Monday 12 March 2018

क्या फिल्म के ज़रिये लड़ा जायेगा २०१९ का आम चुनाव ?

क्या अगला, लोकसभा आम चुनाव २०१९, फिल्म/फिल्मों के बल पर लड़ा जायेगा ? पहली नज़र में ऐसा ही लगता है। वर्तमान प्रधान मंत्री पर फिल्म बनाये जाने की खबरे आ चुकी है। एक साल पहले, पहली बार खबर आई थी कि यूपीए शासन के पहले कार्यकाल में, प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । यह किताब, अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण काफी विवादित हुई थी । इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर करने वाले थे । उस समय, अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर इसकी सूचना दी थी । इस फिल्म का निर्माण, बोहरा ब्रदर्स कर रहे हैं । फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म के साथ, हंसल मेहता का नाम भी जुड़ा हुआ है । द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को इसी साल जाड़ों में रिलीज़ होना है । लेकिन, लम्बे समय तक फिल्म के बारे में को जानकारी नहीं आ पाई थी । आज हंसल मेहता ने ट्वीट कर फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट के बारे में सूचना दी है । इस सूचना के अनुसार, संजय बारू की किताब पर इस फिल्म में संजय बारू की भूमिका अभिनेता अक्षय खन्ना करेंगे । उनका संजय बारू लुक भी मीडिया में जारी हुआ है । इस फिल्म में, राहुल गाँधी की भूमिका यूनाइटेड किंगडम के एक्टर अर्जुन माथुर कर रहे हैं । फिल्म में सोनिया गाँधी की भूमिका में सुजाने बर्नेट को हिंदी दर्शक कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के कारण पहचानते हैं । फिल्म के दूसरे विवरण शीघ्र ही सामने आयेंगे । इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख २१ दिसम्बर २०१८ पहले ही तय की जा चुकी है । लेकिंन, इस समय, बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के कैलेंडर में, २१ दिसम्बर को दो फ़िल्में शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो और सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ तय है । क्या इन दो फिल्मों के सामने, सदा मौन रहे पूर्व प्रधानमन्त्री पर फिल्म जोरशोर के साथ रिलीज़ हो पायेगी ?

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: