पिछले साल
रिलीज़ तमिल फिल्म तारामणि की सफलता के बाद भी, फिल्म में नायिका अल्थिया जॉनसन की
भूमिका करने वाली अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया को सशक्त भूमिका वाली फिल्म का
इंतज़ार है। आत्मनिर्भर सिंगल मदर की भूमिका करने वाली एंड्रिया की
इस फिल्म को धीमी शुरुआत के बाद अच्छी सफलता मिली थी। ज़ाहिर है कि एंड्रिया को कुछ
ऎसी ही भूमिकाओं की तलाश है, जिनमे उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल हो। हालाँकि, इस समय
एंड्रिया कमल हासन के साथ हिंदी और तमिल में बनाई जा रही फिल्म विश्वरूपम/विश्वरूप
और धनुष के साथ वाडा चेन्नई कर रही है। लेकिन, इन फिल्मों में वह बात नहीं, जो तारामणि में थी। वह कहती हैं, “जब तारामणि में मेरी भूमिका और अभिनय को सबने पसंद
किया और सराहा है तो मैं अभी तक कोई अभिनय प्रधान फिल्म क्यों नहीं साइन कर सकी हूँ?
वह यह भी पूछती हैं, “किसी दीपिका पादुकोण को दीपिका पादुकोण बनने के लिए शाहरुख़ खान
और रणबीर कपूर की फिल्म की ज़रुरत क्यों पड़नी चाहिए ? किसी नयनतारा को नयनतारा बनने के
लिए विजय, अजित, सूर्या और रजनीकांत की फिल्म क्यों चाहिए ? मैं एंड्रिया, सशक्त
भूमिका करके क्यों नहीं एंड्रिया बन सकती ? किसी अभिनेत्री की क्षमता का पैमाना सह-अभिनेता क्यों होना चाहिए ?” एंड्रिया ने सवाल मौजूं उछाला है। ऐसे ही सवाल किसी
दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा के जेहन में भी होंगे। क्या बॉलीवुड और कॉलीवूड के फिल्म निर्माता, दर्शक और लेखक इस सवाल का जवाब देंगे ?
क्या फिल्म के ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या फिल्म के ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment