Friday 28 December 2018

एबीसीडी यानि अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी का मोशन पोस्टर

सुपरस्टार रजनी की तमिल फिल्म पेट्टा का ट्रेलर

फिल्म फ्रॉड सैयां का ट्रेलर

Sherrin Varghese sings a birthday treat for Salman Khan fans


Sherrin Varghese, the Indian pop maestro, who is also a member of India's first boy band - A Band Of Boys, has sang a new song on the occasion of Bollywood actor Salman Khan’s b’day to show his fan love penned by Prashant Ingole.

In Sherrin’s words, it’s his fan tribute to Bollywood’s BHAI and to everyone’s HERO! He also stated that, “A few days ago renowned lyricist Prashant Ingole of #Malhari fame came to my studio in Pune to just hang, courtesy Indiavocal celebrity Prajakta Albuquerque. A few hours later his music producer Harland Braver came over with a track & I finished dubbing a song called #BollywoodRomeo for Salman Khan, just in time for his birthday. Instant satiation this group, I must say!”


This musical number is believed to be as a birthday treat to Salman Khan’s fans around the  world. As ecstatic Sherrin sounds in his statement, Salman’s fans will feel the same after listening to this song.



पंकज त्रिपाठी बनेंगे आयरन मैन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पंकज त्रिपाठी बनेंगे आयरन मैन !


बहुमुखी अभिनेता और हर लिहाज से 'मैन ऑफ 2018' पंकज त्रिपाठी अपनी हर फिल्म में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में जारी डिजिटल सीरीज मिर्जापुर में कलीन भैया के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उन्होंने आलोचकों और दर्शकों की समान रूप से प्रशंसा जीती। सभी तरह के सिनेमा चाहे वह एक बॉलीवुड कमर्शियल हो, या इंडी शैली सिनेमा, एक वेब श्रृंखला हो या कोई लघु फिल्म, पंकज का नाम उल्लेखनीय रहता है। पावरहाउस कलाकार पंकज त्रिपाठी अब अपनी अगली शॉर्ट फिल्म में एक साधारण आयरन मैन अर्थात लॉन्डरी वाले का रोल करने वाले हैं।



हाल ही में, पंकज कोलकाता में लाली नामक एक लघु फिल्म शूट करने गये थे, जिसे अभिरूप बसु द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसमें पंकज लॉन्डरी आयरन मैन की भूमिका निभाएंगे और इस असामान्य 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म में कैमरे पर एकमात्र चरित्र दिखाई देगा। पंकज के मुताबिक, लाली एक बहुत ही असामान्य फिल्म है, जिसका नायक अपनी सांसारिक दिनचर्या में फंसा हुआ एक अकेला व्यक्ति है जब तक कि वह उस महिला के संपर्क में नहीं आता जो वास्तव में एक लाल रंग की ड्रेस है।  'अंग्रेज़ी में कहते हैं' में दिखाई देने वाले एकवली खन्ना फिल्म के एकमात्र दूसरे अभिनेता हैं और वो भी क्लाइमेक्स में दिखाई देते हैं। इसके अलावा, कोलकाता में शूटिंग करने का भी उनका यह पहला मौका है, हालांकि कोलकाता उनकी पत्नी मृदुला का होमटाउन है। तो पंकज को एकल अभिनेता वाली फिल्म में प्रदर्शन करते देखना काफी दिलचस्प होगा।


इस वैलेंटाइन सीज़न रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी' - क्लिक करें 

वैलेंटाइन २०१८ को रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी'


जाने-माने फिल्मकार निर्माता संजय जाधव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म लकीकी रिलीज की तारीख की घोषणा की। बी लाइव प्रोडक्शंस प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेटीं फोर सेवन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'लकी' 7 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहीं हैं।


'एम एस धोनी' और 'फ्लाइंग जाट' जैसी फिल्मों से जुडे फिल्म निर्माता सूरज सिंग इस फिल्म लकी से मराठी फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रहें हैं। पिछले 17 सालों से बॉलीवुड फिल्मों से जुडे सुरज सिंग अपनी पहली मराठी फिल्म के बारे में बताते हैं, “बी लाइव प्रोडक्शन के जरीये मराठी फिल्म का निर्माण करने की हमारी लंबे समय से इच्छा थी। मराठी सिनेमा में फिल्मकार संजय जाधव का नाम अग्रणी फिल्ममेकर्स में लिया जाता हैं। उनके साथ यह फिल्म लेकर आते हुए हमें बेहद खुशी हो रही हैं। साथ ही, हमें पूरी उम्मीद हैं, की, 7 फरवरी को रिलीज होनेवाली हमारी यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आयेंगीं।



संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म 7 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


हिंदी फिल्मों में नए चेहरे - क्लिक करें 

हिंदी फिल्मों में नए चेहरे



हमेशा की तरहइस साल भी नए चेहरों की आवाजाही लगी रही। यह नवोदित एक्टर टीवी से भी थे और स्टार परिवार से भी।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क सेशाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया।

सैफ अली खान की अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान की पहली दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा इस साल रिलीज़ हुई।

ग़दर एक प्रेमकथा के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने बतौर नायक ईशा चौहान के साथ  फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में कदम रखा।

सलमान खान केबहनोई आयुष शर्मा का फिल्म डेब्यू नवोदित एक्ट्रेस वरिना हुसैन के साथ फिल्म लवयात्री से हुआ।

पूर्व फिल्म अभिनेता स्वर्गीय विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म बाज़ार से डेब्यू हुआ।

बांगला फिल्मों की एक्ट्रेस ऋतभरी चक्रवर्ती का हिंदी फिल्म डेब्यू अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म पारी से हुआ।

इरोटिक फिल्म हेट स्टोरी ४ से डेब्यू करने वाली ईहाना ढिल्लों पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फिल्म राजा अबरोडिया की लीड एक्टर रोबिन सोही और वैष्णवी पटवर्धन की यह पहली फिल्म है। 

इनके अलावाफिल्म अक्टूबर से बनिता संधूबियॉन्ड द क्लाउड्स से मालविका पटवर्धनकारवां से दुलकर सलमानसत्यमेव जयते से आयशा शर्माहैप्पी फिर भाग जाएगी से जस्सी गिललैला मजनू से अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरीलव सोनिया से मृणाल ठाकुरमित्रों से टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरापटाखा से राधिका मदानजलेबी से दिगांगना सूर्यवंशी और वरुण मित्रा और काशी- इन सर्च ऑफ़ गंगा से ऐश्वर्या देवन का फिल्म डेब्यू हुआ।



बॉलीवुड की फ्लॉप फ़िल्में - क्लिक करें