Monday 15 January 2018

वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान

एक वेब साइट ने दुनिया के शीर्ष के १०  फिल्म अभिनेताओं की सूची जारी की है। इस सूची के टॉप १० एक्टर्स में भारत के दो एक्टर हृथिक रोशन और सलमान खान के नाम शामिल हैं। इस सूची में हृथिक रोशन शीर्ष पर हैं।  सलमान खान ने इस लिस्ट में पांचवा स्थान पाया है। सूची में उनसे ऊपर, लेकिन हृथिक के बाद ट्वाईलाईट सीरीज की फिल्मों में वैम्पायर एडवर्ड कलेन का किरदार करने वाले इंग्लिश एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन, आल अबाउट वीमेन में एक्स का किरदार करने वाले ताइवानी-कैनेडियन अभिनेता गॉडफ्रे गाओ और कैप्टेन अमेरिका के किरदार से मशहूर अमेरिकी एक्टर क्रिस इवांस हैं। सलमान खान के बाद इस सूची के पांच नाम जस्टिस लीग: द न्यू फ्रंटियर में हाल जॉर्डन उर्फ़ ग्रीन लैंटर्न का किरदार करने वाले अमेरिकी अभिनेता डेविड बोरीनाज़, टेलीविज़न सीरीज द ब्रेव में जोसफ जे मक्गुएर की भूमिका करने वाले कनाडा के मॉडल और अभिनेता नूह मिल्स, मैन ऑफ़ स्टील, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग जैसी सुपर हीरो फिल्मों में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका करने वाले ब्रिटिश एक्टर हेनरी कविल, थॉर सीरीज की फिल्मों में लोकी की भूमिका करने वाले इंग्लिश एक्टर टॉम हिड्लेस्टन और टीवी सीरीज ऑउटलैंडर में जैमी फ़्रेज़र की भूमिका करने वाले स्कॉटलैंड के अभिनेता सैम हुघन हैं। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड समझे जाने वाले ३४ वर्षीय  अभिनेता हृथिक रोशन उनकी फिल्मों की सफलता, उनकी मर्दाना खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा के कारण विश्व का टॉप मोस्ट चुना गया है।इसी प्रकार से सलमान खान को भी अपने स्वस्थ शरीर, हिट फिल्मों और लोकप्रियता के पैमाने पर पांचवे नंबर की टॉप मोस्ट हस्ती चुना है।

सुशांत सिंह राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

सुशांत सिंह राजपूत की फेयरनेस क्रीम को न !

फिल्म  राब्ता  में सुशांत सिंह राजपूत 
पिछले दिनों, एक मशहूर फेयरनेस क्रीम ब्रांड ने सुशांत सिंह राजपूत से अपनी विज्ञापन फिल्म के लिए संपर्क किया। वह सुशांत को इसके लिए मोटी रकम देने को तैयार थे। आजकल, बॉलीवुड में रंगों के लेकर काफी विवाद और बहस चल रही है। ज़्यादातर फ़िल्मी हस्तियाँ फेयरनेस क्रीम के थीम को लेकर इस क्रीम के विज्ञापन के काफी खिलाफ है। इसलिए, सूत्र बताते हैं कि एवज में मोटी रकम मिलने के प्रस्ताव के बावजूद, सुशांत  सिंह राजपूत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सुशांत सिंह का मानना है कि एक पब्लिक फीगर को ज्यादा उत्तरदाई होना चाहिए। क्योंकि, इन एक्टरों को देख देख कर आम आदमी वैसा ही करने का प्रयास करता है। चूंकि, इन्सान के रंग को लेकर भेदभाव करना ठीक नहीं, इसलिए ऐसे किसी प्रोडक्ट को, जो रंग साफ़ करने का दावा करता है, प्रचारित  करना ठीक नहीं। वेल डन सुशांत !

जब रेखा के साथ खड़े थे नारी हिरा- पढ़ने के लिए क्लिक करे 

जब रेखा के साथ खड़े थे नारी हिरा

पिछले दिनों, सोसाइटी मैगज़ीन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा और बॉलीवुड की कुछ आइकॉन हस्तियों को पुरस्कृत किया।  इस मौके पर सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड्स २०१८ में पुरस्कृत होने वालों में बॉलीवुड से रेखा, हेमा मालिनी, जीतेन्द्र, अनु मालिक,  तुषार कपूर, लिलेट दुबे, गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद, रोहित शेट्टी, आदि के नाम उल्लेखनीय थे ।  ताज सांताक्रूज़ में आयोजित इस समारोह में कुमार मंगलम बिड़ला, शान और राधिका, कुनिका सदानंद, संजीव कपूर, सुचित्रा अय्यर, अनिल मुरारका, संजीव गुप्ता, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, आदि की मौजूदगी भी  ख़ास थी । ख़ास बात यह रही कि फिल्म एक्ट्रेस रेखा के स्वागत में नारी हिरा भी मौजूद थे और उन्हें पुरस्कृत कर रहे थे ।  स्टेज पर इन दोनों को साथ देख कर बरसों पहले नारी हिरा की मैगज़ीन स्टारडस्ट की एक गॉसिप  की याद ताज़ा हो गई थी, जिसमे स्टारडस्ट के रिपोर्टर ने बताया था कि एक रात रेखा बांद्रा के सडकों पर बदहवास दौड़ रही थी और उनके पीछे राज बब्बर थे। यह रिपोर्ट रेखा और अमिताभ बच्चन रोमांस में राज  बब्बर के त्रिकोण के कारण काफी चर्चित हुई थी।  लेकिन, अब अरेबियन सी में ढेरों पानी बह चुका है।  स्टारडस्ट का बरसों बहिष्कार करने वाले अमिताभ बच्चन २०१३ में ही इससे सम्मानित हो चुके हैं।  इस बार रेखा भी हो गई। बताते चलें कि नारी हिरा, सोसाइटी, स्टारडस्ट, आदि के मालिक हैं। देखिये फोटो !  

कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर

कमाई के मामले में, ३१ साल की दीपिका पादुकोण ने, फोर्टी प्लस के खान अभिनेताओं, शाहरुख़ और आमिर को पीछे छोड़ दिया था। दीपिका का यह कारनामा बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया था।  साल था २०१३। इस साल दीपिका पादुकोण की रेस २, यह जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला राम-लीला रिलीज़ हुई थी। दीपिका की इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ऊपर का आंकड़ा छुआ था। चेन्नई एक्सप्रेस तो २०० करोड़ के पार पहुंची थी, २०१३ की सबसे बड़ी हिट फिल्म। रेस २ ने १००.४५ करोड़, यह जवानी है दीवानी ने १८८.५७ करोड़, चेन्नई एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ और गोलियों की रासलीला राम-लीला ने ११६.३३ करोड़ का कारोबार किया था। इसका मतलब यह हुआ कि दीपिका पादुकोण की २०१३ में रिलीज़ चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ६३२.४८ करोड़ का कारोबार किया। इस साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म धूम ३ ने २८४.२७ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ का कारोबार किया था। सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। होती तो भी इतना भारी कारोबार नहीं कर पाती। अजय देवगन की फ्लॉप हिम्मतवाला और सत्याग्रह ने कुल १११.१९ करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार की तीन फिल्मों स्पेशल २६, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और बॉस का संयुक्त कारोबार १८१.९५ करोड़ था। इसीलिए तो दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। जिस फिल्म में आ जाये, वह सरताज। 

तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Sunday 14 January 2018

तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत !

अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों में घिरी रहने वाली काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था पद्मावत का पैडमैन से टकराना सुनिश्चित हो गया है। पद्मावत आईमैक्स थ्री डी में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इस बात का ऐलान आज फिल्म के प्रोडूसर वायकॉम १८ मोशन पिक्चरस ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दे कर पारित किया है। दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (महरावल रतन सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) की मुख्य भूमिका वाली पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। वायकॉम १८ के प्रवक्ता ने एक बार फिर इस बात को साफ़ किया है कि यह फिल्म रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह की वीरता और बलिदान की कहानी है। यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी। वैसे जिस प्रकार से यह फिल्म विवादों में घिरी रही है, कुछ संस्थाएं इस फिल्म के विरोध में हैं और कुछ राज्यों द्वारा पहले ही फिल्म पर रोक लगा दी गई है, पद्मावत की स्मूथ रिलीज़ संभव नहीं लगती। शायद इसीलिए स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तथा तीन भाषाओँ में रिलीज़ करने का मन बनाया है। लेकिन, पैडमैन के सामने पद्मावत को पर्याप्त स्क्रीन मिल पायेंगे, लगता नहीं है. हालाँकि, आईमैक्स थ्रीडी प्रभाव फिल्म का नया आकर्षण होगा। संजय लीला भंसाली कहते हैं, “पद्मावत मेरे सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से ही अपने राजपूत योद्धाओं की वीरता, सम्मान और जोश का प्रशंसक रहा हूँ। इसका वर्णन हमारे साहित्य में प्रचुर है। यह फिल्म इन शानदार कहानियों को मेरा सम्मान है। मैं पूरे फिल्म उद्योग का, वायकॉम १८ और भंसाली प्रोडक्शन्स का पूरी तरह से समर्थन करते रहने के लिए आभारी हूँ। मुझे उम्मीद है कि वह भी पसंद भी करेंगे।"

शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग

अलिया भट्ट और रणवीर सिंह, पहली बार एक साथ आ रहे है। यह दोनों, जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में दो रियल लाइफ किरदार करेंगे। यह फिल्म मुंबई की सडकों के रैपरों डिवाइन और नैज़ी की कहानी पर है। यह एक गीत-संगीत और डांस से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू भी हो गई। इस शूट की सूचना खुद अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। अलिया भट्ट ने पहले शॉट का क्लैप बोर्ड पोस्ट किया, जबकि जोया अख्तर ने रणवीर सिंह के पिछवाड़े का चित्र लगाया। अलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर उस लम्हे को पोस्ट किया, जब उनके गली बॉयज के सेट्स पर पहुँचने पर यूनिट ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।  इस मामले मे, फिल्म के एक प्रोडूसर फरहान अख्तर क्यों पीछे रहते! उन्होंने अपनी बहन जोया को बधाई देते हुए लिखा, “और यह शुरू. डे १ ऑफ़ गली बॉय. आल द बेस्ट जोया/अलिया/रणवीर और टीम। खबरों के अनुसार गली बॉय में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट दो रियल लाइफ रैपर का किरदार करेंगे।  यह किरदार डिवाइन और नैज़ी से प्रेरित है। जहाँ तक पास की फिल्मों का सवाल है, अलिया भट्ट और रणवीर सिंह काफी व्यस्त चल रहे हैं। रणवीर सिंह की नई फिल्म पद्मावत शायद २५ जनवरी को रिलीज़ हो जाये। उन्हें इस फिल्म का प्रमोशन करना है। अलिया भट्ट की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में  राज़ी सबसे पहले ११ मई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। फिल्म गली बॉय के बाद, आलिया भट्ट, अयान मुकर्जी के निर्देशन में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर देंगी।  इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। 

हेट स्टोरी ४ की हीरो है उर्वशी रौतेला- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

हेट स्टोरी ४ की हीरो है उर्वशी रौतेला

मुंबई पुलिस के शो उमंग २०१८ में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था इस शो में दूसरे बॉलीवुड सितारों के साथ उर्वशी रौतेला भी अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। इस कार्यक्रम में उर्वशी, जस्टिन बीबर के डेस्पेक्टो अपना आइटम करेंगी। उर्वशी रौतेला का करियर फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं से याद नहीं किया जाता। लेकिन, उन्होंने पिछले साल, हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में सारा ज़माना हसीनों का दीवाना से धमाल मचा दिया था। उमंग में उर्वशी इस गीत पर भी परफॉर्म करेंगी। सूत्र बताते हैं कि रौतेला को इस गीत के अलावा स्वाग से करेंगे स्वागत, क्रेजी किया रे, उर्वशी उर्वशी, आदि गीतों पर भी डांस कराती नज़र आयेंगी। बताते हैं कि कार्यक्रम में अपने डांस को बेहतर से बेहतर ढंग से पेश करने के लिए उर्वशी रात दिन एक किये हुए हैं। इन गीतों पर डांस के लिए, उर्वशी रौतेला ने न केवल अपने स्टेप्स में सुधार के सुझाव दिए हैं, बल्कि इन गीतों पर नृत्य की १० भिन्न विधाओं पर नृत्य किया है। उर्वशी रौतेला को उनके प्रशंसक दर्शक फिल्म हेट स्टोरी ४ में देख सकेंगे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार और केंद्रीय है। हालाँकि, फिल्म में एक दूसरी अभिनेत्री इहना ढिल्लों भी हैं। यह फ़िल्म ९ मार्च को रिलीज़ होगी। 

सेट ओ​रिजिनल्स का पहला प्रोडक्शन 'पृथ्वी वल्लभ'- जानने के लिए क्लिक कीजिये