Thursday 14 December 2017

अब गिप्पी ग्रेवाल पहनेंगे सैनिक यूनिफार्म

पॉलीवूड यानि पंजाबी फिल्म उद्योग में भी बड़े बजट की फिल्मों का ज़माना आ गया है।  कुछ समय पहले पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की प्रथम विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर अनाम फिल्म का फर्स्ट लुक खुद  दिलजीत  दोसांझ ने  जारी किया था।  इस फर्स्ट लुक में दिलजीत युद्ध के मैदान में एक सिख सैनिक के रूप में नज़र आ रहे थे।  अब एक दूसरे पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल भी युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह में भारतीय सेना के सूबेदार जोगिन्दर सिंह का रोल कर रहे हैं।  जोगिन्दर सिंह ने
१९६२ के भारत चीन  युद्ध में हिस्सा लिया था।  वह बुमला में युद्ध करते हुए घायल हो गए थे और चीनी सैनिकों की पकड़ में आ गए थे ।  उनकी मृत्यु चीन की एक जेल  में हुई थी।  उन्हें परम वीर चक्र भी दिया गया था।  इन्ही वीर सैनिक पर फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिमरनजीत सिंह ने डैडी कूल मुंडे फूल, बाज़ और  अँगरेज़ का निर्देशन किया था ।  फिल्म में गायिका-अभिनेत्री अदिति शर्मा ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की पत्नी बीबी गुरदयाल कौर बंगा का रोल  किया है।  सूबेदार जोगिन्दर सिंह पंजाबी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भी डब कर रिलीज़ की जाएगी।  यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।  

माहिरा खान का ऐलान, करेंगी आराम !

इस साल की शुरू में, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में उनकी नायिका पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान ने बड़ा खुलासा किया है।  वह आजकल दुबई के मसाला फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हुई हैं।  इस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें एशियन वुमन ऑफ़ सब्स्टेन्स अवार्ड दिया गया।  यह पुरस्कार उनके लिए बड़ी जीत जैसा है। उन्होंने मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए यह खुलासा किया कि वह अब कुछ समय तक फिल्मों या सेरिअलों में काम नहीं करेंगी।  कुछ दिन आराम के बाद वह अगले साल से काम करना शुरू कर देंगी।  माहिरा का यह बयान हिंदुस्तान और पाकिस्तान में उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला है।  लेकिन, माहिरा खान की सेहत के लिए बहुत ज़रूरी भी है।  पिछले दिनों उन्हें सोशल साइट्स पर रणबीर कपूर के साथ समय गुजरते समय की फोटोज के कारण ट्रोल होना पडा था। पाकिस्तान में फिल्म  वर्ना की रिलीज़ के दौरान भी उनकी और फिल्म की कड़ी आलोचना हुई थी।  इससे वह सदमे में आ गई थी।  उन्होंने अपने और रणबीर कपूर के साथ संबंधों को लेकर कोई भी सफाई देने से बचना शुरू कर दिया था।  उम्मीद की जानी चाहिए कि ज़रूरी छुट्टी के बाद, जब महिरा खान फिल्मों में वापस लौटेंगी तो उनके प्रशंसकों को कुछ बढ़िया फ़िल्में देखने का मौक़ा मिलेगा।   

सेंसर की परीक्षा में पास हुआ टाइगर, फंस गई पद्मावती

इस साल की दो बड़ी फ़िल्में मानी जा रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की ऐतिहासिक कल्पना फिल्म पद्मावती सेंसर सर्टिफिकेट लिए भेजी गई थी।  खबर है कि सेंसर बोर्ड ने दो  तीन दृश्यों की आवाज़ बंद कर देने के बाद बिना किसी कट के फिल्म को यूए प्रमाणपत्र के साथ पारित कर  दिया है।  यानि इस फिल्म को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ  देख सकेंगे। अब यह फिल्म २२ दिसंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी।  अलबत्ता, पाकिस्तान में इस फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है।  पता चला है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को फिल्म  में ज़ोया के किरदार को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी का दिखाए जाने पर ऐतराज़ है।   इसलिए,अब यह फिल्म पाकिस्तान में २२ दिसंबर को रिलीज़ नहीं हो पाएगी।  सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी पूरी दुनिया  के साथ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी थी।  इधर,  हिंदुस्तान में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अभी तक सेंसर द्वारा  पारित नहीं की गई है।  सेंसर की ६८ दिनों की डेड लाइन में पद्मावती फंसी हुई है। हालाँकि,  ऐसा नहीं है कि पद्मावती को पारित होने में ६८ दिन ही लगेंगे।  मगर,  सेंसर बोर्ड द्वारा इस नियम के अंतर्गत पेंडिंग फिल्मों  को निबटाया जा रहा है।  यही कारण है कि कई देशों के सेंसर बोर्ड से पारित करने के लिए भेज दी गई पद्मावती को रिलीज़  करने की तारीख अभी तय नहीं की जा सकी  है। किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म के निर्माता इंतज़ार कर रहे हैं कि  भारत का सेंसर बोर्ड पहले  फिल्म पारित करे।  जैसे ही सेंसर द्वारा फिल्म पारित की जाएगी,  पद्मावती की रिलीज़ की तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा।  

चला गया लोगों को हंसाने वाला हँसता चेहरा नीरज वोरा

१४ दिसंबर की सुबह ४ बजे लाखों-करोड़ों फिल्म प्रेमियों को अपने संवादों और अभिनय से हँसा  हँसा कर लोटपोट कर देने वाली आत्मा सदा के लिए शरीर से मुक्त हो गई।  २२ जनवरी १९६३ को  भुज के गुजराती परिवार में जन्मे नीरज वोरा के  पिता क्लासिकल संगीत के ज्ञाता था।  तार-शहनाई को लोकप्रिय बनाने वाले।  इस लिहाज़ से परिवार का बॉलीवुड कनेक्शन नहीं था।   लेकिन, माँ को फिल्मों से  बेहद लगाव था।  वह नन्हे नीरज को लेकर चुपचाप फिल्म देखने निकल पड़ती।  इसी समय नीरज को फिल्मों का शौक लगा।  स्कूल के दिनों में वाद्य यन्त्र पर बॉलीवुड गीत गाया करते थे।  पिता के  संगीत से  बॉम्बे का गुजराती समुदाय प्रभावित था।  इनमे काफी गुजराती नाटककार थे।  इन्ही की प्रेरणा से गुजराती नाटक करने लगे।  कॉलेज के दौर में ही, १९८४ में, नीरज को केतन मेहता की फिल्म होली में  अभिनय का पहला मौका मिला।  उसी साल उन्होंने टीवी सीरियल छोटी छोटी बातें में भी काम किया। पहला नशा से वह फिल्म लेखन में आ गए।  नीरज वोरा ने फिल्म रंगीला की स्क्रिप्ट लिखी थी।  इस फिल्म के आखिरी शिड्यूल के दौरान एक एक्टर गायब मिला।  इस पर रामगोपाल वर्मा ने नीरज वोरा को उसकी जगह दे दी।  इस प्रकार से नीरज वोरा का एक्टिंग करियर सरपट दौड़ने  लगा।  वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म के लिए ज़रूरी हो गए।  अनिल कपूर और  प्रियदर्शन ने रंगीला में नीरज को देख कर अपनी फिल्म विरासत में ले लिया। नीरज वोरा को पहली फिल्म डायरेक्ट  करने का मौका मिला फिल्म निर्माता केशु रामसे की २००० में रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ४२० से।  उन्होंने फिर हेरा फेरी और शॉर्टकट द कॉन इज ऑन भी निर्देशित की।  नीरज वोरा ने कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया।  उन्होंने तीस के करीब फिल्मों में अभिनय किया।  टीवी सीरीज भी की।  उन्हें ३० फिल्मों के संवाद, पटकथा और कहानियां लिखी ।  बतौर अभिनेता, वह अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म वेलकम बैक (२०१५) में बाशा भाई की भूमिका में दिखाई दिए।  लगभग एक साल पहले उन्हें ज़बरदस्त दिल का दौरा पड़ा।  इसके फलस्वरूप उनके दिमाग में प्रभाव पड़ा और वह कोमा में चले गए।  पिछले एक साल से वह कोमा में थे।  उनके मित्र फिल्मकार फ़िरोज़ नाडियाडवाला उन्हें दिल्ली से मुंबई ले  गए।  उन्होंने अपने घर में ही आईसीयू बना कर नीरज वोरा का ईलाज करवाना शुरू कर दिया था।  हमेशा अपनी फिल्मों और निजी बातों से लोगों को हंसाते रहने वाले  नीरज शायद लम्बे समय तक खामोश रहते रहते ऊब गए थे।  आज सुबह उन्होंने दुनिया से विदा ले ली।  उन्हें श्रद्धांजलि।  

Wednesday 13 December 2017

माय बर्थडे सांग के साथ समीर सोनी बन गए निर्देशक

माय बर्थडे सॉंग।  संजय सूरी और समीर सोनी की बतौर निर्माता फिल्म का नाम है माय बर्थडे सांग।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म एक ख्वाब की है। ख्वाब में आप एक विरला फूल देखते हैं।  चकित से आप फूल तोड़  लेते हैं।   क्या हो, जब आपकी नींद खुलती है तो आप पाते हैं कि वह फूल आपके  हाथ में हैं। लेकिन, क्या हो अगर....!   इस रहस्य और सनसनी से भरपूर कहानी समीर सोनी ने वृषाली तेलंग के साथ लिखी है।  फिल्म की मुख्य  भूमिका में संजय सूरी, नोरा फतेही, ज़ेनिया  स्टार, अयाज़ खान, पितोबाश और इलेना कज़ान हैं।  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सांग का निर्देशन समीर सोनी ने किया है।  यह समीर की पहली बतौर लेखक और निर्देशक फिल्म  है।  

माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे फिर एक साथ

दर्शकों को याद होगी, निर्देशक सूरज बड़जात्या की १९९४ में रिलीज़ फिल्म हम आपके हैं कौन की।   इस फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन का किरदार किया था , जो अपनी छोटी बहन को अपनी देवरानी  बनाना चाहती थी।   लेकिन, एक दुर्घटना में मृत्य हो जाने के कारण अपने ख्वाब पूरे नहीं कर पाती।  इस फिल्म को २३ साल बीत चुके हैं।  इस सुपर हिट फिल्म के बावजूद यह दोनों हिट ऑन स्क्रीन बहने दुबारा एक साथ नज़र नहीं आई।  लेकिन, अब यह दोनों एक मराठी फिल्म में काम करने जा रही हैं। दर्शकों के  जेहन में यह सवाल पैदा हो  सकता है कि क्या निर्देशक तेजस विजय देऊस्कर की इस अनाम मराठी फिल्म में दोनों एक बार फिर बहनों की भूमिका में होंगी या देवरानी-जेठानी बनेंगी ? वास्तविकता यह है कि एक फिल्म में साथ होने के बावजूद दोनों एक साथ नज़र नहीं आएंगी।  इन दोनों के किरदार कथा-वृतांत से  ही एक दूसरे से जुड़ेंगी। फिल्म की नायिका  माधुरी दीक्षित हैं।  

आ रहा है पोरस

सोनी एंटरटेनमेंट पर ऐतिहासिक सीरियल पोरस में आज पोरस की एंट्री होगी।  इस भूमिका में टीवी अभिनेता लक्ष लालवानी नज़र आएंगे। टीवी दर्शक लक्ष लालवानी को परदेस में है मेरा दिल, प्यार तूने क्या किया और अधूरी हमारी कहानी में वीर, आरव और माधव/कृष के किरदार में देख चुके हैं। लेकिन, पोरस  की भूमिका लक्ष के लिए काफी कठिन साबित हुई।  इस फिल्म के लिए लक्ष को  अपना वजन छह किलो तक बढ़ाना पढ़ा।  उन्हें अपने शारीरिक गठन के अलावा बोलचाल, शब्दों का उच्चारण और  इमोशन पर काफी मेहनत करनी पड़ी। पोरस के किरदार के बारे में लक्ष कहते हैं, "यह बड़ा चुनौतीपूर्ण किरदार था। मैं धन्यवाद करता हूँ कि मुझे यह रोल मिला।  मैं इस पर काफी मेहनत कर रहा हूँ। मैंने बॉडी लैंग्वेज पर काम करने के अलावा घुड़सवारी, पानी के अंदर तैराकी, तलवारबाज़ी सीखी है, ताकि पोरस को स्वाभाविक बना सकूं । बाकी दर्शकों पर है कि वह इसे कितना पसंद करते हैं।" लक्ष के प्रशंसकों के लिए खुशखबर है कि वह आज रात से लक्ष को पोरस के रूप में देखेंगे।