज इंटरनेशनल की वजह से।  इस स्टूडियोज का इरादा फिल्म को इन बाज़ारों में रिलीज़ कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलाने का है।  सीक्रेट सुपरस्टार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन के अपोजिट दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।    

मेरी 'राय' में लक्ष्मी राय है जूली २ की लक्ष्मी

लक्ष्मी राय जूली २ में 
कभी फिल्म देखते समय कोफ़्त होने के बावजूद किसी एक चहरे को देखना ही पैसा वसूल बना देता है।  दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ निराश करने के बावजूद दक्षिण की संवेदनशील अभिनेत्री लक्ष्मी राय के कारण देखि जा सकती है।  एक ढीली ढाली और बार बार बहकती फिल्म में लक्ष्मी राय की मज़बूत खम्भा नज़र आती हैं।  वह अस्वाभाविक कहानी को अपने स्वाभाविक अभिनय से ध्वस्त होने से रोकती है।  जूली २ की जूली अगर जूली न होती तो इसका सिरा २००४ की फिल्म जूली से नहीं जोड़ा जाता। ऐसे में इस फिल्म को इरोटिक फिल्म की तरह प्रचारित नहीं किया जाता।  दीपक शिवदासानी फिल्म बनाते समय भटकते सम्हलते लगे। मगर आखिर में वह बिलकुल बिखर गए।  एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री को स्टारडम पाने के लिए क्या कुछ खोना पड़ता है, यह देखना भयावह लगता है।  मध्यांतर तक एक बढ़िया सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का एहसास कराने वाली जूली २ मध्यांतर एक बाद बिलकुल भटक जाती है।  दीपक शिवदासानी की कथा-पटकथा में फहीम कुरैशी के संवाद को प्रभावित करते हैं।  लेकिन, फिल्म का कथानक जितना अस्वाभाविक है, पटकथा भी उतनी ही ढीली है।  बतौर निर्देशक भी दीपक कुछ नया नहीं दे पाए।  अगर, दीपक अपनी फिल्म को सिर्फ लक्ष्मी राय के किरदार को उभरने तक सीमित रखते तो प्रभावशाली साबित होते।  लेकिन, उन्होंने जूली को एक बोल्ड विचारों और दिमाग वाली महिला दिखाने के बावजूद कमज़ोर दिखाया।  यह कुछ अटपटा लगता है।  न जाने क्यों उन्होंने सीआईडी सीरियल के आदित्य श्रीवास्तव को इतना ज़्यादा महत्त्व दिया।  वह फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होते हैं।  जूली २ में लक्ष्मी राय के अलावा छोटी  भूमिका में रवि किशन और मुख्य खलनायक के रूप में पंकज त्रिपाठी प्रभावित करते हैं।  रति अग्निहोत्री का लक्ष्मी को बढ़िया सपोर्ट मिला है।  फिल्म का गीत संगीत बेकार है।  मुश्किल लगता है कि ३० करोड़ में बनी जूली २ का  हिंदी संस्करण अपनी लागत भी निकाल पाए।  

जिगरठंडा के रीमेक से फरहान अख्तर बाहर

पता नहीं फरहान अख्तर का बाज़ार ठंडा है या जिगरठण्डा में ज़्यादा ठंडक थी, इस तमिल फिल्म जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक से फरहान अख्तर बाहर हो गए हैं।  खबर थी कि फरहान अख्तर ने यह फिल्म खुद ही छोड़ दी। जिगरठण्डा सिद्धार्थ की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म है, जिसमे सिद्धार्थ ने एक शार्ट फिल्म निर्माता की भूमिका की थी, जो एक रियलिटी शो का सञ्चालन कर रहा है। लेकिन, शो के जजो को यह पसंद नहीं आता। इसी दौरान उसे मौका मिलता है एक फीचर फिल्म बनाने का मौका।  दस करोड़ में बनी जिगरठण्डा ने ३५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  जिगरठंडा का निर्माण अजय देवगन कर रहे थे।  फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ हैं। सूत्र बताते हैं कि फरहान ने लखनऊ सेंट्रल का बॉक्स ऑफिस पर बाजा बज जाने के बाद अपने करियर पर नए सिरे से विचार करने का निर्णय लिया है।  इसलिए, उन्होंने  जिगरठण्डा के हिंदी रीमेक को छोड़ दिया।  अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी जिगरठण्डा में कौन एक्टर जिगर ठंडा करता है।  

पंजाबी विडियो में जैक्विलिन फर्नांडीज़

म्यूजिक वीडियो में डांस करने का चलन नब्बे के दशक में काफी लोकप्रिय था।  बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इन म्यूजिक वीडियो में काम किया।  सेलिना जेटली को पहली बार पंजाबी गीत के वीडियो से ही पहचान मिली। सेलिना २००१ में मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार जैज़ी बी के पंजाबी पॉप म्यूजिक वीडियो में भरपूर सेक्सी अवतार में नज़र आई। इसी के बाद सेलिना को फ़िरोज़ खान की फिल्म जानशीन मिली।  म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली कुछ बॉलीवुड हस्तियों में विद्या बालन, जॉन अब्राहम,  दीपिका पादुकोण, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  परन्तु बाद में यह
जीएफ बीएफ
क्रेज पंजाबी म्यूजिक वीडियो तक सीमित हो गया।  दिलजीत दोसांझ, जस्सी गिल, गुरदास मान, आदि पंजाबी गायक अपने म्यूजिक वीडियो में आज भी आते रहते हैं। अब, लम्बे समय बाद बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं।  जैकी की पिछली फिल्म जुड़वा २ को पंजाब में भी अच्छी सफलता मिली थी।  जैक्विलिन के सेक्सी डांस मूव पंजाबी दर्शको को ख़ास पसंद आये थे।  अब खबर है कि उन्हें एक पंजाबी सांग वीडियो में डांस करने का ऑफर मिला है। अभी इस वीडियो के बारे में विवरण नहीं मालूम हैं।  लेकिन, सूत्र जताते हैं कि यह वीडियो करने के लिए जैक्विलिन को ५ करोड़ का ऑफर दिया गया है। जैक्विलिन, पिछले साल भी एक सांग वीडियो जीएफ बीएफ में सूरज पंचोली के साथ नज़र आई थी। ज़ाहिर है कि जैक्विलिन के बॉलीवुड स्टार स्टेटस के लिहाज़ से यह ऑफर दिया जाना
 ही था । जैक्विलिन फर्नांडीज़ इस समय सलमान खान के साथ रेस ३ और सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्राइव फिल्म में काम कर रही हैं।  

कायनात अरोरा का आइटम सॉंग

कायनात अरोड़ा को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की आइटम गर्ल कहना ही ठीक रहेगा।  हालाँकि, कायनात ने ग्रैंड मस्ती (२०१३) में मार्लो की थोड़ा लम्बी भूमिका की थी।  लेकिन, वह इस फिल्म की नायिका नहीं थी। फिल्म में उनके नाम के सहारे अश्लील कॉमेडी भी करने की कोशिश की गई थी। फिल्मों में आइटम गर्ल बन कर आने वाली कायनात अरोड़ा के खाते में एक पंजाबी फिल्म फरार दर्ज़ है।  उनकी एक पंजाबी फिल्म जग्गा जीओदा अगले साल रिलीज़ होगी।  जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, कायनात फिर आइटम गर्ल बनी नज़र आएंगी।  वह निर्माता जयंत घोष और निर्देशक समीर खान फिल्म तिश्नगी में ख़ास आइटम कर रही हैं।  इस फिल्म में तन्वी, आर्यन बैद, राजपाल यादव, अनुष्का श्रीवास्तव, कावेरी प्रियम, आदि की भूमिका है।