Monday 12 March 2018

क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !


शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है।  बनिता संधू के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा

फरवरी के आखरी हफ्ते की तरह ही, 1 मार्च से 8 मार्च के हफ्ते में भी फिर एक बार महानायक अमिताभ बच्चन स्कोर ट्रेंड इंडिया की चार्ट के अनुसार अग्रणी स्थान पर बने हुए हैं। जहाँ बिग बी बॉलीवुड एक्टर्स की फेहरिस्त में नंबर वन हैं। वहीं अनुष्का शर्मा बॉलीवुड नायिकाओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय हैं। हालांकि, इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले  बिग बी ने 1 मार्च से 8 मार्च के हफ्ते में 77.48 पर चार अंकों की गिरावट दर्ज की हैं। वहीं 22 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पांचवे स्थान पर रहीं, बहुमुखी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 1 मार्च से 8 मार्च के सप्ताह में 71.90 अंक के साथ नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी हैं। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म परी और आनेवाली फिल्म सुईधागा का उनका लुक रिवील होने की वजह से पिछले हफ्ते अनुष्का शर्मा स्कोर ट्रेंड चार्ट पर सबसे अग्रणी स्थतान पर रहीं। अमेरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये यह आंकड़े प्रमाणित हैं और डेटा पर काफी संशोधन किया गया हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।" "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" बिग बी के बाद सुपरस्टार सलमान खान दूसरे नंबर पर स्कोर ट्रेंड के चार्ट पर हैं। 57.04 अंक के साथ लोकप्रियता के दुसरे पायदान पर रहें, सलमान अपनी प्रभु देवा द्वारा निर्देशित होनेवाली फिल्म दबंग, बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने की वजह से और अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करने की वजह से चर्चा में रहें। सलमान खान के कंटेम्पररी शाहरूख खान चौथे स्थान पर और आमिर खान छठवे स्थान पर हैं।युवाओं के हार्टथ्रोब, वरुण धवन स्कोर ट्रेन्ड्स के चार्ट पर उनकी फिल्म सुई धागा की वजह से इस सप्ताह पांचवे स्थान पर हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट्स पर अभिनेत्री की श्रेणी में कंगना रानावत ने पिछले हफ्ते अपने आगे रहें 61 अभिनेत्रीयो को पिछे छोडकर चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं। उनकी आगामी फिल्म मेन्टल है क्या के फस्ट लुक की वजह से और फिल्म मणिकर्णिक के बारे मे रही खबरों की वजह से वह इतने आगे बढी हैं। सेक्स सिंबॉल सनी लिओनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरीये अपने घर आयें जुडवा बच्चों की खुशखबर शेअर करने की वजह से वह पिछले हफ्ते चर्चा में रहीं। और स्कोर इंडिया के चार्ट्स पर पांचवे स्थान पर पहूँची हैं।

ज़हीर खान की टी -२० टीम सोबो सुपरसोनिक्स लॉन्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ज़हीर खान की टी -२० टीम सोबो सुपरसोनिक्स लॉन्च

मुंबईकरों और  मुंबई के लिए टी-२० मुंबई में, टीम सोबो सुपरसोनिक्स का लॉन्च टीम के खिलाड़ी जहीर खान और क्रिकेटर आइकन अभिषेक नायर, क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमित दानी ने किया।
खेल के क्षेत्र में टी -20 मुम्बई एक नई क्रिकेट लीग होगी, जिसमें मुंबई के विभिन्न इलाकों से भाग लेने वाली टीमें शिरकत करेंगी। इसके ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर है। इस मौके पर टीम के मालिक पल्लवी नायर और दीपक चौहान, गुरमीत सिंह - फिडो (प्रायोजक), अमित दानी - मुख्य कोच, अभिषेक नायर - टीम के कप्तान और जहीर खान - मुख्य सलाहकार भी उपस्थित थे।  इस तेजी से बढ़ने वाले जीवन में हर कोई जल्दी चाहता है और खेल जीतना चाहता है। इसीलिए हर कोई टी 20 प्रारूप का समर्थन करता है।  इसी लिए इस प्रारूप को मुंबई लाया गया  है । लीग केवल शहर के क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन ही नहीं करेगा बल्कि युवाओं को महान मंच भी प्रदान करेगा। मुंबई के क्रिकेटरों ने मुम्बई के सभी युवा खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे लाने का काम किया है। यह युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा और मुख्य स्तर पर क्रिकेटरों की पहचान, विकास और बढ़ावा देने में मदद करेगा। मुंबई जैसे शहर में ट्वेंटी -20 की तरह एक टूर्नामेंट आवश्यक है, क्रिकेट के खेल में मुंबई का अलग तरह का एक समृद्ध इतिहास है। जहीर खान कहते हैं, "यह बहुत अच्छी  पहल  है क्योंकि युवाओं से भविष्य का संबंध है, हमारे पास एक बहुत ही सक्षम लीडर अभिषेक नायर और अमित दानी को एक महत्वपूर्ण स्तम्भ के रूप में काम करते देखा गया है, मैं इस मौके पे सोबो सुपरसोनिक्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे इस का एक हिस्सा बनाने का शानदार मौका है और इस टूर्नामेंट को हासिल करने के लिए टीम को प्रेरित करने के लिए मैं जो भी भूमिका निभा सकता हूं पूरी मेहनत करूँगा। मैं टी -20 मुंबई टीम के सभी को शुभकामना देना चाहूंगा ,ताकि वे खेल का आनंद ले सकें और क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।"

अपने  अभिनय के बल पर कोई एक्ट्रेस क्यों नहीं बन  सकती स्टार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अपने अभिनय के बल पर कोई एक्ट्रेस क्यों नहीं बन सकती स्टार ?

पिछले साल रिलीज़ तमिल फिल्म तारामणि की सफलता के बाद भी, फिल्म में नायिका अल्थिया जॉनसन की भूमिका करने वाली अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया को सशक्त भूमिका वाली फिल्म का इंतज़ार है। आत्मनिर्भर सिंगल मदर की भूमिका करने वाली एंड्रिया की इस फिल्म को धीमी शुरुआत के बाद अच्छी सफलता मिली थी। ज़ाहिर है कि एंड्रिया को कुछ ऎसी ही भूमिकाओं की तलाश है, जिनमे उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल हो।  हालाँकि, इस समय एंड्रिया कमल हासन के साथ हिंदी और तमिल में बनाई जा रही फिल्म विश्वरूपम/विश्वरूप और धनुष के साथ वाडा चेन्नई कर रही है। लेकिन, इन फिल्मों में वह बात नहीं, जो तारामणि में थी। वह कहती हैं, “जब तारामणि में मेरी भूमिका और अभिनय को सबने पसंद किया और सराहा है तो मैं अभी तक कोई अभिनय प्रधान फिल्म क्यों नहीं साइन कर सकी हूँ? वह यह भी पूछती हैं, “किसी दीपिका पादुकोण को दीपिका पादुकोण बनने के लिए शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर की फिल्म की ज़रुरत क्यों पड़नी चाहिए ? किसी नयनतारा को नयनतारा बनने के लिए विजय, अजित, सूर्या और रजनीकांत की फिल्म क्यों चाहिए ? मैं एंड्रिया, सशक्त भूमिका करके क्यों नहीं एंड्रिया बन सकती ? किसी अभिनेत्री की क्षमता का पैमाना सह-अभिनेता क्यों होना चाहिए ?” एंड्रिया ने सवाल मौजूं उछाला है। ऐसे ही सवाल किसी दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा के जेहन में भी होंगे। क्या बॉलीवुड और कॉलीवूड के फिल्म निर्माता, दर्शक और लेखक इस सवाल का जवाब देंगे ?  

क्या फिल्म के  ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फिल्म के ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ?

क्या अगला, लोकसभा आम चुनाव २०१९, फिल्म/फिल्मों के बल पर लड़ा जायेगा ? पहली नज़र में ऐसा ही लगता है। वर्तमान प्रधान मंत्री पर फिल्म बनाये जाने की खबरे आ चुकी है। एक साल पहले, पहली बार खबर आई थी कि यूपीए शासन के पहले कार्यकाल में, प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । यह किताब, अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण काफी विवादित हुई थी । इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर करने वाले थे । उस समय, अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर इसकी सूचना दी थी । इस फिल्म का निर्माण, बोहरा ब्रदर्स कर रहे हैं । फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म के साथ, हंसल मेहता का नाम भी जुड़ा हुआ है । द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को इसी साल जाड़ों में रिलीज़ होना है । लेकिन, लम्बे समय तक फिल्म के बारे में को जानकारी नहीं आ पाई थी । आज हंसल मेहता ने ट्वीट कर फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट के बारे में सूचना दी है । इस सूचना के अनुसार, संजय बारू की किताब पर इस फिल्म में संजय बारू की भूमिका अभिनेता अक्षय खन्ना करेंगे । उनका संजय बारू लुक भी मीडिया में जारी हुआ है । इस फिल्म में, राहुल गाँधी की भूमिका यूनाइटेड किंगडम के एक्टर अर्जुन माथुर कर रहे हैं । फिल्म में सोनिया गाँधी की भूमिका में सुजाने बर्नेट को हिंदी दर्शक कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के कारण पहचानते हैं । फिल्म के दूसरे विवरण शीघ्र ही सामने आयेंगे । इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख २१ दिसम्बर २०१८ पहले ही तय की जा चुकी है । लेकिंन, इस समय, बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के कैलेंडर में, २१ दिसम्बर को दो फ़िल्में शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो और सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ तय है । क्या इन दो फिल्मों के सामने, सदा मौन रहे पूर्व प्रधानमन्त्री पर फिल्म जोरशोर के साथ रिलीज़ हो पायेगी ?

