Monday 15 January 2018

कमाई के मामले में दीपिका से पीछे शाहरुख़ और आमिर

कमाई के मामले में, ३१ साल की दीपिका पादुकोण ने, फोर्टी प्लस के खान अभिनेताओं, शाहरुख़ और आमिर को पीछे छोड़ दिया था। दीपिका का यह कारनामा बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया था।  साल था २०१३। इस साल दीपिका पादुकोण की रेस २, यह जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला राम-लीला रिलीज़ हुई थी। दीपिका की इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ऊपर का आंकड़ा छुआ था। चेन्नई एक्सप्रेस तो २०० करोड़ के पार पहुंची थी, २०१३ की सबसे बड़ी हिट फिल्म। रेस २ ने १००.४५ करोड़, यह जवानी है दीवानी ने १८८.५७ करोड़, चेन्नई एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ और गोलियों की रासलीला राम-लीला ने ११६.३३ करोड़ का कारोबार किया था। इसका मतलब यह हुआ कि दीपिका पादुकोण की २०१३ में रिलीज़ चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ६३२.४८ करोड़ का कारोबार किया। इस साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म धूम ३ ने २८४.२७ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने २२७.१३ करोड़ का कारोबार किया था। सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। होती तो भी इतना भारी कारोबार नहीं कर पाती। अजय देवगन की फ्लॉप हिम्मतवाला और सत्याग्रह ने कुल १११.१९ करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार की तीन फिल्मों स्पेशल २६, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और बॉस का संयुक्त कारोबार १८१.९५ करोड़ था। इसीलिए तो दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। जिस फिल्म में आ जाये, वह सरताज। 

तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments: