Thursday 30 November 2017

न न करके साथ तुम्हारे यानि नरगिस फाखरी के साथ उदय चोपड़ा

नरगिस फाखरी के साथ छुट्टियां बिताते उदय चोपड़ा 
धूम सीरीज के बावजूद असफल अभिनेताओं में शुमार उदय चोपड़ा और इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार के बावजूद बॉलीवुड में कोई मुकाम न बना पाने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी का आपस में क्या सम्बन्ध है, पता लगाना किसी पजल को सुलझाने से कम कठिन नहीं होगा। नरगिस जब फ्लॉप हो चली थी, हिंदी फिल्मों में उनका करियर लगभग ख़त्म हो चुका था, ठीक उसी समय उदय चोपड़ा से कहा गया कि वह अपनी अभिनय की दूकान समेत कर फॅमिली बिज़नेस यानि फिल्म निर्माण और वितरण में जुट जाएँ।  इसी दौर में नरगिस-उदय निकटता की खबरे सुर्ख हुई। फिर कुछ समय बाद दोनों के सम्बन्ध टूटने की खबरें आई।  एक आंसू भी  ज़मीन पर नहीं लुढ़का।  इसके बाद नरगिस न्यू यॉर्क चली गई।  लेकिन, लगता है कि उनके पारस्परिक सम्बन्ध ख़त्म नहीं हुए थे। इसलिए, नरगिस एक बार फिर वापस लौटी हैं।  खबर है कि फिलहाल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे और कुछ समय बाद शादी कर लेंगे।  मगर, ४४ साल के इस फ्लॉप एक्टर की इस स्क्रिप्ट को रद्द करने वाले कम नहीं हैं। एक सूत्र का कहना था, "उदय उसी लड़की से शादी करेगा, जिसे उनकी माँ पैम चोपड़ा पसंद करेंगी।" कहा जा रहा है कि उदय और नरगिस सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। क्या इससे यह अंदाजा लगाया जाये कि नरगिस फाखरी फिलहाल रानी मुख़र्जी की देवरानी बनने नहीं जा रही।  

शुरू होगी अदनान शमी की डेब्यू फिल्म

भारतीय नागरिक बन जाने के बावजूद गायक-संगीतकार अदनान सामी की घर की खोज अभी ख़त्म नहीं हुई है। लेकिन, उनकी यह तलाश सेलुलॉइड पर  ही जारी है।  उनकी बतौर अभिनेता पहली फिल्म अफगान: इन सर्च ऑफ़ अ होम की शूटिंग अगले साल से अफगानिस्तान मे शुरू हो रही है।  इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विजय सप्रू कर रहे हैं।  फिल्म में अदनान सामी अपनी रियल लाइफ को जी रहे होंगे।  क्योंकि, यह फिल्म एक अफगान संगीतकार पर केंद्रित है। इस फिल्म का साठ दिनों का शूटिंग शिड्यूल फरवरी से शुरू होगा।  इसके बाद फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पंजाब और बनारस में होगी।  अमिताभ बच्चन की फ़िल्म खुदा गवाह के बाद अफगान इन सर्च ऑफ़ होम दूसरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में होगी। फिल्म में अदनान सामी की दो नायिकाएं होंगी।  लेकिन दोनों ही हिंदुस्तान से नहीं होंगी।  अफगानी अभिनेत्री मोर्सेल फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका कर रही हैं।  दूसरी नायिका से अदनान सामी का किरदार मोहब्बत करता है।  इस भूमिका के लिए किसी ईरानी अभिनेत्री का चुनाव किया जाएगा।  अदनान सामी फिल्म में रील लाइफ म्यूजिशियन के साथ साथ रील लाइफ म्यूजिशियन का काम भी करेंगे।   

केसरी में मैड मैक्स के स्टंट

लॉरेंस वुडवर्ड
करण जौहर और अक्षय कुमार के संयुक्त सहयोग से बनने वाली फिल्म केसरी बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर आधारित है, जिसमे सिख रेजिमेंट ने ब्रितानी सेना के साथ अफगानिस्तान की ओरकज़ई जनजाति के योद्धाओं से लोहा लिया था।  यह युद्ध अब तक लड़े गए युद्धों के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक लड़ा गया युद्ध है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं।  इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। १८९७ में लड़े गए इस युद्ध के युद्ध-दृश्यों के फिल्मांकन के लिए हॉलीवुड के लॉरेंस वुडवर्ड को साइन किया गया है।  वुडवर्ड फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड और मुलान रूज़ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।  लॉरेंस की फिल्म निर्माताओं से बातचीत पूरी हो चुकी है।  वह दिसंबर में भारत आएंगे।  उस समय वह अक्षय कुमार को तलवारबाज़ी के अलावा कुछ दूसरे खतरनाक स्टंट करना सिखाएंगे।  मल्ल युद्ध के दांव पेंच भी अक्षय कुमार को सीखने को मिलेंगे।  प्रारम्भिक शूटिंग मुंबई में होने के बाद फिल्म की शूटिंग वई, सतारा, आदि की लोकेशन पर होगी।  इस फिल्म को हिमाचल प्रदेश में स्पिति घाटी मे भी फिल्माया जायेगा।  फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह है।  अनुराग सिंह ने पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्म रक़ीब और दिल बोले हड़िप्पा का निर्देशन किया है।  यह फिल्म २०१९ में होली के दौरान रिलीज़ होगी।  

परदे पर ममा लिसा हैडन की वापसी

लिसा हैडन की वापसी 
ममा लिसा हैडन ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी कर रहीं हैं।  पिछले साल ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग पूरी करने के बाद लिसा हैडन यकायक गायब हो गई थी।  ऐ दिल है मुश्किल के प्रीमियर पर भी नज़र नहीं आई। बाद में मालूम हुआ कि वह लम्बे अरसे से यूके के एक टेलीकॉम कंपनी के मालिक से लम्बे समय तक रोमांस करने के बाद शादी करने जा रही हैं।  इसके बाद शादी और बच्चे के जन्म में व्यस्त रहने के बाद अब वह एक टीवी शो के जज के बतौर वापसी कर रही हैं।  यह शो फैशन इंडस्ट्री में मॉडलिंग करने के इच्छुक युवाओं के लिए है।  इस शो में लिसा हैडन, फैशन से जुडी दो हस्तियों फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर और फैशन डिज़ाइनर अनैता श्रॉफ अडजानिया के साथ प्रतिभागियों को जज करेंगी।  कलर्स इंफिनिटी के लिए इस शो की २ दिसंबर से २३ दिसंबर के बीच शूटिंग करने के लिए लिसा हैडन मौजूद रहेगी ।  

नवंबर में पूरी अक्टूबर रिलीज़ होगी अप्रैल में !

शूजित सरकार के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की शूटिंग पूरी हो गई।  सच्ची कहानी पर अक्टूबर एक रोमांस फिल्म है।  यह रोमांस जीवन से जुड़ी सच्चाइयों को समेटे हुए हैं।  फिल्म में वरुण धवन का रोमांटिक जोड़ा बनिता संधू के साथ बना है।  बनित यूनिटेड किंगडम की हैं।  अक्टूबर उनकी डेब्यू फिल्म है। शूजित सरकार को नए चेहरों के साथ एक भावुक फिल्म बनाने में महारत हासिल है।  यहाँ और विक्की डोनर फ़िल्में युवा और ताज़गी भरे चेहरों वाली फ़िल्में थी।  शूजित ने वरुण धवन की जोड़ी बनिता के बिलकुल नई होने के कारण ही बनाई।  वह बताते हैं, "जब आप रील में जोड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री पनपते देखते हैं तो उसे नज़दीक से महसूस करते हैं तथा उन्हें उनकी यात्रा का सहभागी पाते हैं। अक्टूबर की शूटिंग समय से पहले पूरी कर ली गई है।  यह वरुण धवन और शूजित सरकार की क्षमता और अमरपन का ही परिणाम है।  अक्टूबर अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।

अमेज़न पर होगा २.० का डिजिटल प्रीमियर

रजनीकांत की विज्ञान-फैन्टसी फिल्म २.० का डिजिटल प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार विलेन किरदार कर रहे हैं।  फिल्म में एमी जैक्सन नायिका हैं।  यह फिल्म २०१० की सुपर हिट फिल्म एंथिरन या रोबोट की सीक्वल फिल्म है।  फिल्म के निर्देशक शंकर ही हैं।  अमेज़न इस फिल्म को कई भाषाओँ में दिखायेगा।  इनमे तमिल, तेलुगु और हिंदी शामिल हैं।  अमेज़न इस फिल्म को अपनी हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्मों की लाइब्रेरी को संपन्न करने के लिए शामिल कर रहा है।  दर्शकों को इस फिल्म में अक्षय कुमार के उन कथित १२ भिन्न अवतारों को देखने का इंतज़ार है, जिनकी काफी चर्चा है । हिंदी दर्शकों को लिहाज़ से फिल्म में सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, आदि जाने पहचाने चेहरे भी हैं।  फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। यह हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्म बताई जा रहा है, जिसका बजट ४५० करोड़ तक पहुँच चुका है। फिल्म २.० अप्रैल में रिलीज़ होगी। 

सामजिक विषयों पर फिल्म बनाने की प्रेरणा

सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा अरोडा को  जश्न ए यंगिस्तानपुरस्कार से नवाजा गया! जब मेहनत के साथ सहीं राह और सोच हो तो सपने सच होने में देर नही लगती,  इस बात को सच साबित कर दिखाया है क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट की प्रेरणा अरोडा ने। मनोरंजन के क्षेत्र में आज एक ब़डा नाम बन चुकी प्रेरणा अरोडा का सफर फर्श से अर्श तक का रहा हैं। रूस्तम और टॉयलेट एक प्रेमकथा की सफलता के बाद प्रेरणा अब अपनी अगली फिल्मों के लिए इंडस्ट्री की कुछ बडी हस्तियों और बेहतरीन फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहीं हैं। उनकी अगली कुछ फिल्मों में  पैडमेन, परमाणु, परी, केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू, आदि हैं । वह दीपिका पादुकोण और इरफान खान को लेकर एक अनाम फिल्म भी बना रही हैं। ख़ास बात यह है कि यह सभी फिल्में सामाजिक विषयों के साथ ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण भी हैं। हाल ही में सामजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा अरोडा को जश्न-ए-यंगिस्तान पुरस्कार से नवाजा गया।  जश्न ए यंगिस्तान अव़ॉर्ड्स में विभिन्न क्षेत्रों में अपने काम से योगदान करने वाली हस्तियाँ को  दिया जाता है।