Sunday, 11 March 2018

सुई धागा का चंदेरी शूट पूरा

शनिवार को, फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया का चंदेरी शूट पूरा हुआ। इस शिड्यूल में फिल्म के नायक-नायिका वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने हिस्सा लिया। इस शिड्यूल की समाप्ति से पहले, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चंदेरी के एक घर की छत पर बैठ कर सूर्यास्त और सूर्योदय देखते हुए अपने चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किये।  एक ही घर की छत से, सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का सुनहरा मौक़ा बॉलीवुड की ज़्यादातर हस्तियों को कहाँ मिलता है। मुंबई में तो छत के नाम पर दूसरे फ्लैट का फर्श ही मिलता है।  अनुष्का शर्मा ने लिखा, "चंदेरी में, सूर्योदय और सूर्यास्त देख रही हूँ।  मेरे जीवन का सबसे अभिलाषित अवसर ।  अब मैं इस अवसर को मिस करूंगी, क्योंकि आज चंदेरी शूट पूरा हुआ ।“ इस प्रकार से वरुण धवन ने भी सोशल अकाउंट पर चंदेरी की यादें साझा की । वरुण स्थानीय लोगों में घुलमिल गए थे । उन्होंने चंदेरी के अपने प्रशंसकों के बीच अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “चंदेरी शूट ख़त्म । इस सुंदर जगह के इन लोगों के साथ शूटिंग का दौर बहुत अच्छा बीता । पुलिस और सरकार को हमारे रुकने और शूट को स्मूथ बनाने के लिए धन्यवाद। अब फिर मिलूंगा अक्टूबर की ट्रेलर लॉन्चिंग पर ।“ चंदेरी में शूटिंग शिड्यूल पूरा करने के बाद सुई धागा की पूरी टीम भोपाल को रवाना हो गई । इस फिल्म का निर्माण, मनीष शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स ने किया है । फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है शरत कटारिया ने । शरत ने, यशराज फिल्म्स के लिए दम लगा के हैषा को भी लिखा और निर्देशित किया था । इस फिल्म में वरुण धवन ने एक दर्जी की भूमिका की है । यह फिल्म प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया नारे पर आत्मनिर्भरता की थीम पर है । फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होनी है । 
  

स्टार प्लस के शो इक्यावन में रोचक मोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: