इस साल की दो बड़ी फ़िल्में मानी जा रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की ऐतिहासिक कल्पना फिल्म पद्मावती सेंसर सर्टिफिकेट लिए भेजी गई थी। खबर है कि सेंसर बोर्ड ने दो तीन दृश्यों की आवाज़ बंद कर देने के बाद बिना किसी कट के फिल्म को यूए प्रमाणपत्र के साथ पारित कर दिया है। यानि इस फिल्म को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ देख सकेंगे। अब यह फिल्म २२ दिसंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी। अलबत्ता, पाकिस्तान में इस फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है। पता चला है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को फिल्म में ज़ोया के किरदार को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी का दिखाए जाने पर ऐतराज़ है। इसलिए,अब यह फिल्म पाकिस्तान में २२ दिसंबर को रिलीज़ नहीं हो पाएगी। सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी पूरी दुनिया के साथ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी थी। इधर, हिंदुस्तान में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अभी तक सेंसर द्वारा पारित नहीं की गई है। सेंसर की ६८ दिनों की डेड लाइन में पद्मावती फंसी हुई है। हालाँकि, ऐसा नहीं है कि पद्मावती को पारित होने में ६८ दिन ही लगेंगे। मगर, सेंसर बोर्ड द्वारा इस नियम के अंतर्गत पेंडिंग फिल्मों को निबटाया जा रहा है। यही कारण है कि कई देशों के सेंसर बोर्ड से पारित करने के लिए भेज दी गई पद्मावती को रिलीज़ करने की तारीख अभी तय नहीं की जा सकी है। किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म के निर्माता इंतज़ार कर रहे हैं कि भारत का सेंसर बोर्ड पहले फिल्म पारित करे। जैसे ही सेंसर द्वारा फिल्म पारित की जाएगी, पद्मावती की रिलीज़ की तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 14 December 2017
सेंसर की परीक्षा में पास हुआ टाइगर, फंस गई पद्मावती
Labels:
सेंसर बोर्ड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment