Friday 14 June 2019

Kriti Kharbanda के साथ Amitabh Bachchan और Emran Hashmi के CHEHARE !


राज़ : रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अब तक असफल हिंदी फ़िल्में ही दी हैं। लेकिन, वह दक्षिण का स्थापित चेहरा हैं।

इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।

फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।

फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।

खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।

Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

Ayushman Khurana के बाल गिरेंगे, Yami Gautam बनेगी मॉडल


अभी, यमी गौतम (Yami Gautam) की विक्की कौशल Vicky Kaushal) के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) सिनेमाघरों से उतरी नहीं है, यमी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका वाली एक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है । इस फिल्म का टाइटल बाला (Bala) है ।

फिल्म Bala एक ऐसे नौजवान (Ayushman Khurana) की है, जो बाल गिरने के समस्या से परेशान है । वह तेज़ी से गंजा होता जा रहा है । उसे लगता है कि वह अब बदसूरत लगाने लगेगा ।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) ने एक साथ, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी ।

फिल्म बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) लखनऊ की सुपर मॉडल अवतार में नज़र आयेंगी, जो अपने लुक को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है ।

कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) के चरित्र खुद के असुंदर होने की असुरक्षा से भयभीत हैं । यह एक आम समस्या कहीं जा सकती है ।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक (Amar Kaushik) करेंगे । अमर कौशिक ने दिनेश विजन (Dinesh Vijan) के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री (Stree) का निर्देशन किया था । बाला इस साल २२ नवम्बर को रिलीज़ होगी ।

बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) और आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अलावा भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), जावेद जाफ़री (Javed Jafferi) और सीमा पाहवा (Seema Pahwa) की महत्वपूर्ण भूमिका है ।    

Ayush Sharma ने पहली सेना की वर्दी


पिछले साल, लवयात्री (LoveYatri) की असफलता के तुरंत बाद ही यह खबर आ गई थी कि लवयात्री में रोमांटिक भूमिका करने वाले, आयुष शर्मा (Ayush Sharma) अब खालिस एक्शन अवतार में नज़र आयेंगे।

हालाँकि, इस फिल्म का निर्माण सुनील जैन और आदित्य जोशी कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) का पूरा आशीर्वाद रहेगा। आयुष शर्मा (Ayush Sharma) , सलमान खान के बहनोई जो हैं। करण ललित बुटानी (Karan Lalit Butani) के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म का टाइटल क्वाथा (Kwatha) होगा। क्वाथा मणिपुर के एक गाँव का नाम है, जिसकी। सरहद म्यामार से जुड़ी हुई है।

चूंकि, इस फिल्म में आयुष शर्मा (Ayush Sharma) एक सैनिक की भूमिका में हैं, इससे ऐसा लगता है कि फिल्म म्यामार की सीमा के अन्दर घुस कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर होगी।

फिल्म में आयुष की भूमिका एक मेजर की होगी। इस फिल्म में आयुष बिलकुल अलग नज़र आयेंगे। उन्होंने खुद को सैनिक के रूप में ढालने में कई महीनों से मेहनत की है। इस फिल्म का भावुक पहलू यह है कि इस सैनिक का जीवन और सोचने का नजरिया, कुछ घटनाओं के बाद कैसे बदल जाता है।

अपनी सैनिक की भूमिका को लेकर आयुष शर्मा (Ayush Sharma) कहते हैं, “सैन्य अधिकारी की भूमिका मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।"

क्वाथ की शूटिंग इस साल सितम्बर से शुरू होगी तथा फिल्म २०२० में किसी समय रिलीज़ होगी। 

नवोदय टाइम्स १४ जून २०१९





PM Narendra Modi की सफलता का जश्न