Thursday 30 November 2017

दिआ मिर्ज़ा संघा बनी यूएन की गुडविल एम्बेसडर

दिआ मिर्ज़ा संघा 
यूनाइटेड नेशंस ने भारत की पूर्व मिस एशिया प्रशांत, फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और उद्यमी तथा पर्यावरणविद दिआ मिर्ज़ा संघा को भारत में अपना गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है।  दिआ कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के कार्य मे सक्रिय हैं।  इस नियुक्ति के बाद वह अपने काम को कुछ ज़्यादा वजन के साथ कर सकेंगी और पर्यावरण के प्रति भारतीय जनता को सजग कर सकेंगी।  अपनी इस नियुक्ति पर दिआ मिर्ज़ा कहती हैं, "मैं सम्मानित महसूस कर रही हूँ।  मैं यूएन एनवायरनमेंट के साथ काम करने का मौक़ा मिलाने से खुद को प्रेरित महसूस कर रही हूँ।  मैं पर्यावरण की सुरक्षा और स्थाई विकास की दिशा में प्रयत्नशील रहूंगी।  इस पर्यावरण सम्बन्धी समस्याएं इस युग की बड़ी चुनौती हैं।  मैं इसमें यूएन की मदद करने के लिए कृत संकल्प हूँ।  गुडविल एम्बेसडर के तौर पर मैं बेहतर भविष्य की दिशा में काम करती रहूंगी।"  इस सम्मान के लिए दिआ मिर्ज़ा को बॉलीवुड सहित तमाम दूसरी हस्तियों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।  

विश्वरूपम २ का आखिरी शिड्यूल ओटीए में

ओटीएस चेन्नई में विश्वरूपम २ के सेट्स से 
कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूपम २ का आखिरी चरण शुरू हो चुका है।  आजकल, इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकाडेमी में हो रही है।  आज कमल हासन ने फिल्म के सेट्स से एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया।  इस फोटो में कमल हासन अपने ऑन स्क्रीन साथियों के साथ फौजी वर्दी में नज़र आ रहे हैं।  इस फोटो को पोस्ट करते हुए कमल हासन ने अकाडेमी की प्रशंसा करते हुए कमेंट किया- शूटिंग ऑफ़ विश्वरूपम २ और हिंदी विश्वरूप २।  लास्ट स्टिंट। एक्साइटिंग। ओटीए चेन्नई मेक्स द नेशन एंड मी प्राउड। द ओनली अकाडेमी दैट ट्रेंस लेडी ऑफिसर्स इन इंडिया।  आई सलूट द लेडीज एंड ेस्पेशलय माय मोस्ट  फेवरिट लेडी....इंडिया।  माँ तुझे सलाम। विश्वरूपम २ या विश्वरूप २ का निर्देशन खुद कमल हासन कर रहे हैं।  इस फिल्म को तमिल के साथ साथ हिंदी में भी शूट किया जा रहा है। कमल हासन का इरादा विश्वरूपम २ को गणतंत्र दिवस वीकेंड में रिलीज़ करने का है।  

छह भारतीय भाषाओँ में अमेज़न अभियान का ट्रेलर

बंगला  सिनेमा के  इतिहास में एक बड़ी घटना घटने जा रही है।  निर्देशक कमलेश्वर मुख़र्जी की एडवेंचर फिल्म अमेज़न अभियान का ट्रेलर छह भारतीय भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ किया जायेगा।  बांगला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया और असमी भाषा में अमेज़न अभियान का ट्रेलर कल १ दिसंबर को जारी किया जायेगा।  यह २०१३ में रिलीज़ फिल्म चन्देर पहर की सीक्वल फिल्म है और चन्देर पहर फिल्म फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत बनाई जा रही है।  फिल्म में बंगला अभिनेता देव ने शंकर रॉय चौधुरी का मुख्य किरदार किया है।  बांगला भाषा में इस फिल्म की तमाम शूटिंग अमेज़न के घने जंगलों में हुई है।  इस फिल्म का निर्माण २० करोड़ के बजट में हुआ है। 