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 11 March 2018

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा

शनिवार को, फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया का चंदेरी शूट पूरा हुआ। इस शिड्यूल में फिल्म के नायक-नायिका वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल की समाप्ति से पहले, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चंदेरी के एक घर की छत पर बैठ कर सूर्यास्त और सूर्योदय देखते हुए अपने चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किये।  एक ही घर की छत से, सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का सुनहरा मौक़ा बॉलीवुड की ज़्यादातर हस्तियों को कहाँ मिलता है। मुंबई में तो छत के नाम पर दूसरे फ्लैट का फर्श ही मिलता है।  अनुष्का शर्मा ने लिखा, "चंदेरी में, सूर्योदय और सूर्यास्त देख रही हूँ।  मेरे जीवन का सबसे अभिलाषित अवसर ।  अब मैं इस अवसर को मिस करूंगी, क्योंकि आज चंदेरी शूट पूरा हुआ ।“ इस प्रकार से वरुण धवन ने भी सोशल अकाउंट पर चंदेरी की यादें साझा की । वरुण स्थानीय लोगों में घुलमिल गए थे । उन्होंने चंदेरी के अपने प्रशंसकों के बीच अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “चंदेरी शूट ख़त्म । इस सुंदर जगह के इन लोगों के साथ शूटिंग का दौर बहुत अच्छा बीता । पुलिस और सरकार को हमारे रुकने और शूट को स्मूथ बनाने के लिए धन्यवाद। अब फिर मिलूंगा अक्टूबर की ट्रेलर लॉन्चिंग पर ।“ चंदेरी में शूटिंग शिड्यूल पूरा करने के बाद सुई धागा की पूरी टीम भोपाल को रवाना हो गई । इस फिल्म का निर्माण, मनीष शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स ने किया है । फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है शरत कटारिया ने । शरत ने, यशराज फिल्म्स के लिए दम लगा के हैषा को भी लिखा और निर्देशित किया था । इस फिल्म में वरुण धवन ने एक दर्जी की भूमिका की है । यह फिल्म प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया नारे पर आत्मनिर्भरता की थीम पर है । फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होनी है । 
  

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़

स्टार प्लस के शो इक्यावन में एक के बाद एक चल रहे अप्रत्याशित और दिलचस्प मोड़, इस शो को टीआरपी चार्ट के शीर्ष पर सफलतापूर्वक खड़ा करने में सफल रहे हैं। सुशील और सत्य के रिश्ते में दरार पैदा करने में लीला की सफलता के बाद, कहानी अब एक ओर मोड़ लेने जा रही है, जहां सुशील उन सभी समस्याओं का बदला लेने के लिए तैयार है जिसका उसे सामना करना पड़ा था। दर्शकों के लिए शो क्या ला रहा हैं, इस बारे में बात करते हुए प्राची तेहलान, जो सुशील के चरित्र को निभा रही हैं ने कहा, "शो अब देखना और भी दिलचस्प होगा। लीला बहुत चतुराई से अपना खेल खेल रही है, पर अब सुशील भी इसका जवाब वापस देने के लिए तैयार है, सुशील की शैली में।" 
कहानी अभी तक दिखा रही है कि सुशील एक चिप की तलाश में है जो लीला के वास्तविक रूप  दिखाएगी। वह अंततः अपनी खोज में सफल हो जाती है, लेकिन लीला अपने आप को एक बिल्ली की तरह हरकते कर हर किसी का ध्यान हटाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। वह सुशील को काटती है, उसको परेशान करती है और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। 
अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा। क्या सुशील चिप के माध्यम से लीला की गलत कामों का पर्दाफाश कर पाएगी? या फिर वह एक बार फिर लीला की योजनाओं का शिकार बन जाएगी?
इन सब सवालों के जबाब के लिए हमे ये शो देखना होगा।


महिला दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स कौंसिल - क्लिक करें