नए लेखकों-निर्देशकों के लिए रॉय कपूर फिल्म्स

सिद्धार्थ रॉय कपूर 
रॉय कपूर फिल्म्स (आरकेऍफ़) ने रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के साथ कई सालों का एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत जिओ प्लेटफार्म के लिए मौलिक डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।  इसके लिए आरकेऍफ़ ने नए लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।  इसके अंतर्गत भिन्न शैलियों में प्रभावशाली सामग्री जुटाई जायेगी।  इस सामग्री का जिओ ओरिजिनल्स के माध्यम से प्रसारण कर १४ करोड़ सदस्यों को उपलब्ध कराया जायेगा।  ज़ाहिर है कि इतने बड़े प्लेटफार्म पर, इतने ज्यादा दर्शकों के पास पहुंचना किसी के लिए भी बड़ा अवसर है।  इस कार्य के लिए  आरकेऍफ़ के संस्थापक आदित्य रॉय कपूर के नेतृत्व के एक टीम ने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है।  भिन्न कहानियां और उन्हें कहने का लहजा महत्वपूर्ण होता है।  इसे मनोरंजन के हर प्रकार के फोर्मट्स पर पसंद किया जाता है।  आदित्य रॉय कपूर का यही इरादा है। वह कहते हैं, "हमारी खोज किसी क्षेत्र या शैली से सीमित नहीं है। हमें अनोखी, मनोरंजक, दिलचस्प श्रेष्ठ  कहानियों की दरकार है, जो दर्शकों को सीटों से रात भर चिपका सके। और उन्हें इंतज़ार हो, एक और एपिसोड का।"   

हासिल में नब्बे के दशक में शीबा

शीबा आकाशदीप धारावाहिक हासिल’ में सारिका रायचंद के साथटेलीविज़न पर लौटी हैं।  इस धारावाहिक के आगामी फ्लैशबैक दृश्य में वह ९० के दशक में जाएंगी। इस धारावाहिक में सारिका रायचंद की भूमिका के लिए उन्होंने नीता अंबानी से प्रेरणा ली है।  लेकिन इस  शो के कुछ दृश्यों के लिए उनकी अपनी फिल्में ही उनकी प्रेरणा बन गईंशीबा कहती हैं,बेशक, ९० का दशक स्वर्णिम युग था और उन दिनों की मेरी कुछ बेहतरीन यादें हैं। इस फ्लैशबैक की शूटिंग ने उस समय की मेरी कुछ प्रिय यादें लौट आईं- मेक अप, फॅशन का खास अंदाज़ और विशेष रूप से फिल्मों की शूटिंग के वो दिन!जब मुझे यह बताया गया कि कहानी सारिका के फ्लैशबैक में, ९०  के दशक में जाने वाली है, जहाँ पर मैं अपने मौजूदा उद्यमी अवतार से विपरीत सीधे-सादे लुक में नज़र आऊँगी, तब मैं बेहद रोमांचित हुई थी।इसकी शूटिंग के दौरान मुझे बड़ा मज़ा आया और ये दृश्य अच्छे बन पड़े हैं। मैंने पोल्का डॉट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें अपने दोस्तों के साथ शेयर की हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आई हैं और इसको लेकर हम सब ने अपने उस शानदार अतीत की यादें ताज़ा की।  हासिल के आगामी एपिसोड में,कहानी फ्लैश बैक में जाएगी जिसमें सारिका का अतीत दिखाया जाएगा। यह वह समय था जब वह ऊंचे दर्जे की महिला उद्यमी, और रणवीर (ज़ायद खान) और कबीर रायचंद (वत्सल शेठ) की माँ, रोबदार सारिका रायचंद नहीं थीं।  

राणा डग्गुबती का राजेश खन्ना कनेक्शन

कुम्की 
एरोस इंटरनेशनल के फ्रैंचाइज़ी स्टूडियो ट्रिनिटी पिक्चर्स की अगली फिल्म हाथी मेरे साथी की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और तमिल में शूट की जाएगी। राणा डग्गुबती की मुख्य भूमिका वाली यह जंगल फिल्म हाथियों के संरक्षण पर है।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन कर रहे हैं।  फिल्म की शूटिंग जनवरी २०१८ से थाईलैंड में शुरू होगी।  इसके बाद फिल्म की बाकी शूटिंग भारत में अनदेखी लोकेशंस पर की जाएगी।  ट्रिनिटी पिक्चर्स के सीईओ अजित ठाकुर का कहते हैं, "इस फिल्म की कहानी बिलकुल नई और समकालिक होगी।  यह भारत की सच्ची पशु फिल्म होगी।  धरती के सबसे बड़े जीव हाथी में सभी प्रकार के भाव ख़ुशी, करोहद, अवसाद, प्रेम और सहानुभूति व्यक्त करने की क्षमता होती है। प्रभु सोलोमन में जोश है और राणा डग्गुबाती में स्टार पावर।  हमें अपने सपने साकार करने के लिए इससे अच्छी टीम नहीं मिल सकती थी।" डायरेक्टर प्रभु सोलोमन के लिए किसी फिल्म को एकाधिक भाषाओँ में फिल्माने का पहला मौका है। इसके अलावा यह हाथियों पर फिल्म है। हाथी और महावत के संबंधों को लेकर वह पुरस्कार जीतने वाली फिल्म कुम्की और उसका सीक्वल  बना चुके हैं।  वह कहते हैं, "हाथी मेरी पसंदीदा किरदार हैं। एरोस और ट्रिनिटी का साथ पाकर मैं खुश हूँ।  पहली बार किसी फिल्म को तीन भाषाओँ में एक साथ शूट करने के विचार से ही मैं उत्तेजित हूँ।"हाथी मेरे साथी,राणा डग्गुबाती आज तक की मेरी फिल्मों से बिलकुल अलग है। प्रकृति के बीच हाथी और इंसान के संबंध चुनौतीपूर्ण हैं। मैं हमेशा से ऐसे विषय पर फिल्म करना  चाहता था, जो पूरे देश से जुड़ सके। मैं इस चुनौतीपूर्ण कहानी पर फिल्म के शुरू होने का इंतज़ार कर रहा हूँ।" हाथी मेरे साथी दिवाली २०१८ में रिलीज़ होगी। 

कड़ाकेदार ठण्ड में मोहसिन के संग शिवांगी का रोमांस

आजकल, स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के अलावा हांगकांग और स्विट्ज़रलैंड में हो रही है। ऎसी खूबसूरत विदेशी लोकेशन में रोमांस करने का मज़ा कुछ दूसरा ही होता है।  इसे इस सीरियल के कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) से ज़्यादा अच्छी तरह से दूसरा कोई नहीं जान सकता। ऐसे खूबसूरत रूमानी माहौल में मोहसिन और शिवांगी काफी उत्साहित हैं। सीरियल के तीन सीक्वेंस इस जोड़े को पानी में करने थे। कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी, इसलिए तय किया गया कि सिचुएशन थोड़ी बदल दी जाये। लेकिन, कार्तिक और  नायरा को तो जैसे मोहब्बत का नशा चढ़ा हुआ था। दोनों ने ठण्ड के बावजूद खुले में और ठन्डे पानी में शूटिंग करना मंज़ूर किया। दोनों ने बेहिचक तीन दिन में तीनो सीक्वेंस पूरे कर डाले। मोहसिन खान के कार्तिक और शिवांगी जोशी की नायरा पर मोहब्बत का नशा कितना चढ़ा हुआ था, इसका अंदाज़ा लगाने के लिए शो की आगामी कड़ियाँ तो देखनी ही होंगी।